जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC) प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने सिंधु जल समझौते को लेकर महत्वपूर्ण बयान दिया है।
फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि हिंदुस्तान गांधी का देश है। हमने पाकिस्तान को धमकी दी है कि हम पानी रोक देंगे, लेकिन हम उन्हें मारेंगे नहीं। हम उनके जैसे क्रूर नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि जब सिंधु जल संधि पर हस्ताक्षर किए गए थे, तब जम्मू-कश्मीर के लोगों को विश्वास में नहीं लिया गया था। इस संधि के कारण जम्मू-कश्मीर को सबसे बड़ा नुकसान हुआ है। उन्होंने भारत सरकार से अपील की कि वह उस पानी को जम्मू के लोगों तक पहुंचाने की योजना पर काम करे।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि जिन लोगों ने यहां अपनी जान गंवाई, मैं उस दुल्हन से कहना चाहता हूं जिसकी शादी अभी 6 दिन पहले हुई है, उस बच्चे से जिसने अपने पिता को खून से लथपथ देखा... हम भी रोए थे। हमने भी खाना नहीं खाया, नींद नहीं आई।
उन्होंने आतंकवादियों को दरिंदे बताते हुए कहा कि वे इंसानियत का कत्ल करते हैं। वे खुद को मुसलमान कहते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि वे मुसलमान नहीं हैं।
फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि हम सभी उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने आतंकवाद के कारण दुख झेला है। मैं उन्हें आश्वस्त करना चाहता हूं कि उनकी कुर्बानियां व्यर्थ नहीं जाएंगी, सबका बदला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमें अब इसे (आतंकवाद) जड़ से उखाड़ फेंकने की जरूरत है। हम इसे 35 साल से देख रहे हैं।
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में आतंकियों ने अंधाधुंध गोलियां चलाईं थीं। हमले में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। प्रतिबंधित आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े टीआरएफ ने इस हमले की जिम्मेदारी ली।
*#WATCH | J&K | ...India is the nation of Gandhi, we have threatened them (Pakistan) that we will stop the water, but we will not kill them. We are not as cruel as they are... says NC chief Farooq Abdullah on the Indus Waters Treaty
— ANI (@ANI) May 3, 2025
He says, When the Indus Waters Treaty was… pic.twitter.com/kSLymixXfl
कैलिफोर्निया में विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत, दो घरों में लगी आग
CBSE रिजल्ट 2025: बोर्ड ने फर्जी नोटिस का खंडन किया, 6 मई को परिणाम नहीं
RCB vs CSK: विराट कोहली के हाथ आई ऑरेंज कैप, चेन्नई के खिलाफ जड़ी 10वीं फिफ्टी
भारत ने हमला किया तो इंग्लैंड भाग जाऊंगा - पाक MP में भारतीय सेना का खौफ
सेल्फी का शौक पड़ा महंगा! मगरमच्छ को नकली समझ छूने गया युवक, हुआ भयानक हमला
पाकिस्तानी महिला से शादी: CRPF जवान की नौकरी गई, मुनीर अहमद ने बताया शादी का सच
तांदुला डैम पर मौत का खेल: युवक ने पतली रेलिंग पर चलाई बाइक, वीडियो वायरल
पाकिस्तान की उड़ेगी नींद! भारत ने उठाया बड़ा कदम, सेना होगी नई मिसाइल सिस्टम से लैस
IPL 2025: पंजाब किंग्स में विस्फोटक बल्लेबाज की एंट्री, क्या बनाएंगे चैंपियन?
मौत को छूकर वापस लौटा युवक, किया जानलेवा स्टंट!