बुलंदशहर के रामघाट में पुलिसकर्मियों ने एक युवक को सरेराह गिराकर पीटा। आसपास खड़े लोग तमाशा देखते रहे, जबकि युवक की बेटी अंकल छोड़ दो, अंकल छोड़ दो चिल्लाती रही।
यह पूरी घटना युवक की बेटी ने अपने मोबाइल फोन में कैद कर ली, और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में दिख रहा है कि पुलिसकर्मी बेरहमी से युवक को पीट रहे हैं, जबकि उसकी बेटी उनसे गुहार लगा रही है।
पुलिस का कहना है कि युवक अपनी पत्नी से मारपीट कर रहा था। शोर सुनकर जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो नशे में धुत युवक पुलिस वालों से ही मारपीट करने लगा।
हालांकि, मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
कार्रवाई करते हुए, एसएसपी ने मारपीट करने वाले हेड कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही, होमगार्ड पर कार्रवाई के लिए कंपनी कमांडर को पत्र लिखा गया है।
कहा जा रहा है कि रामघाट निवासी बबलू शर्मा का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था। तेज आवाज सुनकर सड़क पर खड़े पुलिसकर्मी घर में घुसे और युवक के साथ मारपीट करने लगे।
युवक की बेटी ने अपने मोबाइल फोन में इस घटना को रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया। वीडियो में वह पुलिस वालों से अपने पिता को छोड़ने की गुहार लगाती हुई सुनाई दे रही है।
घायल बबलू को मेडिकल के लिए भेजा गया है।
रामघाट थाना प्रभारी भुवनेश कुमार ने बताया कि युवक की बेटी ने पुलिस को बताया था कि घर में मारपीट हो रही है। सूचना पर पुलिसकर्मी घर के अंदर गए और बबलू को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नशे में पुलिसकर्मियों से मारपीट करने लगा।
एसपी देहात डॉक्टर तेजवीर सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए हेड कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार को लाइन हाजिर कर विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। होमगार्ड स्वर्ण प्रताप के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।
*बुलंदशहर के रामघाट में एक युवक को पुलिस वाले सरेराह गिराकर पीटते रहे। आसपास लोग तमाशा देखते रहे और युवक की बेटी अंकल छोड़ दो, अंकल छोड़ दो कहकर चिल्लाती रही। पूरी घटना का वीडियो भी खुद युवक की बेटी ने ही बनाया है। अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।#upnews pic.twitter.com/5x3qvGMrhy
— yogesh hindustani (@yogeshhindustan) April 27, 2025
कंगाल पाकिस्तान की चीन से गुहार: क्या लोन के जाल में फंसेगा पड़ोसी मुल्क?
क्या 27 करोड़ काफी हैं या और चाहिए? ऋषभ पंत फिर फ्लॉप, उड़ा मजाक!
IPL 2025: हेजलवुड ने रचा इतिहास, 18वें सीजन में 100 डॉट गेंदें फेंकने वाले पहले गेंदबाज बने
एके-47 और M4 राइफलों से लैस आतंकी, 22 घंटे पैदल चलकर पहलगाम पहुंचे: जांच में सनसनीखेज खुलासे
मेरे शरीर पर बम बांधकर पाकिस्तान भेज दो, बदला लेकर आऊंगा : शिवसेना नेता का आक्रोश
मोदी साहब ने सही किया, लेकिन... कराची लौट रहे पाकिस्तानी नागरिक का दर्द
पाकिस्तानी TikTok स्टार सामिया हिजाब का कथित निजी वीडियो लीक, पूर्व प्रेमी पर आरोप
आईपीएल के बीच मालदीव में सनराइजर्स हैदराबाद, छुट्टियों का मजा!
सिद्धारमैया के बयान पर पाकिस्तान का खेल, भारत में सियासी घमासान
सिद्धारमैया बोल रहे पाकिस्तान की भाषा, युद्ध वाले बयान पर बीजेपी का पलटवार