मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के बूढ़ा-टकरावद फंटे के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 12 लोगों की जान चली गई। एक इको वैन, जिसमें 14 लोग सवार थे, पानी से भरे कुएं में गिर गई।
इस हृदयविदारक घटना में वैन में सवार 10 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा, दो और लोगों ने कुएं में गिरे लोगों को बचाने की कोशिश में अपनी जान गंवा दी। हालांकि, अपनी जान की परवाह न करते हुए उन्होंने इको वैन में सवार 2 बच्चों समेत 4 लोगों को बाहर निकाल दिया, जिन्हें समय पर इलाज मिलने से बचा लिया गया।
मंदसौर के SP अभिषेक आनंद ने बताया कि इको वैन में सवार लोग उज्जैन जिले के उन्हेल इलाके से नीमच जिले के मनासा क्षेत्र के आंतरी माता मंदिर दर्शन करने जा रहे थे। रास्ते में उनकी वैन एक बाइक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैन का बैलेंस बिगड़ गया और वह सीधे कुएं में जा गिरी।
SP आनंद ने बताया कि कुएं में जहरीली गैस मौजूद थी, जिसके कारण वैन सवार लोगों का दम घुट गया और उनकी मौत हो गई। मृतकों में से 8 रतलाम के खोजन खेड़ा गांव के और 2 उज्जैन के रहने वाले थे। कुएं में लोगों को बचाने की कोशिश में जान गंवाने वाले दोनों बहादुर लोग नारायणगढ़ के ही रहने वाले थे।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, प्रशासन और NDRF की टीम मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया। NDRF की टीम ने रस्सियों के सहारे कुएं में उतरकर शवों को निकाला, जिसके बाद वैन को भी कुएं से बाहर निकाला गया।
मध्य प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये और घायलों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये मिलेंगे। मुख्यमंत्री राहत कोष से भी मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये, गंभीर घायलों को एक-एक लाख रुपये और सामान्य घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।
SP अभिषेक आनंद ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले बचावकर्ताओं की पहचान 65 वर्षीय गोवर्धन, जो नाहरगढ़ के आबाखेड़ी गांव के निवासी थे और 42 वर्षीय मनोहर, जो नारायणगढ़ के दोरवाड़ी गांव के रहने वाले थे, के रूप में हुई है।
*#WATCH | Mandsaur, Madhya Pradesh | 12 dead after a van carrying several people plunged into a well
— ANI (@ANI) April 27, 2025
Mandsaur SP Abhishek Anand says, In an incident under the Narayangarh PS area, a vehicle fell into a van. 14 people were in the vehicle. A person who went into the well to rescue… pic.twitter.com/0DEE0XJhKA
मेट्रो स्टेशन पर लड़की के पैर छूते लड़के का वीडियो वायरल, लोगों ने दी तीखी प्रतिक्रिया!
पहलगाम हमले के हीरो नजाकत अली का सनसनीखेज खुलासा: डरने की जरूरत नहीं, हम जान देकर भी आपकी सुरक्षा करेंगे!
ईद की रिपोर्टिंग करते हुए महिला रिपोर्टर ने बच्चे को जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल
राफेल-M डील डन: पाकिस्तान पर गहराया संकट, अब समुद्र से भी होगा प्रहार!
क्या होने वाला है बड़ा? PM मोदी और रक्षा मंत्री की बैठक, पाकिस्तान को मिलेगा करारा जवाब!
दलित नेता के मंदिर जाने पर गंगाजल छिड़कने वाले BJP नेता निष्कासित!
वायरल वीडियो: मजबूरी या पागलपन! झोले में बच्चे को लटकाकर बाइक चलाता बाप, हरकत देख लोग हैरान
12 जिंदगियां: मंदसौर हादसे का असली सच - वैन कैसे बनी जानलेवा?
पहलगाम हमले पर शाहिद अफरीदी का विवादित बयान: भारत खुद अपने लोगों को मरवाता है
पहलगाम हमला: विधानसभा ने दी श्रद्धांजलि, ठोस कार्रवाई की उठी मांग