पाकिस्तान की एक सांसद पलवाशा मोहम्मद ज़ई खान ने अयोध्या और बाबरी मस्जिद को लेकर विवादित बयान दिया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में उन्हें यह दावा करते हुए सुना जा सकता है कि अयोध्या में नई बाबरी मस्जिद की पहली ईंट पाकिस्तानी सेना के सैनिक रखेंगे.
सांसद पलवाशा मोहम्मद ज़ई खान का यह बयान ऐसे समय में आया है जब पहलगाम में हुए हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है.
वीडियो में, पलवाशा पाकिस्तान के उच्च सदन में खड़ी दिखाई दे रही हैं. रिपोर्ट के अनुसार, यह स्पीच 29 अप्रैल को दी गई थी. वह कहती हैं, अयोध्या में नई बाबरी मस्जिद की पहली ईंट पाकिस्तानी सेना के सैनिक रखेंगे और पहली अज़ान खुद सेना प्रमुख असीम मुनीर देंगे.
उन्होंने आगे कहा, हमने चूड़ियां नहीं पहनी हैं. साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय सेना में शामिल सिख सैनिक पाकिस्तान पर हमला नहीं करेंगे, क्योंकि यह उनके लिए गुरु नानक की धरती है.
पलवाशा फिलहाल पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की डिप्टी इन्फॉर्मेशन सेक्रेटरी हैं और मार्च 2021 से उच्च सदन का हिस्सा हैं. वह सिंध प्रांत की महिला आरक्षित सीट से चुनकर सदन में आई हैं. इससे पहले, वह 2008 से 2013 तक पाकिस्तान की नेशनल असेंबली की सदस्य भी रह चुकी हैं.
यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तानी नेताओं ने भारत के खिलाफ विवादास्पद बयान दिया है. पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान की ओर से इस तरह के बयानों की झड़ी लगी हुई है.
हाल ही में, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने भी भारत द्वारा सिंधु जल संधि को रोकने की बात पर भड़काऊ बयान दिया था. उन्होंने कहा था, सिंधु हमारी है और हमारी ही रहेगी. या तो हमारा पानी इसमें बहेगा या उनका (भारतीयों का) खून बहेगा.
इसके अतिरिक्त, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी कहा था कि पाकिस्तान शांति पसंद करता है, लेकिन इसे कमजोरी नहीं समझा जाना चाहिए. पाकिस्तान के पास किसी भी भारतीय हमले का मुंहतोड़ जवाब देने की पूरी क्षमता है.
*Pakistan is all about Terrorism, Hate, Islamist Extremism.
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) April 30, 2025
This is Pakistani Senator Palwasha Mohammad Zai Khan. 👇
First brick at the new Babri Mosque in Ayodhya will be put by Pak Army soldiers and first Azaan by Pakistan Army Chief Asim Munir. We are not wearing bangles . pic.twitter.com/FP6cQCB3lf
धोनी का अद्भुत छक्का, जडेजा ने पकड़ा डगआउट में कैच!
नमाज के लिए ड्राइवर ने बीच रास्ते में रोकी सरकारी बस, मचा बवाल
जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने लगातार सातवें दिन LoC पर की फायरिंग, तनाव बरकरार
IPL 2025: पंजाब की धाकड़ जीत से दो टीमें संकट में, प्लेऑफ टिकट पर मंडरा रहा खतरा!
नैनीताल: 12 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म, 76 वर्षीय आरोपी की कोर्ट में पेशी, वकीलों का प्रदर्शन
ग्लेन मैक्सवेल का आईपीएल 2025 से पत्ता कटा, फ्रैंचाइजी ने दिया बड़ा झटका!
तुम्हारे जनरल को जूते की नोंक पर रखते हैं : पाकिस्तानी पुलिस ने सेना को दिखाया आईना!
जीत के बाद भी पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को झटका, लगा भारी जुर्माना!
हिटमैन का दिल जीतने वाला संजू सैमसन का खास अंदाज!
गर्मी में बेहाल घोड़ा, मालिक ने क्रूरता से घसीटा, वीडियो वायरल