कांग्रेस सांसद और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाकर विवादों में घिर गए हैं। भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है।
विवाद बढ़ता देख चन्नी ने अपनी बात से पलटने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर तरह से सरकार के साथ खड़ी है।
चन्नी ने कहा कि सरकार चाहे उनके पानी बंद करे, उनके बंदे बुलाए, उनके बंदे भेजे, या उनकी हवा बंद करे, कांग्रेस हर एक्शन में सरकार के साथ है।
उन्होंने सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की और कहा कि मारे गए परिवारों को इंसाफ मिलना चाहिए। यह हमारी मांग है और सरकार से यही अपेक्षा है।
चन्नी ने सफाई देते हुए कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक की आज कोई बात ही नहीं है। कोई सबूत नहीं मांगा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस संवेदनशील मुद्दे को घुमाने की कोशिश न की जाए। बात उन सैलानियों की है, जिन्हें धर्म पूछकर मारा गया। देश को इंसाफ चाहिए और सरकार को इन परिवारों को इंसाफ देना चाहिए। कांग्रेस हर तरह से सरकार के साथ है।
गौरतलब है कि, कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद चरणजीत सिंह चन्नी ने पाकिस्तान पर हुई भारत की सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए थे।
उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान पर कोई बम नहीं गिरा। क्या अगर हमारे देश में बम गिरेगा तो हमें पता नहीं चलेगा? कुछ नहीं हुआ, कोई बम नहीं गिरा, पाकिस्तान पर कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हुई।
इससे पहले भी चन्नी ने कहा था कि आज तक उन्हें यह नहीं पता चला कि सर्जिकल स्ट्राइक कहां हुई, उस समय कहां लोग मारे गए और पाकिस्तान में यह कहां हुआ।
#WATCH | On his statement on surgical strike, former Punjab CM & Congress MP Charanjit Singh Channi says, ...There is nothing about surgical (strike) today. Its proof is not asked for, and I am not asking for it either. What I am saying is that don t try to divert this… https://t.co/DabrGkHPiD pic.twitter.com/NxC8yT1pbj
— ANI (@ANI) May 2, 2025
भारत-पाक तनाव के बीच गंगा एक्सप्रेसवे पर गर्जे IAF के फाइटर जेट, पाकिस्तान को सीधी चेतावनी!
धोनी को ट्रोल करने वालों को क्यों नहीं देते जवाब? माही का बड़ा बयान!
अर्जेंटीना और चिली में 7.5 तीव्रता का भूकंप: दहशत का माहौल, घरों से भागे लोग!
अंपायर से बहस के बाद गिल ने शर्मा को मारी मजाकिया लात , वीडियो वायरल!
क्या बेचैनी या खौफ? गंगा एक्सप्रेसवे पर भारतीय लड़ाकू विमानों की गर्जना से पाकिस्तान में हड़बड़ाहट!
भारत का पाकिस्तान पर बड़ा प्रहार, आयात-निर्यात पूरी तरह बंद!
4,4,6,4,4... 17 वर्षीय आयुष म्हात्रे ने भुवनेश्वर कुमार को धोया, ठोके 26 रन
बाबर आजम के पोस्ट से बवाल: क्या पाकिस्तानी सेना कर रही है आतंकवाद का समर्थन?
जाति जनगणना: तेजस्वी यादव का पीएम मोदी को खुला पत्र, बिहार में बढ़ेगी सियासी गर्मी?
मुस्लिम महिलाओं का विवादित बयान: हम हिंदुस्तान का कानून नहीं मानते