जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले के बाद मुजफ्फरनगर में हिंदूवादी संगठनों की रैली में किसान नेता राकेश टिकैत के साथ हुई अभद्रता ने राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है. उनकी पगड़ी उछाले जाने की घटना से किसान समुदाय में आक्रोश है.
भारतीय किसान यूनियन (BKU) के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने शनिवार को मुजफ्फरनगर के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में आपातकालीन महापंचायत बुलाई है. नरेश टिकैत ने कहा कि दोषियों की पहचान की जाएगी और किसी को भी इतिहास पर दाग लगाने नहीं दिया जाएगा.
पूरा मामला यह है कि राकेश टिकैत मुजफ्फरनगर में प्रदर्शन में शामिल हुए थे, लेकिन कुछ लोगों ने उनकी मौजूदगी का विरोध किया और उन्हें संबोधित करने से रोका. जब टिकैत वहां से जा रहे थे, तो हाथापाई हुई और उनकी पगड़ी जमीन पर गिर गई.
पुलिस अधीक्षक (नगर) सत्यनारायण प्रजापत ने सफाई देते हुए कहा कि टिकैत पर डंडों से हमला नहीं हुआ. उन्होंने पुष्टि की कि रैली में कुछ लोगों ने विरोध किया और धक्का-मुक्की में उनकी पगड़ी गिर गई.
राकेश टिकैत ने इस घटना को किसान आंदोलन को दबाने की साजिश बताते हुए इसकी निंदा की है. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ कुछ लड़कों को भेजा गया था और उनमें से कुछ नशे में थे. टिकैत ने आतंकवाद के विरोध में ट्रैक्टर मार्च निकालने की भी घोषणा की है.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि बीजेपी ने हर किसान की पगड़ी उछाली है. उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने जीवन भर किसानों के मान-सम्मान की लड़ाई लड़ी, और यह हमला उन प्रयासों पर भी हुआ है. उन्होंने लिखा कि इससे गाजीपुर बॉर्डर से गाजीपुर तक उत्तर प्रदेश का हर किसान आंदोलित है.
*भाजपा ने किसी एक किसान नेता की ही नहीं बल्कि हर एक किसान की पगड़ी उछाली है। परम आदरणीय चौधरी चरण सिंह जी ने जीवन भर किसानों के मान-सम्मान की जो लड़ाई लड़ी, ये हमला उनकी उन ऐतिहासिक कोशिशों पर भी हुआ है। इससे ग़ाज़ीपुर बार्डर से ग़ाज़ीपुर तक उप्र का हर किसान आंदोलित है। कोई और भले… pic.twitter.com/0rNDHzm5Hf
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 2, 2025
सेल्फी का शौक पड़ा महंगा! मगरमच्छ को नकली समझ छूने गया युवक, हुआ भयानक हमला
क्या मोदी मेरी खाला का बेटा है? पाकिस्तानी नेता का बेतुका बयान, जंग से डरकर इंग्लैंड भागने की बात!
क्या गौरव गोगोई के बच्चे भारतीय नहीं? मुख्यमंत्री सरमा ने कुर्सी छोड़ने की दी चुनौती!
मुझे बम दो, मैं पाकिस्तान जाकर सबको उड़ा दूंगा : कौन हैं ज़मीर अहमद खान?
निर्मल कपूर का आज अंतिम संस्कार, कपूर परिवार शोक में डूबा
योगी सरकार पर अखिलेश का हमला: क्या मुसलमानों को बनाया जा रहा है निशाना?
पाकिस्तानी जेल में इमरान खान से बलात्कार? सोशल मीडिया पर सनसनी
बाहर CWC, अंदर PWC: सबूत मांगकर कांग्रेस फिर विवादों में, BJP ने कहा - पाकिस्तान का मनोबल बढ़ाती है
तड़पता घोड़ा, बेरहम मालिक: प्यास और गर्मी में थप्पड़ बरसाता वीडियो वायरल
पहलगाम के बाद पाकिस्तान में छाया डर: क्या है भारत की रणनीति?