पहलगाम हमले के बाद भारत की संभावित प्रतिक्रिया से पाकिस्तान डरा हुआ है और लगातार हमले का खौफ सता रहा है। इस डर के बीच, पाकिस्तान भारत के खिलाफ प्रोपेगंडा चलाने में जुटा है। हाल ही में, पाकिस्तान ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें दिखाया गया कि जनरल आसिम मुनीर नियंत्रण रेखा (LoC) का दौरा कर रहे हैं।
जांच में पता चला है कि यह वीडियो फुटेज 2022 का है, जिसे वर्तमान का बताकर पाकिस्तान प्रोपेगंडा फैला रहा है। इस वीडियो को पाकिस्तान में खूब शेयर किया जा रहा है।
पाकिस्तानी पत्रकार शर्मिन खुर्रम ने वीडियो साझा करते हुए लिखा, सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने बिना किसी पूर्व सूचना के नियंत्रण रेखा का दौरा किया ताकि हमारे सैनिकों का मनोबल बढ़ाया जा सके। हमारे सैनिक भारत को ऐसा सबक सिखाने के लिए तैयार हैं जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकेगा और जिसे इतिहास में दर्ज किया जाएगा, अगर उन्होंने पाकिस्तान के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की... 24 करोड़ पाकिस्तानी तुम्हारा इंतजार कर रहे हैं भारत, इसलिए चालाकी से काम करने से पहले 1000 बार सोचो...
पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी भी भारत के संभावित हमले को लेकर हो-हल्ला कर रहे हैं। वो पश्चिमी देशों से बार-बार भारत के हमले की संभावना को बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में कहा कि भारत पाकिस्तान पर हमला कर सकता है और अगर ऐसा हुआ तो पाकिस्तान दोहरी शक्ति के साथ इसका जवाब देगा।
दूसरी तरफ, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ भारत पर परमाणु हमले की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने यह भी स्वीकार किया है कि पाकिस्तान का आतंकवाद को सपोर्ट करने और टेरर फंडिंग का लंबा इतिहास रहा है।
पहलगाम हमले के बाद एक इंटरव्यू में पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने यह भी कहा था कि पाकिस्तान 30 सालों से अमेरिका के लिए इस गंदे काम को करता आ रहा है। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान हाई अलर्ट पर है और वह अपने परमाणु हथियारों का इस्तेमाल तभी करेगा जब पाकिस्तान के अस्तित्व पर सीधा खतरा होगा।
भारत पहलगाम हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहरा रहा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत के इस आरोप के सच-झूठ का पता लगाने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय जांच की मांग की है, जबकि दूसरी तरफ पाकिस्तान ने पहलगाम हमले की जिम्मेदारी लेने वाले संगठन का बचाव भी किया है।
पहलगाम हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संगठन रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है। पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने हाल ही में देश की संसद में खड़े होकर कहा कि उन्होंने निंदा प्रस्ताव से टीआरएफ का नाम हटवाया। उनके अनुसार प्रस्ताव में हमले के लिए टीआरएफ को जिम्मेदार ठहराया गया था, जिसके बाद पाकिस्तान ने प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया था।
डार ने कहा कि टीआरएफ हमले में शामिल है, इसके क्या सबूत हैं और बगैर सबूत के किसी संगठन का नाम प्रस्ताव में नहीं आना चाहिए। इसके बाद यूएन के प्रस्ताव से आतंकी संगठन का नाम हटा दिया गया। ये सब तब हुआ जब खुद टीआरएफ ने पहलगाम हमले की जिम्मेदारी ली है। इस पूरे घटनाक्रम से पाकिस्तान के प्रोपेगंडा की पोल खुल गई है, जिसमें वो झूठी बातें कर रहा है कि हमले में उसका कोई हाथ नहीं और वो इसकी अंतरराष्ट्रीय जांच चाहता है।
COAS General Asim Munir visited LOC unannounced to boost the Morals of our soldiers who are all ready to teach India a lesson that won t be forgotten and will go down in History IF they try to Mess with Pakistan...
— Shirmeen Khurram (@KhurramShirmeen) April 30, 2025
240 Million Pakistanies are waiting for You India so think 1000… pic.twitter.com/2LaiBAXcE5
नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना का जमावड़ा, चीनी हॉवित्जर तोपों की तैनाती!
ग्रेटर नोएडा वेस्ट: किराएदार का कब्जा, मालिक सड़क पर, पुलिस बेबस!
पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास का निधन, राजस्थान कांग्रेस को झटका
पंजाब किंग्स की जीत पर लगा ब्रेक, कप्तान श्रेयस अय्यर पर भारी जुर्माना!
घर में घुसकर मारना नहीं, घुसकर बैठ जाओ : पाकिस्तान पर ओवैसी का तीखा हमला
आधे अखिलेश, आधे आंबेडकर: पोस्टर विवाद से मचा सियासी घमासान, बीजेपी ने बताया बाबासाहेब का अपमान
नामुमकिन को मुमकिन! बेबी एबी ब्रेविस का अद्भुत कैच, दुनिया दंग!
पहलगाम हमले में शहीद विनय नरवाल के जन्मदिन पर पत्नी की अपील: मुसलमानों के खिलाफ नफरत न फैलाएं
बाबरी मस्जिद पर ज़हर उगलती पाकिस्तानी सांसद: पहली अज़ान आसिम मुनीर देगा
शाहिद अफरीदी की हवाई अड्डे पर धुनाई, पुराने वीडियो ने मचाया तहलका