कौशांबी, उत्तर प्रदेश के एक युवक की किस्मत रातों-रात चमक उठी. उसने एक गेमिंग ऐप पर सिर्फ 39 रुपये की बाजी लगाकर चार करोड़ रुपये जीत लिए हैं. इस जीत से उसके पूरे परिवार में खुशी का माहौल है और बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.
मंगल सरोज कौशांबी जिले के अकिल थाना क्षेत्र के घासी राम का पुरवा गांव के रहने वाले हैं. मंगल ने बताया कि उन्होंने मार्च में IPL की शुरुआत से ही एक गेमिंग ऐप पर टीम बनाना शुरू किया था. इससे पहले वह 77 बार टीम बना चुके थे, लेकिन हर बार उन्हें निराशा हाथ लगी.
29 अप्रैल को चेन्नई और पंजाब के बीच हुए आईपीएल मुकाबले में उन्होंने 39 रुपये खर्च करके टीम बनाई. अगली सुबह, जब उन्होंने परिणाम देखा, तो वह 4 करोड़ रुपये का इनाम जीत चुके थे. इस जीत के बाद से मंगल सरोज सोशल मीडिया पर छा गए हैं.
जीते गए चार करोड़ रुपये में से मंगल को दो करोड़ 80 लाख रुपये ही मिलेंगे. 30 प्रतिशत राशि टैक्स में कट जाएगी. मंगल सरोज हापुड़ की एक प्लाईवुड कंपनी में मजदूरी करते थे. उन्होंने बताया कि अब वह इन पैसों को किसी बिजनेस में निवेश करेंगे ताकि उनका भविष्य बेहतर हो सके.
मंगल ने आगे बताया कि उनका परिवार अभी तक कच्चे मकान में रहता है. इन पैसों से वे अपने परिवार के रहने के लिए एक पक्का घर बनवाएंगे.
मंगल सरोज एक साधारण परिवार से आते हैं. उनके पिता सुखलाल सरोज किसानी करके परिवार का पालन-पोषण करते हैं. उनके पास अपनी जमीन नहीं है, इसलिए वे दूसरों की जमीन बटाई पर लेकर खेती करते हैं, जिसमें फसल का आधा हिस्सा जमीन मालिक को देना होता है.
डिस्क्लेमर: इस खबर का उद्देश्य किसी गेमिंग ऐप का प्रचार करना या किसी को भी किसी तरह के ऑनलाइन गेमिंग के लिए प्रोत्साहित करना नहीं है. हम केवल इस घटना की सूचना दे रहे हैं. इससे संबंधित कोई भी निर्णय आप अपने विवेक से और सावधानी से लें.
*उत्तर प्रदेश। कौशाम्बी जनपद के मंगल सरोज ने DREAM11 में 4 करोड़ रुपये जीत लिए।
— Pankaj (@AtWorkAmarUjala) May 5, 2025
बढ़िया किस्मत है, अब मौज करें। 😀 pic.twitter.com/h0LrCwjRY4
गन्ने के रस के शौकीन हैं? ये वीडियो ज़रूर देखें!
काव्या मारन का विकेट के लिए ऐसा उत्साह, वीडियो हुआ वायरल!
बाबा महाकाल के द्वार पर भीषण आग! आसमान तक उठी लपटें
सड़क पर भैंस गाड़ी रेस: पलटा खेल, हंसी नहीं रुकेगी!
उर्विल पटेल: सबसे तेज T20 शतक लगाने वाला खिलाड़ी CSK में शामिल, कौन हैं वे?
मोदी ने जीना हराम कर दिया... पाकिस्तानी मौलाना ने भारत के पीएम पर साधा निशाना
राजस्थान में ओले गिरे, मूसलाधार बारिश से मौसम हुआ सुहावना!
बहन जी ने ट्रेन को समझा ट्रेडमिल, वायरल हुआ वीडियो!
बुर्का पहनी महिला ने हटाया पाकिस्तानी झंडे का स्टिकर, इंटरनेट पर छिड़ी बहस
दिल्ली में हॉर्न बजाने से रोकने पर थार चालक ने युवक को कुचला, दोनों पैर टूटे