पहलगाम हमले के बाद भारत की संभावित जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान में खलबली मची हुई है. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो से फोन पर बात कर भारत पर उकसावे की कार्रवाई करने का आरोप लगाया है.
शहबाज शरीफ ने अमेरिका से आग्रह किया कि वह भारत को बयानबाजी कम करने और जिम्मेदारी से व्यवहार करने के लिए कहे. उन्होंने भारत पर भड़काऊ और तनाव बढ़ाने वाला व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह पाकिस्तान के आतंकवाद के खिलाफ प्रयासों से ध्यान भटकाने की कोशिश है.
यह अपील उस समय की गई है जब पाकिस्तान सरकार ने दावा किया है कि उसे विश्वसनीय खुफिया जानकारी मिली है कि भारत अगले 24 से 36 घंटों में सैन्य कार्रवाई कर सकता है जिससे पाकिस्तान में डर का माहौल है.
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों सेनाओं को पहलगाम हमले के जवाब में कार्रवाई करने की खुली छूट दे दी थी. इस उच्च-स्तरीय बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ अनिल चौहान और तीनों सेना प्रमुख भी मौजूद थे.
वहीं, पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर भारत ने कोई कार्रवाई की तो उसका निर्णायक जवाब दिया जाएगा और भारत को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.
इसके साथ ही, पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) ने गिलगित, स्कार्दू और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के अन्य उत्तरी क्षेत्रों के लिए सभी फ्लाइट्स रद्द कर दी हैं. यह निर्णय सुरक्षा कारणों से लिया गया है. पाकिस्तान ने अपनी हवाई निगरानी प्रणाली को भी सख्त कर दिया है और देश के सभी एयरपोर्ट्स को हाई अलर्ट पर रखा गया है. सुरक्षा और निगरानी प्रोटोकॉल को बढ़ा दिया गया है.
#BREAKING Pakistan PM accuses India of provocations in call with Rubio: statement pic.twitter.com/7QUAw0erZV
— AFP News Agency (@AFP) April 30, 2025
मई में देशभर में कैसा रहेगा मौसम? IMD ने बताया, कितना तपेगा सूरज!
जेलर 2: केजीएफ और विक्रम को भी पछाड़ेगी, रजनीकांत के साथ जुड़ेंगे ये 5 दिग्गज!
पाकिस्तान को मिलेगा अप्रत्याशित जवाब: पीएम मोदी ने उतारे 7 योद्धा !
हमास नहीं, भीषण आग से बेहाल इजरायल, अंतर्राष्ट्रीय मदद की गुहार
कारगिल के बाद पहली बार: पाकिस्तानी मस्जिदों से नमाज की आवाज गायब, सीमा पर सन्नाटा
IPL 2025: क्या कुलदीप यादव ने रिंकू सिंह को मारा था थप्पड़? KKR ने जारी किया वीडियो, सच्चाई आई सामने
मेरठ: ढाई लाख लूंगी! देवर संग भागी बीवी, पति पर लगाया नामर्दी का इल्जाम, अब मांग रही लाखों!
26/11 जांच से मुंबई पुलिस कमिश्नर तक: जानें कौन हैं देवेन भारती
पाकिस्तान का संघर्षविराम उल्लंघन जारी, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब
युजवेंद्र चहल की हैट्रिक देख खुशी से झूम उठीं आरजे महवश, बताया वॉरियर !