बिलावल को जवाब, फिर सरकार का बचाव: थरूर का यू-टर्न?
News Image

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पहलगाम हमले पर एक ही दिन में दो अलग-अलग बयान देकर सबको चौंका दिया है। पहले उन्होंने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के बिलावल भुट्टो की धमकी का करारा जवाब दिया, फिर केंद्र सरकार के डिफेंस सिस्टम बनते हुए खुफिया एजेंसियों की विफलता पर बड़ा बयान दे डाला।

थरूर ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद खुफिया एजेंसियों की आलोचना को खारिज किया। उन्होंने कहा कि कोई भी देश पूरी तरह से विश्वसनीय खुफिया जानकारी हासिल नहीं कर सकता। इसके लिए उन्होंने 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमास के हमले का हवाला दिया।

थरूर ने कहा, किसी भी देश के पास कभी भी पूरी तरह से विश्वसनीय 100 प्रतिशत खुफिया जानकारी नहीं हो सकती। हम उन विभिन्न आतंकी हमलों के बारे में कभी नहीं जान पाएंगे जिन्हें सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया गया। हमें केवल उन हमलों के बारे में पता चलता है जिन्हें हम नाकाम करने में विफल रहे।

उन्होंने आगे कहा, यह किसी भी देश में सामान्य बात है। मैं मानता हूं कि विफलताएं थीं, लेकिन हमारा मुख्य ध्यान इस समय इस पर नहीं होना चाहिए।

थरूर ने इजरायल का उदाहरण देते हुए कहा कि दुनिया की सबसे अच्छी खुफिया सेवाएं होने के बावजूद इजरायल 7 अक्टूबर 2023 को हमास के अचानक हुए हमले से हैरान रह गया था। उन्होंने कहा कि भारत को भी जवाबदेही मांगने के लिए मौजूदा संकट के खत्म होने तक इंतजार करना चाहिए।

इससे पहले, थरूर ने सिंधु जल संधि के निलंबन पर बिलावल भुट्टो के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि यह केवल भड़काऊ बयानबाजी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत की कोई साजिश नहीं है, लेकिन अगर पाकिस्तान कुछ करता है तो उसे जवाब के लिए तैयार रहना चाहिए।

थरूर ने सख्त लहजे में कहा, अगर खून बहेगा, तो शायद यह हमारे मुकाबले उनकी तरफ ज्यादा बहेगा। गौरतलब है कि पहलगाम हमले के बाद भारत द्वारा सिंधु जल समझौता रद्द करने पर बिलावल भुट्टो ने कहा था कि सिंधु नदी में अगर पानी नहीं बहेगा तो उनका (भारतीयों) का खून बहेगा।

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

पहलगाम हमले को बताया राजनीतिक षड्यंत्र , सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर श्रेष्ठा झा विवादों में

Story 1

पहलगाम हमला: क्या विभाजन के अनसुलझे सवाल हैं त्रासदी का कारण? मणिशंकर अय्यर के बयान से मचा बवाल

Story 1

RJD के कैंडल मार्च में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, वीडियो वायरल!

Story 1

रमीज राजा का सनसनीखेज दावा: भारत चाहे तो तबाह हो सकता है पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड!

Story 1

मंत्री को रिश्वत देकर डमी उम्मीदवार से परीक्षा दिलवाई! SI भर्ती रद्द करने की मांग तेज

Story 1

क्या 27 करोड़ काफी हैं या और चाहिए? ऋषभ पंत फिर फ्लॉप, उड़ा मजाक!

Story 1

हमला या हादसा? वैंकूवर में भीड़ में घुसी कार, कई की मौत

Story 1

हमने कीचड़ में छिपकर बचाई जान - पहलगाम हमले के भयानक मंजर की आपबीती

Story 1

शाहरुख खान का मेट गाला में धमाका: सब्यसाची के साथ करेंगे डेब्यू, फैंस उत्साहित!

Story 1

मैसूर-हुबली हम्पी एक्सप्रेस में कन्नड़ बोलने पर यात्री को थप्पड़!