पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिजनों ने ऑपरेशन सिंदूर के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया है, इसे सच्ची श्रद्धांजलि बताया है।
22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने बुधवार, 7 मई, 2025 को पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की।
इस ऑपरेशन के दौरान सेना ने जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा समेत कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। इस मिशन का नाम ऑपरेशन सिंदूर रखा गया।
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थित पहलगाम के बैसारन घाटी में 22 अप्रैल, 2025 को आतंकी हमला हुआ था। चुन-चुन कर हिंदुओं की जान ली गई।
हिंदुओं से उनके नाम, उनकी पहचान के प्रमाण पत्र मांगे गए और यहाँ तक कि उनके कपड़े उतार कर हिंदू होने की जाँच की गई। कुल 24 हिंदुओं समेत 28 लोगों की जान ले ली गई।
आतंकवादियों ने सिर्फ पुरुषों को मारा और महिलाओं से कहा, जाकर मोदी को बता देना। इनमें से कुछ महिलाओं का विवाह इस घटना से कुछ ही दिन पहले हुआ था। कई पुरुष तो हनीमून के दौरान मारे गए।
इस आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि मुँहतोड़ जवाब दिया जाएगा। इसके ठीक 15 दिन बाद 7 मई, 2025 को ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान में चल रहे 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया गया।
आतंकियों ने जिन हिंदू स्त्रियों के मांग का सिंदूर उजाड़ा था, भारतीय सेना ने उन आतंकियों का अस्तित्व ही उजाड़ दिया। इस बदले के बारे में जानकर उन महिलाओं ने भारत सरकार का आभार जताया है और अपने पतियों के लिए इस ऑपरेशन को असली श्रद्धांजलि बताया है।
इस हमले में पुणे के संतोष जगदाले को इस्लामी आतंकियों ने धर्म पूछ कर मार दिया था। उनकी पत्नी प्रगति जगदाले ने कहा कि जिन बेटियों के माँग से सिंदूर उन आतंकियों ने उजाड़ा था, उसका यह बिल्कुल सटीक बदला लिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि इस ऑपरेशन का नाम सुनते ही मेरी आँखों में आंसू आ गए, उन्होंने इसके लिए सरकार का धन्यवाद किया है।
वहीं संतोष की बेटी असावरी जगदाले ने कहा कि इस ऑपरेशन सिंदूर के बारे में उन्हें न्यूज़ चैनल के माध्यम से पता चला। असावरी ने कहा, मिशन का नाम सुनकर मैं बहुत रो रही थी। मुझे याद है कि हमले के बाद जब गृहमंत्री अमित शाह श्रीनगर आए थे तब सभी ने कहा था कि हम भारत की बहनें हैं और हमारे पतियों को छीन लिया गया।
उन्होंने आगे कहा, शायद इसी वजह से मिशन का ये नाम रखा गया होगा। जितने लोग उस हमले में वीरगति को प्राप्त हुए हैं, मुझे लगता है कि उनकी मौत का सही बदला लिया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मैं इस बात के लिए धन्यवाद करती हूँ।
इस हमले में पुणे के कौस्तुभ गणबोटे को भी मार दिया गया था। उनकी पत्नी संगीता ने कहा, पीएम मोदी ने इस मिशन का नाम सिंदूर रख कर महिलाओं का सम्मान किया है। हमले वाले दिन को याद कर मैं आज भी रोती हूँ। हम इंतजार कर रहे थे कि प्रधानमंत्री मोदी क्या एक्शन लेंगे और उन्होंने मुंहतोड़ जवाब दिया है। आतंकियों को तो जड़ से मिटा देना चाहिए।
कानपुर में रहने वाले शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या ने कहा, मेरे पति का बदला लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहुत धन्यवाद करती हूँ। पूरे परिवार को उन पर भरोसा था। उन्होंने हमारे विश्वास को जिंदा रखा है। मेरे पति को असली श्रद्धांजलि आज मिली है। वह जहाँ भी होंगे आज उन्हें सुकून मिला होगा।
कर्नाटक के मंजूनाथ को भी इस्लामी आतंकियों ने मार दिया था। वह कर्नाटक के शिवमोगा के रहने वाले थे। उनकी माँ सुमथी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर इस मिशन के लिए सबसे अच्छा नाम है। हमें आशा थी कि प्रधानमंत्री मोदी के हमारे बच्चों की मृत्यु का बेहतर जवाब देंगे और उन्होंने इसका अच्छा एक्शन लिया है।
यह हमला बहावलपुर, मुरीदके, गुलपुर, सवाई कैंप, बिलाल कैंप, कोताली कैंप, बरनाला कैंप, सरजल कैंप और महमूना कैंप पर एयर स्ट्राइक की गई है। इस हमले में 80 से अधिक पाकिस्तानी आतंकी मारे जाने की सूचना है।
भारतीय सेना ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर इस ऑपरेशन के बाद लिखा- न्याय हुआ, जय हिंद। भारत सरकार ने बताया है कि उसने किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया है।
इस मिशन से बौखलाए पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ-राजौरी में गोलीबारी की है। इससे वहाँ पर 34 लोग घायल हो गए और 6 लोगों की मौत हो गई है।
*Pune | On #OperationSindoor, Pragati Jagdale, wife of Santosh Jagdale who was killed in Pahalgam terror attack, says, It s a befitting reply after the way those terrorists erased the vermilion of our daughters...On hearing the name of this operation, I got tears in my eyes. I… pic.twitter.com/F9AcqHWANk
— ANI (@ANI) May 7, 2025
सानिया मिर्ज़ा का ऑपरेशन सिंदूर पर पहला रिएक्शन: जानिए क्या कहा
ऑपरेशन सिंदूर के बीच तेज प्रताप का बड़ा ऐलान, देश के लिए मेरी जान भी...
मध्य प्रदेश: स्कूल में प्रिंसिपल और लाइब्रेरियन के बीच हाथापाई, वीडियो वायरल होने पर दोनों निलंबित
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी खुली पोल: जैश कमांडर के जनाज़े में ISI और पाकिस्तानी सेना की खुली भागीदारी
अमृतसर और जालंधर में ब्लैक आउट: क्या यह ऑपरेशन सिंदूर का नतीजा है?
बीच सीजन में एंट्री, अब धोनी ने करवाया डेब्यू, इस खिलाड़ी की खुली किस्मत!
इजरायल ने भारत के ऑपरेशन सिंदूर का किया खुलकर समर्थन, कहा - दिल छू लिया
बौखलाई पाकिस्तानी सेना: पुंछ में गोलीबारी से 4 मासूम बच्चों की मौत
iPhone, Galaxy देखते रहे, Realme ने लॉन्च किया 10000 mAh बैटरी वाला पहला फोन!
लाहौर जाकर देख आया हूं पाकिस्तान की ताकत: वायरल हुआ पीएम मोदी का पुराना वीडियो