भारत में कई पाकिस्तानी यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक और एक्स अकाउंट बैन कर दिए गए हैं. यह कार्रवाई पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद की गई है. लेकिन, पाकिस्तान के पुराने वीडियो क्लिप अभी भी सोशल मीडिया पर अलग-अलग पेजों के जरिए वायरल होते रहते हैं. इनमें से कई क्लिप काफी मजेदार होते हैं.
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक मौलाना पाकिस्तानी न्यूज़ एंकर के सामने चार पत्नियां होने के बावजूद जन्नत की हूरों की इच्छा ज़ाहिर कर रहा है.
वायरल वीडियो में एक महिला एंकर मौलाना से सवाल करती है, आपको जन्नत में हूरों की तलब है, या माशाल्लाह, आपके पास जो चार हैं, वही काफी हैं आपके लिए?
इसके जवाब में मौलाना मुस्कुराते हैं और कहते हैं, यह आपने बहुत खतरनाक सवाल किया है. असल में कोई ऐसा सवाल जिसे इंटरव्यू मेरे घर वाले भी सुनते हैं. और फिर वह वहां से मुझे जो रिएक्शन मिलता है. इसलिए मैं अगर यह कहूं कि मुझे भी हूरों का शौक है, तो फिर घरवाले कहेंगे चार काफी नहीं हैं और अभी भी हूरों का शौक है. और कह दूं नहीं है, फिर अल्लाह जन्नत में कह दे तुमने दुनिया बोल दिया था बस चार बहुत हैं तो अब हूरें तुम्हारे लिए हैं. तो मैं तो फंस जाऊंगा न बुरे तरीके से. इसलिए इस सवाल का जवाब भी मैं स्किप कर देता हूं.
इसके बाद एंकर हंसते हुए कहती है, हम समझ गए आपकी इंटेंशन.
यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को एक्स पर @KreatelyMedia नाम के पेज से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 1.5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और इस पर लोगों के मजेदार कमेंट आ रहे हैं.
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, बेचारा धरती पर रहकर जन्नत का जवाब नहीं दे पा रहा और जन्नत पर जाकर धरती का हिसाब नहीं दे पाएगा.
एक और यूजर ने लिखा है, 4 पहले से ही है 68 और मिलेंगी तो क्यों ही मना करेगा.
एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है, समझ में नहीं आ रहा ज्यादा ठरकी कौन है एंकर या मौलाना.
Pakistani news channel 😂 pic.twitter.com/yYPgxo8g4H
— Kreately.in (@KreatelyMedia) May 1, 2025
श्रेयस अय्यर की कप्तानी के मुरीद हुए रिकी पोंटिंग, कहा - खेल को बेहतर समझ रहे हैं
ग्लेन मैक्सवेल पंजाब किंग्स से बाहर, उंगली में लगी चोट!
अजमेर में होटल में भीषण आग: धमाके संग मची तबाही, खिड़की से कूदे लोग, 4 की दर्दनाक मौत
संजय दत्त की द भूतनी : क्या दर्शकों को डराने और हंसाने में कामयाब रही?
यह ऑफिस है, बीच नहीं! शॉर्ट्स पहनकर पासपोर्ट ऑफिस पहुंचा युवक, गार्ड ने रोका
चीखते रहे दुकानदार, नहीं रुका बुलडोजर: लाखों की सब्जी रौंदी, महिलाएं बोलीं- हम गरीब लोग, कहां जाएंगे!
कांग्रेस ने 60 साल राज किया, फिर भी जाति जनगणना क्यों नहीं की?
भारत में पाकिस्तानी सितारों के इंस्टाग्राम बैन पर जैकी श्रॉफ का सधा हुआ बयान: प्रधानमंत्री कुछ नहीं बोलते...
ओवैसी का बड़ा बयान: क्या पीओके पर कब्ज़ा करने का है मोदी सरकार का प्लान?
चुनाव आयोग का बड़ा फैसला: मतदाता सूची में सुधार के लिए 3 अहम बदलाव