पंजाब और हरियाणा के बीच भाखड़ा बांध के पानी के बंटवारे को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। इस मुद्दे पर अब तीखी बयानबाजी हो रही है।
पंजाब सरकार का स्पष्ट रुख है कि हरियाणा को अतिरिक्त पानी नहीं दिया जाएगा। इसी को लेकर पंजाब विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र सोमवार सुबह 11 बजे से शुरू होगा।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मीडिया से बात करते हुए स्पष्ट रूप से कहा, हम हरियाणा को पानी नहीं देंगे।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हरियाणा के साथ पानी बंटवारे को लेकर किसी भी विवाद से इनकार करते हुए कहा कि कोई विवाद नहीं है, केवल आंकड़ों की बात है। उन्होंने कहा कि हरियाणा को पहले ही 20% पानी देने की सहमति बनी थी और उन्होंने वह उपयोग कर लिया है। ऐसे में अब उन्हें और पानी नहीं दिया जाएगा।
सीएम मान ने स्पष्ट किया कि पंजाब अब पहले जैसा अतिरिक्त पानी नहीं छोड़ सकता। उन्होंने कहा, हरियाणा बार-बार यह कहता रहा है कि पहले उसे ज़्यादा पानी मिलता था। लेकिन अब पंजाब ने अपनी नहर प्रणाली को सुधारा है। पहले हम सिर्फ 21 प्रतिशत पानी का ही उपयोग कर पाते थे, लेकिन अब हम 60% तक पानी का सही उपयोग करने लगे हैं। यही कारण है कि हमारे पास अब फालतू पानी नहीं है जो हम दूसरों को दें।
पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं। इस विवाद को लेकर पंजाब और हरियाणा दोनों ही राज्यों में सर्वदलीय बैठकें हो चुकी हैं, जिनमें सभी दलों ने अपने-अपने राज्य के हितों की वकालत की है। बावजूद इसके, अब तक कोई हल नहीं निकल पाया है।
इसी कारण केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी अब पंजाब पहुंच चुके हैं।
माना जा रहा है कि सरकार इस सत्र में हरियाणा को अतिरिक्त पानी न देने का प्रस्ताव सदन में पेश करेगी और इसे बहुमत से पारित भी कराया जाएगा। मान सरकार का रुख इस मुद्दे पर पूरी तरह से आक्रामक नजर आ रहा है।
सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि हरियाणा को जरूरत के हिसाब से 4000 क्यूसेक पानी दिया जा रहा है, लेकिन हरियाणा की 8500 क्यूसेक पानी की मांग अनुचित है। पंजाब का कहना है कि हरियाणा इस अतिरिक्त पानी का इस्तेमाल सिंचाई के लिए करेगा, जो कि व्यावहारिक नहीं है।
इस विवाद में अब केंद्र सरकार ने भी दखल देना शुरू कर दिया है।
#WATCH | Dharamshala, HP | On water sharing dispute with Haryana, Punjab CM Bhagwant Mann says, There is no dispute regarding water. The data is in favour of Punjab. Haryana is asking for more than its share of water. The only logic they (Haryana) are giving is that earlier,… pic.twitter.com/ezwPYiqNsW
— ANI (@ANI) May 5, 2025
7 मई की शादी का कार्ड वायरल, नाम पढ़कर आप भी रह जाएंगे दंग!
₹10 की चाउमीन और मोटरसाइकिल सुधारने वाले लव जिहाद में फंसाएंगे: पंडित प्रदीप मिश्रा की चेतावनी
ज़िम्बाब्वे ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम घोषित की, केवल एक विकेटकीपर को मिला मौका!
आयुर्वेद और विज्ञान का संगम: पतंजलि की कोरोनिल किट को आयुष मंत्रालय की स्वीकृति!
पहलगाम शहीद की पत्नी को ट्रोल करने पर कांग्रेस का फूटा गुस्सा: लानत है ऐसे लोगों पर!
चीन में रोबोट हुआ बेकाबू, कर्मचारियों पर बरसाए लात-घूंसे!
शिमला की संजौली मस्जिद गिराने का कोर्ट का आदेश, अनुराग ठाकुर ने बताया गैरकानूनी
SRH को दोहरा झटका, बिना खेले खिलाड़ी बाहर, नया रिप्लेसमेंट घोषित!
पाकिस्तान पहुंचा तुर्की का युद्धपोत: कितनी है इसकी ताकत?
16 बच्चे पैदा करने के बाद मौलाना ने मोदी को कोसा, बोला - और करूंगा!