पाकिस्तान के खिलाफ भारत के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर दुनिया भर में हलचल है। ज्यादातर देश भारत-पाकिस्तान से तनाव कम करने की अपील कर रहे हैं।
इजरायल ने खुलकर भारत के इस ऐक्शन का समर्थन किया है। इजरायल ने यहां तक कहा है कि उसे ऑपरेशन सिंदूर पर बहुत गर्व है और इसने उनका दिल छू लिया है।
भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए।
इन हमलों में आतंकवादी समूहों लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ भी शामिल थे।
पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के दो सप्ताह बाद ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की ओर से यह सैन्य कार्रवाई की गई। पहलगाम हमले में 26 नागरिक मारे गए थे। आतंकियों ने महिलाओं को छोड़कर उनके पतियों को उनकी आंखों के सामने गोली मारी थी।
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर मध्य-पश्चिम भारत में इजरायल के कॉन्सुल जनरल कोबी शोषानी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने इस ऑपरेशन को आत्मरक्षा का एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए भारत के इस कदम की सराहना की और कहा कि उन्हें इस पर गर्व है।
कोबी शोषानी ने कहा, यह भारत की ओर से दुनिया को एक स्पष्ट संदेश है। इसके अलावा, आपके मित्र इजरायल की ओर से भी आतंकवादियों को यही संदेश भेजना जरूरी है। यह आत्मरक्षा की कार्रवाई थी, और मुझे इस ऑपरेशन पर बहुत गर्व है।
उन्होंने ऑपरेशन के नाम सिंदूर की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि यह नाम अनौपचारिक रूप से या आधिकारिक तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रखा गया। शोषानी ने कहा, यह नाम मेरे दिल को छू गया।
उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि भारत को अपनी रक्षा करने का अधिकार है। मुझे लगता है कि यह अंतरराष्ट्रीय संबंधों में एक बुनियादी सिद्धांत है। कश्मीर में दो हफ्ते पहले जो हुआ वह अस्वीकार्य था... मैं भारत सरकार को कोई सलाह नहीं देना चाहता। मुझे लगता है कि आपके पास एक शानदार प्रधानमंत्री हैं। वह दुनिया में किसी और से बेहतर अंतरराष्ट्रीय और आंतरिक राजनीति को जानते हैं, और मुझे लगता है कि उन्हें मेरी सलाह की जरूरत नहीं है। मेरा मानना है कि आप सही काम कर रहे हैं...
इसके अलावा, उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, कितना प्रेरणादायक नाम है, सिंदूर ।
#WATCH | Mumbai | #OperationSindoor | Consul General of Israel to Midwest India, Mumbai, Kobbi Shoshani says, ...It s a clear message from India to the rest of the world. Also, from your friend Israel, it is essential to send a message to the terrorist. That was an act of… pic.twitter.com/AsqWr0lVUX
— ANI (@ANI) May 7, 2025
जरूरत पड़ी तो लड़ने को तैयार हूं : ऑपरेशन सिंदूर के बाद तेज प्रताप का जोश
शादी के दिन भयंकर तूफान! टेंट को पकड़े थे 25 लोग, फिर आसमान में ही देखते रह गए सब
तिब्बत में भूकंप से तबाही: 95 की मौत, 130 घायल
चीख-चिल्लाते रहे दुकानदार, नहीं रुका बुलडोजर: रौंद डाली लाखों की सब्जी, महिलाएं बोलीं- हम गरीब लोग, कहां जाएंगे!
CSK का IPL 2025 में धमाका: 12 बार की नाकामी के बाद 13वीं बार में किया कमाल!
आतंकियों के जनाजे में पाकिस्तानी सरकार और सेना की सलामी!
रोहित शर्मा के संन्यास के बाद कौन बनेगा ओपनर? ये नाम हैं सबसे आगे!
रोहित शर्मा के संन्यास के बाद कौन बनेगा कप्तान? शुभमन गिल का नाम सबसे आगे!
ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान की परमाणु युद्ध की धमकी, पीएम शरीफ का झूठ बेनकाब
रक्षा मंत्री का बड़ा ऐलान: ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी!