सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को आईपीएल 2025 के बीच में बड़ा झटका लगा है। टीम के खिलाड़ी स्मरण रविचंद्रन पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। SRH ने यह जानकारी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले दी है।
स्मरण रविचंद्रन को SRH ने इस सीजन में एडम जम्पा के स्थान पर टीम में शामिल किया था। दुर्भाग्यवश, रविचंद्रन को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला और अब वे बाहर हो गए हैं।
रविचंद्रन के बाहर होने के बाद, टीम ने तुरंत एक रिप्लेसमेंट की घोषणा की है। हर्ष दुबे को SRH ने बाकी बचे आईपीएल 2025 मैचों के लिए अपनी टीम में शामिल किया है।
हर्ष दुबे एक ऑलराउंडर हैं और विदर्भ के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। उन्होंने 16 टी20, 20 लिस्ट ए और 18 फर्स्ट क्लास मैचों में 127 विकेट चटकाए हैं और 941 रन बनाए हैं। दुबे को 30 लाख रुपये में SRH में शामिल किया गया है।
हर्ष दुबे बाएं हाथ के स्पिनर हैं और रणजी ट्रॉफी में रिकॉर्ड होल्डर भी हैं। इसी साल फरवरी में, वे रणजी ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। उन्होंने बिहार के आशुतोष अमन का रिकॉर्ड तोड़ा था, जिन्होंने 2018-19 सीजन में 68 विकेट लिए थे।
मौजूदा सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। टीम प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो गई है। पैट कमिंस की कप्तानी में टीम 6 अंकों के साथ नौवें पायदान पर है। टीम को 10 मैचों में सिर्फ 3 जीत मिली हैं, जबकि 7 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
अगर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपने बचे हुए तीनों मैच जीत भी जाती है, तो उसके अधिकतम 14 अंक ही होंगे, जो प्लेऑफ में सीधे जाने के लिए काफी नहीं होंगे। SRH को अन्य टीमों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा।
हैदराबाद 5 मई को अपने घर में दिल्ली कैपिटल्स का सामना करेगी। इसके बाद अगले तीन मैचों में KKR, RCB और LSG का सामना करेगी।
Wishing you the speediest recovery, Smaran. pic.twitter.com/e5oql3VAM8
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) May 5, 2025
चलती बस में नाबालिग से छेड़छाड़, विरोध करने पर बेरहमी से पीटा
दयालु बनने चला था शख्स, सामने वाले ने कर दिया खेल!
हॉर्न मत बजाओ... सुनते ही थार सवार ने गार्ड को कुचला; वीडियो वायरल
मोदी ने हमारा जीना हराम कर रखा है: पाक मौलाना का विवादित बयान
शिमला की संजौली मस्जिद गिराने का कोर्ट का आदेश, अनुराग ठाकुर ने बताया गैरकानूनी
अगर भारत ने पाकिस्तान पर हमला किया, तो हम भारतीय सेना का साथ देंगे: पाकिस्तानी उपदेशक का बड़ा बयान
जंग हुई तो इंग्लैंड भाग जाउंगा : भारत के खौफ से कांप रहे पाकिस्तानी सांसद!
असल जिंदगी का विष पुरुष: 200 सांपों के काटने पर भी नहीं हुई मौत, रगों में दौड़ता है जहर
कुलगाम में युवक की संदिग्ध मौत से हड़कंप, ड्रोन फुटेज ने खोली परतें!
लाल मस्जिद में मौलाना का सवाल - कितने लोग पाकिस्तान का साथ देंगे? नहीं उठा कोई हाथ!