रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) ने आईपीएल 2025 के 46वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से मात दी। अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में आरसीबी ने अपनी पिछली हार का बदला ले लिया।
10 अप्रैल को बेंगलुरू में हुए पहले मुकाबले में केएल राहुल ने 93 रनों की शानदार पारी खेलकर दिल्ली को जीत दिलाई थी। उस मैच के बाद राहुल ने खास अंदाज में जश्न मनाया था, जिसकी खूब चर्चा हुई थी।
केएल राहुल ने उस मैच में, जो उनका होम ग्राउंड था, दिल्ली को जीत दिलाने के बाद मैदान पर बल्ला रखकर कहा था, यह मेरा मैदान है, इसको मेरे से बेहतर कोई नहीं जानता। उनका कांतारा वाला जश्न वायरल हो गया था।
अब विराट कोहली की बारी थी, और उन्होंने अपने होम ग्राउंड पर दिल्ली कैपिटल्स को हराकर जो जश्न मनाया, उसकी किसी ने उम्मीद भी नहीं की थी।
आईपीएल 2025 में विराट कोहली का बल्ला जमकर बोल रहा है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में आरसीबी एक समय पर मुश्किल में थी, लेकिन जब तक विराट क्रीज पर थे, आरसीबी के फैंस की उम्मीदें कायम थीं।
विराट ने 47 गेंदों पर 51 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने एक छोर संभाले रखा, जबकि दूसरी तरफ से क्रुणाल पांड्या ने आक्रामक रवैया अपनाकर सारा दबाव दिल्ली कैपिटल्स पर डाल दिया। दोनों के बीच 119 रनों की मैच जिताऊ साझेदारी हुई। क्रुणाल ने भी 47 गेंदों पर 73 रन बनाए।
मैच खत्म होने के बाद फैंस को इंतजार था कि विराट कोहली किस अंदाज में जश्न मनाएंगे। ज्यादातर लोगों को लगा था कि वह दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में राहुल को उन्हीं के अंदाज में जवाब देंगे।
विराट ने किया भी ऐसा ही, लेकिन स्टाइल थोड़ा अलग था। मैच खत्म होने के बाद केएल राहुल आरसीबी के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल से बात कर रहे थे। तभी पीछे से विराट कोहली आए और केएल राहुल के कांतारा वाले जश्न को री-क्रिएट किया। यह सब हंसी-मजाक में हो रहा था।
इसके बाद कोहली ने राहुल के कंधे पर हाथ रखा और दोनों में कुछ बातचीत होने लगी। फैंस को तो लगा था कि विराट कोहली दिल्ली में जीत के बाद तेवर दिखाएंगे और आक्रामक तरीके से केएल राहुल को जवाब देंगे, लेकिन उन्होंने जश्न तो मनाया, पर सबकुछ मजाक में किया और उनके चेहरे पर मुस्कान थी।
आईपीएल 2025 में दूसरों को उनके घर पर कैसे हराना है, ये कोई आरसीबी से पूछे। रजत पाटीदार की टीम घर से बाहर लगातार 6 मैच जीत चुकी है। दिल्ली कैपिटल्स को हराकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने इस सीजन अपनी 7वीं जीत हासिल की और अब वे पॉइंट्स टेबल के शिखर पर पहुंच गए हैं।
Virat Kohli doing This is my ground celebration in front of KL Rahul. 🤣#ViratKohli #RCBvDC #DCvRCBpic.twitter.com/kr5QyEbaMa
— Panda Heart🐼🖤 (@_vy_sh_navi) April 27, 2025
भारत से एयरस्ट्राइक के डर से पाकिस्तान ने स्कर्दू एयरबेस किया सक्रिय, तैनात किए लड़ाकू विमान
पहलगाम हमले पर अफरीदी का विवादित बयान, पाकिस्तान का नाम बदनाम!
एयरपोर्ट पर फर्श पर बैठकर भोजन, गुजराती एक्टर की हरकत पर मचा बवाल
बिहार में अचानक बदला मौसम: हाई अलर्ट जारी, 4 मई तक भारी बारिश की चेतावनी!
पेट से है पाकिस्तान, कभी भी हो सकता है बलूचिस्तान : विकास दिव्यकीर्ति का वायरल वीडियो
भारत खुद अपने लोगों को मरवाता है... शाहिद अफरीदी का शर्मनाक बयान
16 बच्चे पैदा करने के बाद मुल्ला का मोदी पर गुस्सा, 18 और करने की धमकी!
मेट्रो स्टेशन पर गर्लफ्रेंड के पैर छूने पर बवाल, मर्द होने का लाइसेंस रद्द करने की मांग!
IPL 2025: हमारा बेटा आपके मनोरंजन के लिए नहीं... संजना गणेशन का गुस्सा क्यों फूटा?
वह मनोरंजन का विषय नहीं... बेटे अंगद के लिए किससे भिड़ गईं जसप्रीत बुमराह की पत्नी?