प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों एक्शन मोड में हैं और बैठकों का दौर जारी है। सोमवार को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में कई महत्वपूर्ण बैठकें हुईं।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पीएम मोदी से मिलने पीएमओ पहुंचे। यह मुलाकात बेहद महत्वपूर्ण बताई जा रही है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह मुलाकात नए सीबीआई प्रमुख के चुनाव को लेकर हो सकती है।
गौरतलब है कि सीबीआई निदेशक के चयन के लिए बनी कमेटी में प्रधानमंत्री, मुख्य न्यायाधीश और लोक सभा में विपक्ष के नेता शामिल होते हैं। वर्तमान सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद का कार्यकाल 25 मई 2025 को खत्म हो रहा है।
यह भी अटकलें हैं कि दोनों नेताओं के बीच पहलगाम हमले को लेकर भी बातचीत हो सकती है।
इससे पहले, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों के बीच कुछ देर बातचीत हुई, जिसके बाद गृह सचिव गोविंद मोहन पीएमओ पहुंचे। पीएमओ में लगातार बैठकों के दौर से जल्द ही कुछ बड़ा होने की अटकलें लगाई जा रही हैं।
रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने भी प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री मोदी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ भी बैठक की है। माना जा रहा है कि रक्षा सचिव ने प्रधानमंत्री को ताजा हालात और सैन्य तैयारियों की जानकारी दी।
उधर, नई दिल्ली में जापान के रक्षा मंत्री ने भारत के रक्षा मंत्री से मुलाकात की। जापानी रक्षा मंत्री ने भारत को अपना समर्थन दिया और पहलगाम हमले के मामले में भारत के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त की।
*#WATCH | Delhi: Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi arrives at Prime Minister s Office, in Delhi. pic.twitter.com/jnbsHbYcs8
— ANI (@ANI) May 5, 2025
कनाडा में भारत विरोधी शर्मनाक परेड: खालिस्तान समर्थकों ने हिंदुओं के खिलाफ उगला जहर
अब समंदर में भी पाकिस्तान की खैर नहीं! भारत ने किया MIGM माइन का सफल परीक्षण
MI के खिलाफ वापसी कर सकते हैं रबाडा, ड्रग मामले में लगा था बैन!
भारत ने किया घातक MIGM माइन का सफल परीक्षण, समुद्री सुरक्षा हुई और मजबूत
होटल में रंगे हाथों पकड़ा पति, पत्नी ने कहा - डिवोर्स दो, एलुमनी लो!
कनाडा में खालिस्तानियों का जहरीला एजेंडा: 8 लाख हिंदुओं को वापस भेजने की मांग!
उत्तर प्रदेश में आज 36 जिलों में बारिश, आंधी और बिजली का अलर्ट!
डायलिसिस पर पिता, बेटे प्रभसिमरन की बल्लेबाजी ही लाती है चेहरे पर मुस्कान
केम्प्टी फॉल में प्रलयंकारी सैलाब: वीडियो देख दहल उठेगा दिल!
आंधी, बारिश और ओले: राजस्थान में मौसम का ट्रिपल अटैक, 15 जिलों में अलर्ट!