पहलगाम में मारे गए 26 निर्दोष लोगों का बदला भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च करके लिया. 7 मई को भारत ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में 9 आतंकवादी ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया.
इस कार्रवाई में आतंकी मसूद अजहर के परिवार का भी सफाया कर दिया गया. हालांकि, पाकिस्तान हमलों से जुड़ी सही जानकारी जनता को बताने से कतरा रहा था, लेकिन उसके अपने ही नागरिक ने सब कुछ उजागर कर दिया.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक पाकिस्तानी नागरिक कहता है कि भारत ने कल हम पर 24 मिसाइलें दागीं. चौंकाने वाली बात यह है कि सभी 24 मिसाइलों ने अपने लक्ष्य को भेदा. भारत ने जो लक्ष्य निर्धारित किया था, उसे हासिल किया.
पाकिस्तानी रक्षा प्रणाली एक भी मिसाइल को रोकने में विफल रही. भारत ने हमें हमारे घर में घुसकर मारा.
वीडियो में नागरिक आगे कहता है कि हम सुनते हैं कि ईरान ने इजरायल पर 200-300 मिसाइलें दागीं, लेकिन मुश्किल से कोई एक मिसाइल भी इजरायल को भेद पाती है. इजरायल उन्हें हवा में ही नष्ट कर देता है, जबकि यहां हालत यह है कि हम 24 मिसाइलों को भी नहीं रोक पाए. सभी 24 मिसाइलें हमारे सिर के ऊपर आकर गिरीं.
ऑपरेशन सिंदूर में लश्कर आतंकी हाफिज सईद का ठिकाना भी तबाह हो गया, इस तरह भारत के दुश्मन का टेरर कैंप मिट्टी में मिल गया.
एक आम पाकिस्तानी नागरिक को भी सच्चाई पता है… वहां के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री को भी अपने ही नागरिकों से सच बोलना सीखना चाहिए. एक आम पाकिस्तानी ने सीधे और स्पष्ट शब्दों में सच्चाई स्वीकार कर ली है, लेकिन सरकार अभी भी दुनिया को झूठ के जाल में उलझाने की कोशिश कर रही है.
उस नागरिक ने अन्य पाकिस्तानियों को फटकार लगाते हुए कहा, कुछ लोग कहेंगे कि मैं भारत की प्रशंसा कर रहा हूं, लेकिन जो सच है, वह सच है. हमारे ऊपर मिसाइलें गिरी हैं. पूरी दुनिया ने देखा है. आप तो शुक्र मनाएं कि भारत ने हमारी फौजी जगहों पर हमला नहीं किया. अगर उन्होंने एयर बेस या किसी छावनी पर हमला किया होता तो बात ही खत्म हो गई होती और कुछ भी नहीं बचता.
पाकिस्तान के आम नागरिक को भी सच पता है…
— Ankit Kumar Avasthi (@kaankit) May 8, 2025
वहां के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री को भी अपने ही नागरिकों से सच बोलना सीखना चाहिए.
आम पाकिस्तानी ने सीधे, साफ लफ्जों में सच कबूल कर लिया है, लेकिन हुकूमत अब भी दुनिया को झूठ के जाल में उलझाने की कोशिश कर रही है. pic.twitter.com/I4llLW2B8L
रोहित शर्मा का वन-डे से संन्यास: कोच ने बताया 2027 का ‘प्लान’!
ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल: क्या अब लाहौर पर चढ़ाई होगी?
ऑपरेशन सिंदूर: रिलायंस ने ट्रेडमार्क आवेदन वापस लिया, स्पष्टीकरण जारी
भारत का पलटवार: पाकिस्तान में 12 जगहों पर ड्रोन से हमला, सेना का दावा
महिला पत्रकार ने पाकिस्तानी रक्षा मंत्री को सुनाई खरी-खोटी, झूठे दावे पर सरेआम हुई बेइज्जती!
क्या चीन के लड़ाकू विमानों से पाकिस्तान ने भारत पर किया हमला? चीनी विदेश मंत्री ने छिपाया सच!
PSL मैच से पहले रावलपिंडी स्टेडियम में धमाका, ड्रोन अटैक से खलबली!
ऑपरेशन सिंदूर: भारत में 27 एयरपोर्ट बंद, कई राज्यों में स्कूलों में छुट्टी का ऐलान
ऑपरेशन सिंदूर: भारत का करारा जवाब, पाकिस्तान में हड़कंप
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी संसद में मचा हाहाकार, सांसद रो पड़े!