असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. उन्होंने दावा किया है कि उनके पास इस बात के सबूत हैं कि गौरव गोगोई के बेटे और बेटी भारतीय नागरिक नहीं हैं.
सरमा ने कहा कि वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि गोगोई के बच्चे पाकिस्तान में 15 दिनों तक क्या कर रहे थे. उन्होंने पाकिस्तान को आतंकवादियों का अड्डा बताते हुए कहा कि यह 100 प्रतिशत सही है कि वे वहां गए थे.
मुख्यमंत्री ने रॉबर्ट वाड्रा और गौरव गोगोई पर भारत से ज्यादा पाकिस्तान की चिंता होने का आरोप लगाया. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि असम के एक सांसद के नाबालिग बच्चे अब भारत के नागरिक नहीं हैं, और यह तो बस शुरुआत है.
यह पहली बार नहीं है जब मुख्यमंत्री सरमा ने कांग्रेस सांसद पर निशाना साधा है. इससे पहले उन्होंने गोगोई से पूछा था कि क्या वे लगातार 15 दिनों तक पाकिस्तान गए थे और यदि हां, तो अपनी यात्रा का उद्देश्य स्पष्ट करें.
सरमा ने यह भी पूछा कि क्या यह सच है कि गोगोई की पत्नी भारत में रहते हुए और काम करते हुए भी पाकिस्तान स्थित एक एनजीओ से वेतन प्राप्त करती हैं. उन्होंने गोगोई की पत्नी और बच्चों की नागरिकता की स्थिति पर भी सवाल उठाया.
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने इन आरोपों का खंडन करते हुए मुख्यमंत्री सरमा को चुनौती दी है कि यदि वे साबित करने में विफल रहते हैं कि वे और उनकी पत्नी दुश्मन देश के एजेंट हैं, तो क्या वे इस्तीफा दे देंगे.
गोगोई ने यह भी सवाल किया कि क्या राज्य पुलिस कोयला माफिया से जुड़े लोगों को गिरफ्तार करेगी जो असम की पहाड़ियों को तबाह कर रहे हैं और करोड़ों रुपये की अघोषित धनराशि बना रहे हैं. उन्होंने एसआईटी रिपोर्ट जमा होने का इंतजार करने की बात कही.
Assam CM Himanta Biswa Sarma says, I have evidence that Gaurav Gogoi s son and daughter are not Indian citizens. We are examining what he did there (Pakistan) for 15 days. There is no tourism place in Pakistan; it is only a terrorist adda. It is 100 per cent confirmed that he… pic.twitter.com/IPGy3xYl8S
— ANI (@ANI) May 2, 2025
प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश को दी 58,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात
पाकिस्तान की हलक में अटकी जान, गंगा एक्सप्रेसवे पर गरजे राफेल-जगुआर!
PSL मैच में इमाद वसीम का शर्मनाक इशारा, फैंस में आक्रोश
बिल्ली के बच्चों को निगलने आया अजगर, मां बनी शेरनी , वायरल वीडियो देख लोग दंग
निजी क्षेत्र में भी आरक्षण की मांग: तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
बॉर्डर पर टैंक पर खड़े होकर पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने सैनिकों को दिया जवाबी कार्रवाई का आदेश!
हॉलीवुड स्टाइल में CIA का चीन पर बम अटैक!
सांड चला रहा स्कूटी! वायरल वीडियो देख लोग बोले - भारत में कुछ भी हो सकता है
राशिद खान का अविश्वसनीय कैच: 32 मीटर दौड़, स्लाइड और कमाल!
गंगा एक्सप्रेसवे पर गरजे भारत के फाइटर जेट्स! दुश्मन भी थर्राया