कुलदीप-रिंकू थप्पड़ विवाद: केकेआर ने वायरल वीडियो की सच्चाई बताई
News Image

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने कुलदीप यादव और रिंकू सिंह के बीच कथित थप्पड़ विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए ऐसी किसी भी घटना को सिरे से खारिज कर दिया है।

दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर के बीच मंगलवार को खेले गए मैच के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें कुलदीप, रिंकू को दो बार थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे थे। इस वीडियो के सामने आने के बाद प्रशंसकों में काफी हैरानी थी कि आखिर कुलदीप ने रिंकू को क्यों थप्पड़ मारे।

वीडियो में दिखा कि कुलदीप ने मजाकिया अंदाज में रिंकू के चेहरे पर दो बार थप्पड़ मारे, जिससे रिंकू असमंजस में पड़ गए। कुलदीप और रिंकू, जो भारतीय टीम के लिए एक साथ खेलते हैं, के बीच अच्छी दोस्ती है और वे अरुण जेटली स्टेडियम में मैच के दौरान खुश नजर आ रहे थे। वीडियो में भी रिंकू हंस-हंस कर बातें कर रहे थे, तभी कुलदीप उन्हें थप्पड़ मार देते हैं। इसके बाद रिंकू हैरानी भरी नजर से कुलदीप को देखते हैं और फिर से कुलदीप रिंकू को थप्पड़ मारते हैं।

विवाद उठने के बाद केकेआर ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कुलदीप और रिंकू का याराना दिखाया गया है। इस वीडियो में दोनों लव का साइन बनाते दिख रहे हैं और एक दूसरे के कंधे पर हाथ डालकर खड़े हैं। वीडियो में आगे दोनों के बीच कितनी गहरी दोस्ती है, उसे दर्शाया गया है।

मैच की बात करें तो केकेआर ने दिल्ली को 14 रनों से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदें जीवंत रखी हैं। केकेआर ने अंगकृष रघुवंशी की 44 रनों की शानदार पारी की बदौलत 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 204 रन बनाए। जवाब में दिल्ली निर्धारित ओवर में नौ विकेट खोकर 190 रन बना पाई और लगातार दूसरा मुकाबला हार गई।

दिल्ली ने इस सत्र में अब तक अपने घर में कुल चार मुकाबले खेले हैं। इनमें उन्होंने तीन मैच गंवाए जबकि एक में उन्हें सुपरओवर में जीत मिली है। वहीं, घर से बाहर अक्षर पटेल की टीम ने छह में से पांच मुकाबले जीते, जबकि एक में उन्हें शिकस्त मिली है।

मंगलवार को इस जीत के साथ कोलकाता ने अपनी प्लेऑफ की आस बरकरार रखी है। उनके खाते में नौ अंक हो गए हैं और उनका नेट रन रेट 0.271 हो गया है। वहीं, दिल्ली 12 अंक और 0.362 का नेट रन रेट लेकर चौथे स्थान पर है।

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला: सिलचर-शिलांग हाईवे को मंजूरी, गन्ना किसानों की FRP तय

Story 1

बाबरी मस्जिद की नींव रखेगा पाक सिपाही: पाकिस्तानी सीनेटर का बेतुका बयान, जनता भी हंसी

Story 1

कोलकाता के होटल में भीषण आग, 14 की मौत, जान बचाने के लिए कूदे लोग

Story 1

केंद्र सरकार कराएगी जाति जनगणना, मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला

Story 1

लड़की को इम्प्रेस करने गया, पैंट खुली, सबके सामने हुआ पोपट !

Story 1

केन्या में IPL की तर्ज पर CKT20 लीग का आगाज, 6 टीमें लेंगी हिस्सा

Story 1

हार के बाद कुलदीप यादव ने रिंकू सिंह को जड़े दो थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल

Story 1

केन्या में भी अब IPL की तर्ज पर शुरू होगा क्रिकेट लीग, नाम होगा CKT20

Story 1

पाकिस्तान तनाव के बीच भारत को मिली AT4 हथियारों की बड़ी खेप, यूक्रेन युद्ध में मचा चुकी है तबाही

Story 1

हज में अकेली जवान खातून को देखकर पटाने लगते हैं हाजी, मौलाना का विवादित बयान