पहलगाम आतंकी हमले के दो सप्ताह बाद भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। इन ठिकानों में लश्कर-ए-तोएबा और जैश-ए- मोहम्मद जैसे आतंकवादी समूहों के गढ़ भी शामिल थे।
पाकिस्तान में जब लोग सोने की तैयारी कर रहे थे, तभी अचानक आसमान में आग के गोले बरसते नजर आए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि भारत की ओर से बरसाई गई आग के बाद पाकिस्तान में आधी रात को भी आसमान चमकने लगा। बम गिरते ही लोग इधर-उधर भागने लगे और चारों ओर चीख-पुकार मच गई। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इस हमले में बड़ी संख्या में आतंकवादी मारे गए हैं। भारतीय सेना ने सिर्फ आतंकी ठिकानों को ही निशाना बनाया।
रक्षा मंत्रालय ने देर रात 1.44 बजे एक बयान में कहा कि सैन्य हमले ऑपरेशन सिंदूर के तहत किए गए। बयान में यह भी कहा गया है कि भारतीय सशस्त्र बलों की कार्रवाई केंद्रित और नपी-तुली थी, और यह ध्यान रखा गया है कि यह और न बढ़े।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारतीय मिसाइल हमलों को युद्ध की कार्रवाई करार दिया है और कहा है कि उनके देश को उचित जवाब देने का पूरा अधिकार है।
भारत ने अपने बयान में कहा है कि भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में उन आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर हमला करते हुए ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों का मंसूबा बनाया गया और उन्हें निर्देशित किया गया। यह स्पष्ट किया गया कि किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया है। भारत ने लक्ष्य के चयन और क्रियान्वयन के तरीके में काफी संयम बरता है।
सूत्रों के अनुसार, सभी नौ ठिकानों पर हमले सफल रहे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की बारीकी से निगरानी की।
*Union Minister Kiren Rijiju tweets, #OperationSindoor
— ANI (@ANI) May 6, 2025
(Video Source: Kiren Rijiju/X) pic.twitter.com/kdBY2xeHqN
ऑपरेशन सिंदूर: भारत का करारा जवाब, LoC पर तनाव चरम पर
ऑपरेशन सिंदूर: औकात में रहो... , मनोज मुंतशिर ने पाकिस्तान को सुनाई खरी-खोटी
अफगानी पत्रकार ने लाइव टीवी पर पाकिस्तानी मंत्री को किया चुप, एयर स्ट्राइक के बाद हुई बोलती बंद
बीच सीजन एंट्री, धोनी ने कराई IPL में शुरूआत, इस खिलाड़ी की चमकी किस्मत!
सिंदूर बना बारूद: भारत ने लिया पहलगाम का इंतकाम, पाकिस्तान में मची तबाही!
आतंक पर सटीक प्रहार : 24 मिसाइलों ने पाकिस्तान में मचाया कोहराम
क्या सभी आतंकवादी मारे गए? ऑपरेशन सिंदूर पर राशिद अल्वी के सवाल, कांग्रेस पर भड़के लोग
25 मिनट में 9 आतंकी ठिकाने ध्वस्त! ऑपरेशन सिंदूर का खुलासा
ऑपरेशन सिंदूर: कर्नल सोफिया कुरैशी, जिन्होंने दुनिया के सामने पाकिस्तान की खोली पोल
बठिंडा में लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, 1 की मौत, 9 घायल