भारतीय सेना ने पाकिस्तान से पहलगाम में हुई 26 मौतों का बदला ले लिया है। बुधवार रात लगभग 1:30 बजे भारतीय सेना ने एयरस्ट्राइक (Pakistan Airstrike) करते हुए 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। ये ठिकाने आतंकियों को प्रशिक्षण देने में इस्तेमाल किए जाते थे।
ऑपरेशन सिंदूर के तहत चुने गए लक्ष्यों में से चार पाकिस्तान में और पांच पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित थे। नष्ट किए गए ठिकानों में लाहौर से कुछ ही दूरी पर स्थित मुरीदके भी शामिल है, जो लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का एक बड़ा अड्डा था।
मुरीदके में ड्रोन हमले के समय का मंजर भयावह था। लोग डर से कांप रहे थे। एक स्थानीय नागरिक ने उस रात का हाल बताते हुए कहा, रात करीब 12:45 बजे, पहले एक ड्रोन आया, उसके बाद तीन और ड्रोन आए और उन्होंने मस्जिदों पर हमला कर दिया... सब कुछ तबाह हो गया।
भारतीय सेना ने ड्रोन हमलों के साथ-साथ मिसाइलों का भी इस्तेमाल किया, जिसके कारण इन ठिकानों को पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया। बदले हालात में पाक रक्षा मंत्री के सुर बदले, उन्होंने कहा - भारत ने नहीं उकसाया तो तनाव खत्म करने को तैयार।
पाकिस्तान में नष्ट किए गए आतंकी ठिकाने:
भारतीय सेना के इस ऑपरेशन में अब तक 70 आतंकियों और हैंडलर्स के मारे जाने की खबर है। हालांकि, पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने मीडिया के सामने केवल 26 लोगों की मौत की पुष्टि की है, साथ ही 46 लोगों के घायल होने की बात कही है।
*#WATCH आतंकी ठिकानों के खिलाफ भारत के ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तान में मुरीदके के एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा, रात के करीब 12:45 बजे, पहले एक ड्रोन आया, उसके बाद तीन अन्य ड्रोन आए और उन्होंने मस्जिदों पर हमला कर दिया...सब कुछ तबाह हो गया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025
(सोर्स: रॉयटर्स) pic.twitter.com/mp4Z8DxiG7
ऑपरेशन सिंदूर के बाद बलूचिस्तान और अफगानिस्तान में जश्न
हरियाणा में अगले 3 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी!
रोहित शर्मा के संन्यास के बाद कौन बनेगा ओपनर? ये नाम हैं सबसे आगे!
ऑपरेशन सिंदूर 2.0: भारतीय सेना की तैयारी, पाकिस्तान में दहशत का माहौल
ऑपरेशन सिंदूर के बाद इस्लामाबाद में दहशत, घरों में दुबके लोग
रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास, क्या कप्तानी छिनने का था डर?
ऑपरेशन सिंदूर: भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का समर्थन, पाकिस्तानी कलाकारों की निंदा
पाकिस्तानी सेना की नापाक हरकतें जारी! सीमा पर तनाव बरकरार
रनों का सूखा, जाने वाली थी कप्तानी. टेस्ट को अलविदा कहने पर मजबूर हो गए रोहित शर्मा!
दिल्ली में नहीं देखा होगा ऐसा नज़ारा! मॉक ड्रिल के दौरान छाया ब्लैकआउट