उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय द्वारा लड़ाकू विमान राफेल को लेकर किए गए मजाक की कड़ी आलोचना हो रही है। पहलगाम हमले के बाद आतंकियों के खिलाफ कार्यवाही में देरी पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कुछ ऐसी हरकत की जिसके चलते वे विवादों में घिर गए हैं। भाजपा, अजय राय के बयान को लेकर कांग्रेस पर हमलावर है।
सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस नेता पर पलटवार करते हुए कहा कि वे पाकिस्तान के चैनलों में सुर्खियां बटोरने के लिए ऐसी हरकतें करते हैं। अजय राय के विवादित बयान से न सिर्फ उत्तर प्रदेश, बल्कि देश की राजनीति में भी हलचल तेज हो गई है। उनके बयान पर सियासी आरोप-प्रत्यारोप जारी हैं। भाजपा, कांग्रेस पर हमलावर है और अजय राय पर सेना का मजाक उड़ाने का आरोप लगा रही है, जिसे वह कांग्रेस की देशविरोधी मानसिकता का हिस्सा बता रही है।
निशिकांत दुबे, पहलगाम आतंकी हमले के बाद से लगातार सोशल मीडिया पर कह रहे हैं कि 56 इंच के सीने ने जो वादा किया है, वह हर हाल में पूरा किया जाएगा। ऐसे में कांग्रेस नेता अजय राय के राफेल को लेकर उठाए सवाल पर निशिकांत दुबे ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
निशिकांत दुबे ने अजय राय की उस तस्वीर को साझा किया है, जिसमें वे एक खिलौना विमान दिखा रहे हैं, जिस पर राफेल लिखा हुआ है और उस पर नींबू-मिर्च लटकी हुई है। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, पाकिस्तान के समाचार पत्र, चैनल में सुर्खियां बटोर रहे पाकिस्तानी परस्त कांग्रेस पार्टी के उत्तरप्रदेश अध्यक्ष अजय राय को देखिए, तथा कांग्रेस पार्टी के मोदी विरोध में सेना के मनोबल को तोड़ने की साजिश को समझिए।
अजय राय ने रविवार को एक खिलौना विमान दिखाया, जिस पर राफेल लिखा हुआ था और उसमें नींबू-मिर्च लटकी हुई थी। न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए अजय राय ने कहा, देश में आतंकवादी गतिविधियां बढ़ गई हैं और इससे पूरा देश परेशान है। पहलगाम आतंकी हमले में हमारे नौजवानों की जान चली गई, लेकिन यह सरकार जो बहुत बातें करती है, कहती है कि आतंकवादियों को मिट्टी में मिला देंगे। आज आप राफेल लेकर आए हैं लेकिन उसे नींबू-मिर्च बांधकर खड़ा किया हुआ है। वे आतंकवादियों और उनके समर्थकों के खिलाफ कब कार्रवाई करेंगे?
अजय राय ने आगे कहा कि ये राफेल में नींबू-मिर्ची उन्होंने नहीं बांधा है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राफेल में नींबू-मिर्ची बांधकर खड़ा कर दिया है। बड़ी-बड़ी बात करने वाली मोदी सरकार जो कहती है कि हम आतंकियों को मिटा मिला देंगे, मगर आतंकियों का सफाया कब होगा? पूरा देश जानना चाहता है कि आतंकियों को बढ़ावा देने वालों का सफाया कब होगा। राफेल में नींबू-मिर्ची बांधकर खड़ा करने का समय नहीं है, बल्कि इसका प्रयोग करने का समय है। अजय राय ने राफेल का जिस तरह से मजाक उड़ाया, उसे लेकर वे विवादों में घिर गए हैं।
पाकिस्तान के समाचार पत्र,चैनल में सुर्ख़ियाँ बटोर रहे पाकिस्तानी परस्त कांग्रेस पार्टी के उत्तरप्रदेश अध्यक्ष अजय राय को देखिए,तथा कांग्रेस पार्टी के मोदी विरोध में सेना के मनोबल को तोड़ने की साज़िश को समझिए । pic.twitter.com/0VZIdLIZNa
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) May 5, 2025
बीमार पत्नी, हैवानियत! मौलवी ने बेटी से किया दुष्कर्म, कबूला गुनाह
मध्य प्रदेश: किसानों के लिए गेहूं उपार्जन का विशेष अवसर, आज ही करें स्लॉट बुकिंग!
लाल मस्जिद के इमाम ने पाकिस्तानी सेना पर उठाए सवाल, कहा - यह इस्लाम की जंग नहीं!
ऋषभ पंत के आउट होने से संजीव गोयनका का उतरा चेहरा, सोशल मीडिया पर खिंचाई!
परीक्षा में फेल, जिंदगी में पास: 10वीं में असफल, फिर भी केक कटा, बंटी मिठाई
बल्ला हवा में, गेंद कहीं और! पंत का अजब हाल, सस्ते में लौटे, टीम पर बोझ
पंत का अजीबोगरीब विकेट: बल्ला छूटा, गेंद फील्डर के हाथ!
मोदी ने हमारा जीना हराम कर रखा है: पाक मौलाना का विवादित बयान
पहलगाम शहीद की पत्नी को ट्रोल करने पर कांग्रेस का फूटा गुस्सा: लानत है ऐसे लोगों पर!
राफेल पर नींबू-मिर्ची: अजय राय ने दी सफाई, रक्षा मंत्री की आंखें खोलना चाहता था