अमेरिका में राहुल गांधी ने भगवान राम को बताया काल्पनिक , BJP ने किया कड़ा विरोध
News Image

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है, उनके उस बयान के बाद जिसमें उन्होंने अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी में भगवान राम को काल्पनिक बताया था. बीजेपी ने इस बयान को हिंदू विरोधी मानसिकता करार दिया है.

भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो साझा करते हुए राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने लिखा, राष्ट्रद्रोही कांग्रेस अब रामद्रोही कांग्रेस. राहुल गांधी कहते हैं प्रभु राम काल्पनिक हैं. इसीलिए उन्होंने राम मंदिर का विरोध किया और प्रभु राम के अस्तित्व पर भी संदेह जताया.

ब्राउन यूनिवर्सिटी के वॉटसन इंस्टीट्यूट में एक छात्र के सवाल का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि भारत के सभी महान समाज सुधारक और विचारक कट्टरपंथी नहीं थे. उन्होंने कहा कि भाजपा की हिंदुत्व की सोच को वह हिंदू नहीं मानते.

राहुल गांधी ने कहा, हमारे सभी काल्पनिक चरित्र – जैसे भगवान राम – क्षमाशील, करुणाशील और सहिष्णु थे. भाजपा जो विचार प्रस्तुत करती है, वह हिंदू विचार नहीं है. हिंदू विचार अधिक समावेशी, सहनशील और प्रेम से भरा हुआ है. गांधीजी भी इन्हीं मूल्यों के प्रतीक थे. उन्होंने भाजपा को फ्रिंज ग्रुप बताते हुए कहा कि वे अब सत्ता में हैं, लेकिन वे भारत की बहुसंख्यक वैचारिक परंपरा का प्रतिनिधित्व नहीं करते.

भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी पर हिंदू आस्था का अपमान करने का आरोप लगाया. शहजाद पूनावाला ने कहा, कांग्रेस के लिए हिंदुओं और प्रभु राम का अपमान करना आदत बन चुका है. जिन्होंने राम के अस्तित्व को नकारते हुए कोर्ट में हलफनामा दिया, राम मंदिर का विरोध किया, हिंदू आतंक जैसी संज्ञा गढ़ी, अब वही राहुल गांधी उन्हें काल्पनिक कह रहे हैं.

भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा, यह कांग्रेस की मानसिकता है – हिंदू आस्था का मजाक उड़ाओ, रामजी पर सवाल उठाओ और चुनाव के वक्त सनातन प्रेम दिखाओ. कांग्रेस अब खुलकर हिंदू विरोधी हो चुकी है.

भाजपा प्रवक्ता सी.आर. केसवन ने भी 2007 में कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दिए गए उस हलफनामे की याद दिलाई जिसमें कहा गया था कि रामायण में वर्णित घटनाओं का कोई ऐतिहासिक प्रमाण नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सहयोगी पार्टी डीएमके ने तो यहां तक कह दिया था कि राम ने किस इंजीनियरिंग कॉलेज से पढ़ाई की और कौन सा पुल बनाया – इसका कोई ऐतिहासिक आधार नहीं है.

राहुल गांधी के बयान ने राजनीतिक गर्मी और हिंदू आस्था को लेकर नई बहस छेड़ दी है. भाजपा इसे राम विरोधी मानसिकता बता रही है, जबकि कांग्रेस की ओर से अभी तक इस पर कोई सफाई नहीं आई है.

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

CBSE रिजल्ट 2025: बोर्ड ने फर्जी नोटिस का खंडन किया, 6 मई को परिणाम नहीं

Story 1

क्या भांग खाकर सुप्रिया श्रीनेत ने पोस्ट किया था PM मोदी का सर तन से जुदा वाला पोस्टर?

Story 1

जंग हुई तो भाग जाऊंगा... भारत से डरा पाकिस्तानी सांसद, बता दिया सच!

Story 1

90 हजार फौजियों की पतलूनें... बलोच नेता ने PAK आर्मी चीफ आसिम मुनीर को दिखाया आईना

Story 1

शशांक सिंह के छक्के से थमी प्रीति जिंटा की सांसें, गेंद स्टेडियम के बाहर!

Story 1

पाकिस्तानी महिला से शादी: CRPF जवान की नौकरी गई, मुनीर अहमद ने बताया शादी का सच

Story 1

क्या CBSE 10वीं का रिजल्ट 6 मई को घोषित होगा? वायरल नोटिस की सच्चाई!

Story 1

वाशिंग मशीन में कपड़े डालने से पहले जेबें खाली करना भूला शख्स, हुआ जोरदार धमाका!

Story 1

बद्रीनाथ धाम में फिर गूंजे जयकारे, कपाट खुलते ही उमड़ा आस्था का सैलाब

Story 1

रबाडा का नशे में मौज-मस्ती करना पड़ा महंगा, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप खेलना भी खतरे में!