पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने खेती को आधुनिक बनाने के लिए पाकिस्तानी पंजाब के पीरोवाल में देश का पहला कॉर्पोरेट फार्म शुरू किया है. यह फार्म ग्रीन पाकिस्तान इनिशिएटिव के तहत शुरू किया गया है.
इस फार्म को फोनग्रो नाम की कंपनी चला रही है, जो पाकिस्तानी सेना के फौजी फाउंडेशन की सहायक कंपनी है. असीम मुनीर पहले पाकिस्तानी जनरल नहीं हैं, जिनका इंट्रेस्ट वॉर रूम से ज्यादा बोर्ड रूम मे हैं.
पाकिस्तानी सेना के मामलात की जानकारी रखने वालों का मानना है कि पाकिस्तानी सेना के जनरल्स अपनी यूनिफॉर्म पर, जो चांद सितारे और फीतें लगाए होते हैं, वे किसी मैदान-ए-जंग की बहादुरी के लिए नहीं हैं, बल्कि उनके बोर्ड रूम वॉर्स के कौशल का निशान हैं.
2011 से 2015 के बीच पाकिस्तानी सेना की संपत्ति में 78% की वृद्धि हुई है. 2016 तक पाकिस्तान में सशस्त्र बलों की तरफ से 50 से ज्यादा वाणिज्यिक संस्थाओं का संचालन किया जा रहा था, जिनकी कीमत 30 अरब ऑस्ट्रेलियन डॉलर थी, 2023 में यह बढ़कर 40 अरब ऑस्ट्रेलियन डॉलर से ज्यादा हो गई है.
पेंडोरा पेपर्स ने पाकिस्तान के तमाम मौजूदा और पूर्व सैन्य अधिकारियों की एक लंबी सूची उजागर की, जिन्होंने कर चोरी और भ्रष्टाचार के जरिये अकूत संपत्ति अर्जित की है. आयशा सिद्दीका की किताब के अनुसार, पाकिस्तान में कुल भूमि का 12% पाकिस्तानी सेना के स्वामित्व में है.
मिलिट्री इंक के सीईओ मुनीर से पहले पाकिस्तानी सेना के प्रमुख रहे जनरल कमर जावेद बाजवा जब सेना से रिटायर हुए, तो पाकिस्तान से बाहर उनके परिवार की नेटवर्थ करीब 13 अरब PKR हो गई. 2018 में जब वे जनरल बने, तो यह शून्य थी.
मुनीर पाकिस्तानी सेना के 100 अरब डॉलर के बिजनेस साम्राज्य को संभाल रहे हैं. हर पाकिस्तानी जनरल पाकिस्तान के सबसे बड़े बिजनेस ग्रुप यानी आर्मी के सीईओ की तरह होता है, जो तमाम बिजनेस से जितना ज्यादा प्रॉफिट बनाता है, खुद के लिए उतनी संपत्ति बढ़ाता है.
पाकिस्तानी सेना करीब 100 अलग-अलग व्यवसाय चलाती है. कॉर्नफ्लेक्स से लेकर ब्रेड और बिस्किट और सीमेंट से लेकर खाद तक, सेना सब कुछ बनाती और बेचती है. एयरलाइंस से लेकर लॉजिस्टिक्स कंपनियों और बैंकों से लेकर बीमा तक, सेना सब कुछ चलाती है.
अगर पाकिस्तानी सेना को एक बिजनेस ग्रुप के तौर पर देखा जाए, तो संपत्ति और रेवेन्यू के मामले में भारत के तमाम बड़े दिग्गज पाकिस्तानी सेना और इसके जनरल्स से पीछे हो जाते हैं. यह एक ऐसे देश के लिए बेहद शर्मनाक और दुखद स्थिति है, जिसके करोड़ों लोग दाने-दाने को मोहताज हैं, लेकिन इस जनरल्स विलायती मोरों को इंपोर्टेड खाना खिला रहे हैं.
अगर रेवेन्यू के लिहाज से देखें, तो भारत की सिर्फ दो कंपनियां हैं, जो पाकिस्तानी सेना से इस मामले में आगे हैं: रिलायंस इंडस्ट्रीज और LIC.
पाकिस्तानी सेना करीब 40 अरब अमेरिकी डॉलर की व्यावसायिक संस्थाएं चलाती है और यह अब तक इस गरीब देश का सबसे बड़ा व्यापारिक घराना है. पाकिस्तानी सेना के पास 50 से ज्यादा व्यावसायिक उद्यम, औद्योगिक इकाइयां, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और आवासीय कॉलोनियां आदि हैं.
According to the following book by Ayesha Siddiqa, 12% of the total land in Pakistan is owned by Pakistan Army. pic.twitter.com/RZrN6QehA1
— Zulfiqar Ahmed 🤔 (@ZulfiqarAhmed69) December 25, 2021
वह आपके मनोरंजन का विषय नहीं... बुमराह की पत्नी संजना ने बेटे को ट्रोल करने वालों को लगाई फटकार
भारत के दबाव का असर ! पाकिस्तानी सेना में इस्तीफों की बाढ़
उसने इंसानियत का कत्ल किया है : फारूक अब्दुल्ला का पाकिस्तान पर फूटा गुस्सा
शर्मनाक हरकत: बस कंडक्टर ने सोती हुई लड़की के साथ की छेड़छाड़, वीडियो वायरल
पहलगाम हमले पर चीन का समर्थन: पाकिस्तान की निष्पक्ष जांच की मांग, गहरी दोस्ती का राज़ क्या?
IPL 2025: हमारा बेटा आपके मनोरंजन के लिए नहीं... संजना गणेशन का गुस्सा क्यों फूटा?
कौन हैं ये शख्सियत? विराट ने झुकाया सिर, RCB की जीत के बाद लिया आशीर्वाद
बिहार में अचानक बदला मौसम: हाई अलर्ट जारी, 4 मई तक भारी बारिश की चेतावनी!
कॉलेज छात्रा का कार में संबंध बनाते वीडियो वायरल, दोस्त ने पूछा - कैसा हुआ काम?
मेरा बेटा तुम्हारे एंटरटेनमेंट की चीज़ नहीं! - अंगद पर ट्रोलिंग से नाराज़ संजना का करारा जवाब