इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) में शनिवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ. आरसीबी ने आखिरी गेंद पर 2 रन से जीत दर्ज की.
आरसीबी के रोमारियो शेफर्ड ने इतिहास रचते हुए 14 गेंदों में अर्धशतक जड़ा.
शेफर्ड आखिरी में बल्लेबाजी के लिए आए, जब आरसीबी के 200 तक पहुंचने पर संदेह था.
उन्होंने 19वें ओवर में खलील अहमद को 33 रन मारकर खेल बदल दिया. शेफर्ड ने 14 गेंदों में 4 चौकों और 6 छक्कों से 53 रन बनाए.
आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक:
आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 214 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसमें विराट कोहली और शेफर्ड की तूफानी फिफ्टी शामिल थी.
जवाब में सीएसके 20 ओवर में 211 रन ही बना सकी.
चेन्नई की शुरुआत अच्छी रही, आयुष म्हात्रे और रसीद ने शुरुआत दिलाई. रसीद 14 रन पर आउट हुए.
सैम करन भी 5 रन बनाकर चलते बने. आयुष म्हात्रे ने 25 गेंद में फिफ्टी जड़ी. रविंद्र जडेजा ने उनका साथ दिया और शतकिय साझेदारी हुई.
जडेजा ने भी 29 गेंदों पर अर्धशतक लगाया. दोनों के बीच 114 रनों की साझेदारी हुई. 17वें ओवर में आयुष म्हात्रे 94 रन बनाकर आउट हो गए , अपनी पारी में 9 चौके और 5 छक्के लगाए.
ब्रेविस अगली ही गेंद पर आउट हो गए. धोनी बल्लेबाजी के लिए आए. आखिरी ओवर में धोनी भी 12 रन बनाकर आउट हो गए.
आखिरी ओवर में सीएसके को 15 रन चाहिए थे. शिवम दुबे ने एक नो बॉल पर छक्का भी लगाया. लेकिन आखिरी गेंद पर सीएसके को जीत के लिए 4 रन चाहिए थे.
आरसीबी ने 2 रन से मैच जीत लिया और अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई. जडेजा 45 गेंदों में 77 रनों की पारी खेलकर नाबाद रहे.
आरसीबी की शुरुआत में विराट कोहली और बेथेल ने शानदार बल्लेबाजी की और हर गेंदबाज को निशाना बनाया.
10वें ओवर में बेथेल 33 गेंद में 55 रन बनाकर आउट हुए. विराट कोहली ने 28 गेंद में अर्धशतक जड़ा. 12वें ओवर में सैम करन ने कोहली को आउट कर दिया. कोहली ने 33 गेंद में 62 रन बनाए.
16वें ओवर में देवदत्त पड्डिकल 17 रन बनाकर आउट हुए. 18वें ओवर में रजत पाटीदार भी 11 रन बनाकर आउट हो गए.
शेफर्ड ने खलील के 19वें ओवर में 33 रन बनाए और 14 गेंद में 53 रनों की तूफानी पारी खेली.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: जैकब बेथेल, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, यश दयाल.
चेन्नई सुपर किंग्स: शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम करेन, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, दीपक हुडा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), नूर अहमद, खलील अहमद, अंशुल कंबोज, मथीशा पथिराना.
Are you not entertained? 🤩
— IndianPremierLeague (@IPL) May 3, 2025
Romario Shepherd thrilled the M. Chinnaswamy Stadium with a blink and you miss knock 🫡🔥
Updates ▶ https://t.co/I4Eij3ZNlN#TATAIPL | #RCBvCSK | @RCBTweets pic.twitter.com/uPDjTUpOvY
आईपीएल 2025: 14 गेंदों में 53 रन, शेफर्ड ने खोला राज, खलील को देखकर कैसे पलटा खेल!
हानिया आमिर के भारतीय फैंस की दीवानगी: किसी ने भेजा पानी, तो किसी ने लिया VPN सब्सक्रिप्शन!
PSL में शर्मनाक हरकत: इमाद वसीम ने दर्शकों को दिखाई लात!
प्रियंका गांधी ने दिखाई इंसानियत, सड़क हादसे में घायलों की मदद के लिए रोका काफिला
इमरान खान के साथ जेल में रेप का दावा, HIV टेस्ट की रिपोर्ट सामने आने से हड़कंप!
भारत ने पाकिस्तान से सभी डाक सेवाएं रोकीं!
ससुर से हलाला, फिर गर्भावस्था: 7 साल पुराना मामला फिर चर्चा में
जंग छिड़ी तो इंग्लैंड भाग जाऊंगा, मोदी मेरे... : पाकिस्तानी सांसद का विवादास्पद बयान
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट के लिए जिम्बाब्वे टीम का एलान, सिकंदर रजा की वापसी!
हीरो बनने की कोशिश में मगरमच्छ के मुंह में डाला हाथ, आगे जो हुआ उसे देख कांप जाएंगे आप