धर्मशाला में खेले गए आईपीएल 2025 के रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 37 रनों से हराया। प्रभसिमरन सिंह की तूफानी बल्लेबाजी और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर पंजाब ने जीत हासिल की, लेकिन इस मैच के बाद सबसे ज्यादा चर्चा दिग्वेश राठी के नोटबुक सेलिब्रेशन की हो रही है।
दरअसल, लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज दिग्वेश राठी ने पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को आउट करने के बाद एक बार फिर वही पुराना नोटबुक सेलिब्रेशन दोहराया, जो पहले भी विवादों में रहा है। इस सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
यह उल्लेखनीय है कि दिग्वेश राठी का यह सेलिब्रेशन आईपीएल के 18वें सीजन का सबसे चर्चित विषय बन गया है। बीसीसीआई को उनका यह अंदाज बिल्कुल भी पसंद नहीं है और पहले भी कई बार इस हरकत के लिए उन पर जुर्माना लगाया जा चुका है। पहले तो उन्होंने हाथ को नोटबुक बनाकर जश्न मनाया था, जिस पर जुर्माने के बाद उन्होंने मैदान पर ही साइन करने का तरीका अपनाया था। लेकिन, पंजाब के खिलाफ मैच में उनका पुराना रूप फिर देखने को मिला।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बीसीसीआई दिग्वेश राठी के खिलाफ फिर से वैसी ही कार्रवाई करता है या नहीं। दिग्वेश ने पहली बार यह सेलिब्रेशन लखनऊ और पंजाब के बीच खेले गए पहले मुकाबले में प्रियांश आर्य का विकेट लेने के बाद किया था।
मैच की बात करें तो पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रभसिमरन सिंह की शानदार पारी की बदौलत 236 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। श्रेयस अय्यर ने 45, शशांक सिंह ने 33 और जोश इंग्लिश ने 30 रनों का योगदान दिया। लखनऊ की ओर से आकाश सिंह और दिग्वेश ने दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत खराब रही। आयुष बदोनी ने 74 रनों की शानदार पारी खेली और अब्दुल समद ने आखिरी ओवरों में 24 गेंदों में 45 रन बनाए, लेकिन वे टीम को जीत तक नहीं ले जा सके।
*Power meets Payback 👊
— IndianPremierLeague (@IPL) May 4, 2025
🎥 Shreyas Iyer dazzled with a standstill six, only to be undone by Digvesh Rathi’s delivery right after!
Updates ▶ https://t.co/YuAePC273s#TATAIPL | #PBKSvLSG pic.twitter.com/oxPiUi1vRm
बदले की आग: मंगलुरु में तनाव फैलाने वाली सुहास शेट्टी की हत्या की पूरी कहानी
पहलगाम हमले के मददगार की मौत: जांच से भागा, नाले में कूदा, राजनीति शुरू
आकाश में सफेद कपड़ा , पाकिस्तान की खुलेगी हर पोल, भारत ने बनाई नई तकनीक!
रिश्वत लेते पकड़े गए विधायक जयकृष्ण पटेल: विधायकी रहेगी या जाएगी? जानिए नियम
हर गेंद पर अटकी सांसें, रहाणे का गुस्सा और दुबे का धमाका: रोमांच की हदें पार!
हार पर भी ताली! क्या बदल गए हैं संजीव गोयनका?
कनाडा में खालिस्तानियों की शर्मनाक हरकत: मोदी और जयशंकर को जेल में दिखाया, हिंदू समुदाय को भारत भेजने की मांग!
हो गया ऐलान! रोहित शर्मा के बाद यह युवा संभालेगा भारतीय टेस्ट टीम की कमान!
बल्लेबाज की जेब से गिरा मोबाइल फोन, मैदान में मचा हड़कंप! ICC का नियम क्या कहता है?
तलाक की मेहंदी: सोशल मीडिया पर वायरल हुई अनोखी तस्वीर