भारत का करारा जवाब: पाकिस्तान के झूठे प्रोपेगेंडा का पर्दाफाश
News Image

पाकिस्तान के मीडिया द्वारा सोशल मीडिया पर एक झूठा दावा फैलाया गया कि उसने भारत के भीतर 15 जगहों को तबाह कर दिया है। इस दावे में भारतीय सेना के ब्रिगेड मुख्यालय और लड़ाकू विमानों को भी निशाना बनाने की बात कही गई थी।

इस झूठे दावे का पर्दाफाश तब हुआ जब इसे फैक्ट चेक किया गया। वास्तविकता यह थी कि भारत ने पाकिस्तान पर जवाबी हमला करते हुए मिसाइल स्ट्राइक की थी, जिसमें 9 आतंकी ठिकानों को उड़ा दिया गया। इस ऑपरेशन को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया था।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और पाकिस्तानी मीडिया भारत के खिलाफ बेबुनियाद दावे कर रही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक झूठा दावा वायरल हो रहा है जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तान ने भारत के भीतर 15 जगहों पर हमला कर जवाब दिया है।

कुछ पोस्ट में यह भी जानकारी दी गई है कि पाकिस्तान वायुसेना द्वारा श्रीनगर एयरबेस पर हमला किया गया, जिसमें भारतीय सेना के ब्रिगेड मुख्यालय और लड़ाकू विमानों को नष्ट कर दिया गया है।

ये पोस्ट अधिकतर ऐसे अकाउंट्स से किए गए हैं, जो एक्स पर ब्लू टिक लिए हैं और जिनके हजारों-लाखों फॉलोवर्स हैं। ये सभी अकाउंट्स पहले पाकिस्तान के मीडिया विंग (ISPR) से जुड़े रह चुके हैं।

खुद पाकिस्तान की मीडिया बिरादरी भी इस झूठ को फैलाने में जुट गई, बिना किसी वास्तविक सबूत के।

इन सभी पोस्ट में पाकिस्तान की जीत के भ्रामक दावे किए गए और फर्जी वीडियो भी शेयर किए गए, जो काफी पुराने और दूसरी जगहों के हैं। इनका मकसद पाकिस्तान की जनता को जीत के भ्रम में रखना और फौजी नेतृत्व पर उंगली न उठने देना है।

प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) ने इन फर्जी पोस्ट्स को लेकर फैक्ट चेक किया और बताया कि सोशल मीडिया पर किए जा रहे फर्जी दावे पूरी तरह से बेबुनियाद और गलत हैं।

PIB ने यह भी कहा कि ऐसी भ्रामक खबरों से बचें और बिना जाँच से कोई भी जानकारी साझा न करें। सटीक जानकारी के लिए केवल भारत सरकार के अधिकारिक सूत्रों पर ही विश्वास करें।

असलियत यह है कि भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब दिया। भारतीय सेनाओं ने बुधवार तड़के ऑपरेशन सिन्दूर चला कर पाकिस्तान में 9 जगह आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया और उन्हें तबाह कर दिया।

भारत ने 5 जगह पाकिस्तान अधिकृत जम्मू कश्मीर और 4 जगह पाकिस्तान के भीतर हमले किए हैं, जिनमें कोटली, मुजफ्फराबाद, बहावलपुर, मुरीदके, भिंबर, गुलपुर, सियालकोट, बाग और चक अम्मू इलाके शामिल हैं। इन हमलों के लिए सेना और वायुसेना ने मिसाइलें दागी हैं।

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

वह आदमी जो नेहरू था, अब मुट्ठीभर राख...

Story 1

राजस्थान महिला कांग्रेस की नई टीम: 9 उपाध्यक्ष, 3 महासचिव और 16 जिलाध्यक्ष नियुक्त

Story 1

इंग्लैंड दौरे से पहले अपने ही शतकवीरों की पोल खोल रहे दिग्गज!

Story 1

डरावनी एनाबेल गुड़िया हुई अचानक गायब! शहर में दहशत का माहौल

Story 1

IPL 2025: मांकड़ अपील पर दिग्वेश राठी का अपमान करने पर ऋषभ पंत पर आर अश्विन का गुस्सा

Story 1

नन्हे फायर फाइटर ने बचाई बहन की जान, वायरल हुआ बहादुरी का वीडियो

Story 1

पॉक्सो केस बंद होते ही बृजभूषण का रोड शो, विनेश फोगाट ने कसा तंज

Story 1

बलूचिस्तान में सेना के काफिले पर पत्थरों की बौछार, आक्रोश का वीडियो वायरल

Story 1

IPL 2025: शतक के बाद पंत का मैदान पर फ्रंट फ्लिप, दर्शक और खिलाड़ी दंग!

Story 1

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, बीसीसीआई ने किया नए कोच का ऐलान