इतने बैट तो विराट कोहली के पास भी नहीं! नीतीश राणा ने पकड़ी वैभव सूर्यवंशी की चतुराई
News Image

वैभव सूर्यवंशी ने 14 साल की उम्र में ही आईपीएल में शतक लगाकर इतिहास रच दिया है. इसके बाद से ही वो लगातार चर्चा में बने हुए हैं.

सूर्यवंशी अपनी टीम के सीनियर खिलाड़ी नीतीश राणा से बैट मांगते हुए दिखे. राणा के पूछने पर वो अपने बैट की संख्या छुपाने की कोशिश करते हैं, ताकि किसी तरह उन्हें एक बैट मिल जाए.

राणा उनकी चतुराई पकड़ लेते हैं. जैसे ही उन्हें सूर्यवंशी के पास मौजूद बल्लों की संख्या का पता चलता है, वो कहते हैं इतने बैट तो विराट कोहली के पास भी नहीं होंगे.

बैट लेन-देन के दौरान दोनों के बीच हुई इस मजेदार बातचीत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

राणा और सूर्यवंशी की मजेदार बातचीत राजस्थान रॉयल्स के सोशल मीडिया पर साझा की गई.

एक वीडियो में राणा कहते हैं, मैं 5 बैट देता हूं तुझे. अगर उसका काउंट 14 से ऊपर गया न...

सूर्यवंशी जवाब में कहते हैं, मुझे एक ही चाहिए.

राणा मजाक में कहते हैं, मेरा बैट है, मेरी मर्जी, मैं क्यों दूं?

राणा 4 बैट देने के लिए तैयार होते हैं, लेकिन वैभव सिर्फ 1 बैट की मांग पर अड़े रहते हैं. इससे नीतीश अंदाजा लगाते हैं कि वैभव के पास 10-12 बैट हैं, लेकिन वैभव इससे इनकार करते हैं.

फिर वो खुलासा करते हैं कि उनके पास 8 बैट हैं और कहते हैं मेरी उम्र से ज्यादा बैट्स हुए तो मैं अपना बैट जिसको आप बोलोगे उसको दे दूंगा.

नीतीश फिर मुस्कुराते हुए कहते हैं, तेरे पास 10 बैट हैं? 10 बैट तो बहुत होते हैं, इतने तो विराट भैया के पास भी नहीं होते!

इस पर वैभव ने कहा, आपके किट बैग में तो 15 हैं.

वैभव की लगातार जिद पर नीतीश राणा बैट देने के लिए तैयार हो जाते हैं और कहते हैं कि रोमी सर से बोल, तेलेगांव में मेरा एक बैट टूटा था. थोड़ा सा कट लगा है, वो लेले.

ये सुनते ही वैभव खुश हो जाते हैं और कहते हैं, एक बैट मिल गया थैंक यू.

दोनों के बीच बैट को लेकर चल रही बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वैभव ने नीतीश राणा से बैट मांगी थी. लेकिन उनके पास पहले से ही बहुत सारे बल्ले होने की वजह से नितीश ने कुछ शर्त रख दी थी. अंत में उनकी जिद के सामने राणा को झुकना पड़ा.

वैभव सूर्यवंशी IPL में शानदार शुरुआत कर चुके हैं. वो 4 मैचों में 37 की औसत और 209 की स्ट्राइक रेट से 151 रन बना चुके हैं.

इसमें उनकी तूफानी सेंचुरी भी शामिल है, जिसे उन्होंने महज 35 गेंदों पर ठोका था. ये आईपीएल इतिहास में किसी भारतीय की ओर से सबसे तेज शतक है.

यह क्रिस गेल के 2013 में बनाए गए 30 गेंदों के शतक के बाद दूसरे स्थान पर है. इसके अलावा सूर्यवंशी T20 क्रिकेट में सेंचुरी लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गए हैं. उन्होंने ये कारनामा सिर्फ 14 साल और 32 दिन की उम्र में किया है.

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

कर्नाटक के मंत्री ज़मीर अहमद खान का विवादित बयान: आत्मघाती हमलावर बनकर पाकिस्तान उड़ाऊंगा

Story 1

वास्तव में मुझे चौंका दिया... सचिन-डिविलियर्स नहीं, इस खिलाड़ी ने विराट पर डाला सबसे बड़ा प्रभाव

Story 1

सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाकर फंसे चन्नी, भाजपा ने लगाया पाकिस्तान से ऑक्सीजन देने का आरोप

Story 1

कानपुर में चौराहे पर हाई वोल्टेज ड्रामा: मां ने प्रेमी संग बेटी को पकड़ा, चप्पलों से की पिटाई!

Story 1

भजन गाती महिला से लिपटा बंदर, राम धुन पर झूमने लगा!

Story 1

ISI फैला रहा था भारतीय सेना के अधिकारियों को लेकर झूठ, खुल गई पूरी पोल

Story 1

रामायण की गुणवत्ता देख दंग रह गया: मुख्यमंत्री फडणवीस ने की रणबीर-साई की फिल्म की तारीफ

Story 1

हम पाकिस्तानियों को मारेंगे नहीं, क्योंकि... : सिंधु जल संधि पर फारूक अब्दुल्ला की मोदी सरकार से अपील

Story 1

तालिबान ने पाकिस्तान को किया चित, 50 सैनिकों को वर्दी उतारने पर किया मजबूर!

Story 1

राशिद खान का अविश्वसनीय कैच: दांतों तले उंगली दबा लेंगे आप!