ब्रिटिश संसद में ऑपरेशन सिंदूर की गूंज सुनाई दी, जहां पाकिस्तानी आतंकवाद को लेकर तीखी बहस हुई। ब्रिटिश सांसद प्रीति पटेल ने हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और भारत के आतंकवाद से लड़ने के अधिकार का पुरजोर समर्थन किया।
प्रीति पटेल ने ब्रिटिश सरकार से पाकिस्तान में पनप रहे आतंकी समूहों के खिलाफ कठोर रुख अपनाने की मांग की। उन्होंने कहा कि ये समूह न केवल भारत के लिए, बल्कि पश्चिमी देशों के लिए भी खतरा हैं।
सांसद पटेल ने जोर देकर कहा कि भारत को अपनी रक्षा के लिए उचित और आनुपातिक कदम उठाने का अधिकार है, ताकि वह उन आतंकवादी ढांचों को नष्ट कर सके जो उसकी शांति और सुरक्षा के लिए खतरा हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि यह हमला सिर्फ भारत पर नहीं, बल्कि वैश्विक लोकतांत्रिक मूल्यों पर भी हमला है। उन्होंने सरकार से स्पष्टीकरण मांगा कि क्या लश्कर-ए-तैयबा की तरफ से किए गए इस हमले के पीछे पाकिस्तानी आतंकवादियों का ही हाथ है और क्या सरकार इसे स्वीकार करती है।
प्रीति पटेल ने पाकिस्तान की तरफ इशारा करते हुए कहा कि यह वही देश है जहां ओसामा बिन लादेन छिपा था, और यह कोई संयोग नहीं है कि आतंकवादी नेटवर्क वहां फल-फूल रहे हैं । उन्होंने लश्कर-ए-तैयबा और हमास के बीच कथित संबंधों को लेकर भी सवाल उठाए और पूछा कि क्या ब्रिटिश सरकार को इनके बीच किसी प्रकार के सहयोग की जानकारी है।
पटेल ने सरकार से सवाल किया कि क्या हमारी खुफिया एजेंसियां भारत के साथ संपर्क में हैं और क्या वे हमले की जांच में सहयोग कर रही हैं। उन्होंने मांग की कि ब्रिटेन भारत को सीधा और सक्रिय समर्थन दे, ताकि आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूती मिल सके।
Operation Sindoor In UK Parliament: : ब्रिटेन की संसद में गूंजा ऑपरेशन सिंदूर, पाकिस्तान के खिलाफ आया बड़ा मैसेज
— Lallu Ram (@lalluram_news) May 8, 2025
ब्रिटिश सांसद प्रीति पटेल ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की और भारत को आतंकवाद से लड़ने के अधिकार का समर्थन किया. उन्होंने पाकिस्तान में पल रहे आतंकी समूहों को लेकर… pic.twitter.com/09EdEo3Cm1
पाकिस्तान के 5 बड़े शहरों पर ड्रोन हमला, मची अफरा-तफरी
ऑपरेशन सिंदूर: भारत का करारा जवाब, 100 से ज्यादा आतंकी ढेर; पाकिस्तान ने दागी मिसाइल, भारत ने हवा में किया नाकाम
क्या चीन के लड़ाकू विमानों से पाकिस्तान ने भारत पर किया हमला? चीनी विदेश मंत्री ने छिपाया सच!
DC vs PBKS: दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव, इस खिलाड़ी का पत्ता कटना तय!
छोटे से ड्रोन ने मचाई पाकिस्तान में तबाही, खूबियां सुनकर पड़ोसी देश छोड़ भागेंगे!
फवाद खान का ऑपरेशन सिंदूर को शर्मनाक कहना, रुपाली गांगुली का पलटवार - तुम्हारा हमारी फिल्मों में काम करना शर्मनाक!
ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार का बड़ा बयान: पिक्चर अभी बाकी है!
रोहित शर्मा के संन्यास के बाद कौन बनेगा कप्तान? शुभमन गिल का नाम सबसे आगे!
आतंकी मसूद अजहर की चीख-पुकार, ऑपरेशन सिंदूर पर संजय सिंह का बड़ा बयान
9 मई तक 27 एयरपोर्ट बंद: क्या आपकी उड़ान भी रद्द हो गई?