पहलगाम में हुए आतंकी हमले के लगभग दो हफ्ते बाद भारत ने पाकिस्तान और पीओके के अंदर आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। इस कार्रवाई में आतंकी सरगना हाफिज सईद और मसूद अजहर के अड्डों को भी निशाना बनाया गया।
इस ऑपरेशन के बाद पहलगाम पीड़ितों की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। पीड़ितों ने सरकार के इस कदम का खुलकर स्वागत किया है।
प्रशांत कुमार सत्पथी की पत्नी प्रियदर्शनी आचार्य ने सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना करते हुए कहा कि सरकार ने बहुत ही अच्छा काम किया है। एएनआई से बातचीत करते हुए उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने जो कदम उठाए हैं, मैं उसके लिए उनका धन्यवाद करती हूं।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पहलगाम में आतंकी हमला मंगलवार को हुआ था और ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत भी मंगलवार को ही हुई। उन्होंने सरकार से गुजारिश की कि आतंक के साम्राज्य को पूरी तरह से खत्म करने के लिए ऐसे कदम उठाए जाएं कि गलत काम करने वाला हर शख्स कई बार सोचने पर मजबूर हो जाए।
प्रियदर्शनी आचार्य ने कहा कि सरकार बहुत अच्छे कदम ले रही है। उन्होंने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरह आतंकवादियों ने धर्म पूछ-पूछ कर मारा था, उसी तरह हम भी धर्म बता-बता कर मारेंगे और घर में घुसकर मारेंगे।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सरकार ने जो किया है, वह बहुत ही सराहनीय काम है। हालांकि, उनके पति वापस नहीं आ सकते, लेकिन वह चाहती हैं कि किसी और की मांग से सिंदूर न जाए। उन्होंने उम्मीद जताई कि जो भी मंगलवार को शुरू हुआ है, वह सब कुछ मंगलमय होगा।
प्रियदर्शनी आचार्य ने यह भी कहा कि वह नहीं चाहतीं कि किसी और की मांग सूनी हो और इस तरह की स्थिति कभी न आए। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सभी वादे निभाए हैं।
उन्होंने राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा दी गई मदद के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री खुद उनके घर आए थे और श्मशान तक चलकर गए। उन्होंने कहा कि उनके पति का बलिदान कभी व्यर्थ नहीं जाएगा।
प्रियदर्शनी आचार्य ने आगे बताया कि मोदी सरकार और राज्य सरकार ने उन्हें वित्तीय मदद दी है और उनके बच्चे की पढ़ाई के लिए भी वादा किया है। उनकी नौकरी के बारे में भी विचार किया जा रहा है। उन्होंने सभी को धन्यवाद दिया, खासकर अपने सांसद और स्थानीय विधायक को, जिनके समर्थन की उन्होंने सराहना की।
#WATCH | Balasore, Odisha | Priyadarshani Achariya, Wife of Prashant Kumar Satpathy, who was killed in the Pahalgam terror attack, says, I thank the government for the steps they have taken...Hum ghar mein ghus kar hi maarenge. pic.twitter.com/QgG8uNJQVb
— ANI (@ANI) May 7, 2025
युद्ध के साये में देश: रात में ब्लैकआउट, दिन में मॉक ड्रिल!
पाकिस्तानी गोलाबारी में लांस नायक दिनेश कुमार शहीद, संघर्ष विराम का उल्लंघन जारी
अमृतसर और जालंधर में ब्लैक आउट: क्या यह ऑपरेशन सिंदूर का नतीजा है?
भारत-पाकिस्तान से बात कर स्पेन ने जारी किया बयान, संयम बरतें दोनों देश
21000 करोड़ का हार: मेट गाला में दिलजीत को फ्रेंच कंपनी ने दिया धोखा!
ऑपरेशन सिंदूर: एक चुटकी सिंदूर की कीमत समझ गया पाकिस्तान!
ऑपरेशन सिंदूर: मुस्लिम नेता की तस्वीर ने जीता दिल, लिखा भारत के लिए बड़ा संदेश
रोहित शर्मा के संन्यास पर गौतम गंभीर का भावुक पोस्ट, फैन्स हुए भावुक
पाकिस्तानी मंत्री का आतंकी शिविर से इनकार, ब्रिटिश एंकर ने खोली पोल
सबूत कहां है? पाकिस्तान की खुली पोल, रक्षा मंत्री भी बेबस