भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को बड़ी राहत देते हुए अटारी-वाघा बॉर्डर के जरिए वापस पाकिस्तान लौटने की डेडलाइन बढ़ा दी है। गृह मंत्रालय ने नया आदेश जारी कर यह जानकारी दी है। पहले यह डेडलाइन 30 अप्रैल थी, जिसे अब बदल दिया गया है।
हालांकि, पाकिस्तान ने अभी तक अपने बॉर्डर गेट नहीं खोले हैं, जिसके कारण कई पाकिस्तानी नागरिक अभी भी सीमा पर फंसे हुए हैं।
यह आदेश तब आया है जब 30 अप्रैल की समयसीमा के बाद कई पाकिस्तानी नागरिक भारत में ही फंसे हुए थे। गृह मंत्रालय के अनुसार, अटारी इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट से पाकिस्तानी नागरिकों को अगले आदेश तक वापसी की अनुमति दी गई है, बशर्ते कि उनके पास सभी जरूरी कागज और मंजूरी हो।
पिछले छह दिनों में 786 पाकिस्तानी नागरिक भारत से पाकिस्तान जा चुके हैं, जिनमें 55 राजनयिक और उनके सहायक कर्मचारी भी शामिल हैं। इसी दौरान 1,465 भारतीय नागरिक पाकिस्तान से भारत लौटे हैं।
यह मामला जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद शुरू हुआ था, जिसमें पाकिस्तान से आए आतंकियों ने 25 पर्यटकों और एक कश्मीरी नागरिक को गोली मार दी थी। इसके बाद केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को निर्देश दिया कि पाकिस्तान से आए नागरिक तय तारीख के बाद भारत में न रहें। शॉर्ट-टर्म और सार्क वीजा वालों को 27 अप्रैल तक देश छोड़ने को कहा गया, जबकि मेडिकल वीजा वालों के लिए समयसीमा 29 अप्रैल थी।
इस फैसले से कई परिवारों को झटका लगा है। कई पाकिस्तानी महिलाएं, जो 30-40 साल पहले भारत आई थीं और भारतीय पुरुषों से शादी कर यहां बस गई थीं, अब वापसी के लिए मजबूर हैं। इससे मां-बच्चों और पतियों-पत्नियों के बीच जुदाई हो रही है।
पूर्व जम्मू-कश्मीर मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार से अपील की है कि जो पाकिस्तानी नागरिक भारत में शादी कर यहां का हिस्सा बन चुके हैं, उन्हें वापस भेजना मानवता के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि यह गंभीर मानवीय चिंता का विषय है और सरकार को इस पर फिर से विचार करना चाहिए।
*India gives relief to Pakistani- Nationals.
— दिनकर सिंह “सूरज” (@dinkarsingh) May 1, 2025
Now Pakistani Nationals can exit from Attari border to reach Pakistan till further orders. @ajeetbharti pic.twitter.com/y86bsplq9P
पलवशा खान: बाबरी मस्जिद पर विवादित बयान से भड़के लोग
पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम! भारत ने पाकिस्तानी एयरलाइन्स के लिए अपना एयरस्पेस किया बंद
राजकोट में विदेशी शराब की 18 हजार से ज़्यादा बोतलें बुलडोजर से रौंदी गईं
शॉर्ट्स पहनने पर पासपोर्ट ऑफिस में युवक को एंट्री से रोका, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस!
जाति जनगणना पर श्रेय की जंग: आरजेडी का जश्न, जेडीयू का पलटवार, तेजस्वी यादव पर आरोप
जाति जनगणना: अखिलेश ने बताया PDA की जीत, मायावती ने कहा सही कदम
IPL 2025: नीलामी में बरसे करोड़ों, फिर भी प्लेइंग 11 से बाहर बैठे ये 5 स्टार खिलाड़ी
आसिम मुनीर का फर्जी LoC दौरा: भारत के खौफ में पाकिस्तान का प्रोपेगंडा पर्दाफाश
64 साल के सुपरस्टार का धमाका, सिकंदर भी फेल, जाट भी पीछे!
रातोंरात किस्मत पलटेगा यह बल्लेबाज! GT vs SRH में ये 11 खिलाड़ी बनाएंगे ड्रीम टीम