भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। मंगलवार रात भारत ने पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की।
भारत ने पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इस कार्रवाई को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया है।
गायक अदनान सामी ने भी ऑपरेशन सिंदूर की सराहना करते हुए कई पोस्ट साझा किए हैं, जो वायरल हो रहे हैं।
अदनान सामी ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की थी।
अदनान सामी सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं और हर मुद्दे पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटते।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद अदनान सामी ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने सिंदूर से तंदूर तक का पोस्टर भी शेयर किया।
अदनान सामी ने एक और पोस्टर साझा किया, जिस पर लिखा था - सिंदूर से तंदूर तक।
उन्होंने दो तस्वीरें भी साझा कीं, जिनमें न्यूज एंकर के सिर पर बंदूक तानी हुई है और लिखा है - पाकिस्तानी टीवी न्यूज एंकर इस समय। ऑल इज वेल।
हालांकि, कुछ लोग अदनान सामी को उनकी पोस्ट के लिए ट्रोल भी कर रहे हैं।
अदनान सामी 2001 में पाकिस्तानी पासपोर्ट के साथ भारत आए थे। 15 साल तक देश में रहने के बाद, 2016 में उन्हें भारतीय नागरिकता मिली।
2013 में अदनान का पाकिस्तानी पासपोर्ट समाप्त हो गया था, जिसके बाद उन्हें भारतीय नागरिकता मिलने की प्रक्रिया शुरू हुई थी।
अदनान ने हाल ही में एक किस्सा सुनाया था जिसमें कुछ पाकिस्तानी नागरिकों ने नागरिकता बदलने पर उनका साथ दिया था। उन्होंने बताया था कि कई पाकिस्तानी नागरिक भी वहां की आर्मी से परेशान हैं और अपने देश की नागरिकता बदलना चाहते हैं।
🙌#OperationSindoor pic.twitter.com/qzXPM5lAMT
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) May 7, 2025
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी खुली पोल: जैश कमांडर के जनाज़े में ISI और पाकिस्तानी सेना की खुली भागीदारी
10 मिनट में 4 मिसाइलें: भारत ने पाकिस्तान में आतंक के गढ़ों को किया जमींदोज, तबाही का मंजर
कमर कस लें! बदलने वाला है देश का मौसम, रहें सावधान!
ऑपरेशन सिंदूर के बाद लाहौर दहला - धमाकों से कांपा पाकिस्तान!
ऑपरेशन सिंदूर: भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का समर्थन, पाकिस्तानी कलाकारों की निंदा
ट्रंप की शांति अपील: भारत-पाकिस्तान तनाव पर मध्यस्थता के लिए तैयार!
सिंदूर से तंदूर तक: अदनान सामी का पाकिस्तान पर करारा वार!
लाहौर में धमाके: तबाही का मंजर, दहशत में पाकिस्तान
देश के लिए जान भी हाज़िर : पाकिस्तान तनाव के बीच तेज प्रताप यादव ने क्यों कहा, मैं भी पायलट हूं
राफेल मार गिराने का दावा फर्जी, पाकिस्तान पर हमले से नहीं है कोई संबंध