14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने IPL 2025 में एक ऐसी इनिंग खेली, जिसने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. वैभव, जिनका नाम मेगा ऑक्शन से चर्चा में था, ने सबसे कम उम्र में डेब्यू करने और पहली बॉल पर छक्का मारने के बाद, सबसे तेज सेंचुरी बनाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है.
वैभव के कोच मनीष ओझा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि वैभव जब 9 साल के थे, तब उनके पास आए थे. समस्तीपुर से पटना 100 किलोमीटर की दूरी तय कर वह हर दूसरे दिन कोचिंग सेंटर आते थे. सुबह 7:30 बजे से शाम तक ट्रेनिंग करते थे और चार साल से यही शेड्यूल फॉलो कर रहे थे.
कोच ओझा के अनुसार, वैभव एकेडमी में प्रतिदिन 400-500 गेंदें खेलते थे, जबकि आमतौर पर बच्चे 40-50 गेंदें ही खेलते हैं. उन्होंने वैभव की बल्लेबाजी शैली में कुछ तकनीकी बदलाव किए, जिन्हें वैभव ने आसानी से अपनाया. स्थानीय टूर्नामेंट हो या घरेलू मैच, वैभव ने हमेशा उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया.
वैभव हमेशा से ही आक्रामक खिलाड़ी रहे हैं. वह प्रतिद्वंद्वी को अपनी शर्तें तय नहीं करने देते और कभी दबाव में नहीं आते. एक बार मैच सिमुलेशन के दौरान, जब कोच ने उनसे सिंगल और डबल लेने के बारे में पूछा, तो वैभव ने जवाब दिया, जिस बॉल को मैं छक्का मार सकता हूं, उसमें सिंगल क्यों लूं? कोच का कहना है कि वैभव कम उम्र से ही अपने खेल के बारे में स्पष्ट थे.
वैभव ने GT के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों पर सेंचुरी लगाई, जो IPL में किसी भी भारतीय द्वारा लगाई गई सबसे तेज सेंचुरी है. उन्होंने 2010 में यूसुफ पठान के 37 गेंदों में सेंचुरी का रिकॉर्ड तोड़ा. साथ ही, वह T20 क्रिकेट इतिहास में सेंचुरी लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गए.
GT के खिलाफ करो या मरो के मैच में RR ने वैभव की सेंचुरी की बदौलत 15.5 ओवर में ही 209 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. मैच के बाद वैभव ने कहा कि वह बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं और पिछले 4-5 महीनों की मेहनत का फल मिला है. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें यशस्वी के साथ बैटिंग करना पसंद है, क्योंकि वह हमेशा सकारात्मक बातें करते हैं.
वैभव ने कहा कि IPL में शतक बनाना एक सपने जैसा है और उन्हें किसी चीज का डर नहीं है. वह बस अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं. RR ने इस जीत के साथ प्लेऑफ की दौड़ में खुद को जिंदा रखा है. उनका अगला मुकाबला 1 मई को मुंबई इंडियंस (MI) से है.
*Stuff of dreams 💗 pic.twitter.com/csfq3bViHp
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 28, 2025
रामजीलाल सुमन पर हमले के पीछे DGP का हाथ! अखिलेश का गंभीर आरोप
पहलगाम हमले का बदला: झूठ के सहारे अपनी पीठ थपथपा रहा पाकिस्तान
वैभव सूर्यवंशी का तूफान! 14 वर्षीय बल्लेबाज ने गुजरात को किया बेबस, राजस्थान की करारी जीत
सपा सांसद पर हमले के बाद मंत्री रघुराज सिंह का विवादित बयान: ठाकुरों से पंगा लेना ठीक नहीं, हालत खराब हो जाएगी
राफेल डील: भारत की नौसेना बनेगी और भी ताकतवर, पाकिस्तान में मची खलबली!
पहलगाम हमले के बाद पाक क्रिकेटरों की बेशर्मी: भारत के खिलाफ उगला ज़हर
पहलगाम हमले के बाद विवादित बयान पर नरेश टिकैत ने मांगी माफी, कहा - हमें शर्म महसूस हुई
पहलगाम हमले पर फूटा विश्व का गुस्सा: पाकिस्तान पर हो प्रचंड प्रहार!
भाषण में हंगामे से भड़के सिद्धारमैया, एसपी को थप्पड़ मारने के लिए उठाया हाथ
IPL 2025: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का तूफ़ान, शतक से तोड़े कई रिकॉर्ड!