समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन पर रविवार को अलीगढ़ में हमला हुआ. वे अपने काफिले के साथ आगरा से बुलंदशहर की ओर जा रहे थे.
यह हमला करणी सेना से जुड़े लोगों ने गोभाना टोल प्लाजा के पास किया. हमले में काफिले में शामिल कई गाड़ियों के शीशे पत्थर लगने से टूट गए. कुछ वाहन आपस में भी टकरा गए.
दोपहर करीब दो बजे रामजी लाल सुमन का काफिला गोभाना टोल प्लाजा से गुजर रहा था. उसी दौरान करणी सेना से जुड़े क्षत्रिय समाज के युवकों ने उन पर टायर और पत्थर बरसाने शुरू कर दिए.
हमले में काफिले की कई गाड़ियाँ क्षतिग्रस्त हो गईं. घटना के बाद काफिले की गाड़ियां तेजी से निकलने लगीं, जिससे आगे जाकर कुछ वाहनों की आपस में टक्कर हो गई.
करणी सेना ने पहले ही रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा पर दिए गए एक बयान को लेकर नाराजगी जताई थी. उन्होंने काफिले पर हमले की धमकी भी दी थी. आरोप लगाया गया है कि प्रशासन ने कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं की. इससे पुलिस और जिला प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह ने हमले की जिम्मेदारी ली है. उन्होंने कहा है कि जब तक रामजी लाल सुमन अपने बयान पर माफी नहीं मांगते, विरोध प्रदर्शन और हमले जारी रहेंगे.
प्रशासन की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. हमले के बाद सपा कार्यकर्ताओं और विपक्षी दलों में रोष है. वे प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
सपा सांसद के काफिले को बुलंदशहर की सीमा में घुसने से रोका गया. गांव सुनहरा में थार चढ़ाने से महिला की मौत के मामले में पीड़ित परिवारों से सपा का डेलिगेशन मिलने जा रहा था. रामजीलाल सुमन सपा प्रमुख अखिलेश यादव के आव्हान पर बुलंदशहर जा रहे थे.
सपाइयों के डेलिगेशन को अलीगढ़-बुलंदशहर की सीमा गवाना पर पुलिस द्वारा रोका गया. पीड़ितों से मिलने सुनेहरा जाने वाले डेलिगेशन में सपा के कई दलित नेता भी मौजूद थे. महिला की कोतवाली देहात के गांव सुनहरा में हाल ही में थार चढ़ाने के कारण मौत हुई थी. इस मामले में पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा कि सांसद रामजी लाल सुमन के काफिले पर टायर व पत्थर फेंककर जानलेवा हमला हुआ. यह उस ऐक्सीडेंट का कारण बना जो एक प्राणांतक दुर्घटना में भी बदल सकता था. यह एक आपराधिक कृत्य है. इतने टायर एक साथ इकट्ठा करना, एक गहरी साज़िश का सबूत है.
अखिलेश यादव ने इस मामले में इंटेलिजेंस की चूक बताई है. उन्होंने सवाल किया है कि अगर शासन-प्रशासन सब जानकर भी अनजान बनने की कोशिश कर रहा है, तो वो जान ले कि अराजकता किसी को भी नहीं बख्शती. उन्होंने कहा कि एक दिन भाजपाई और उनके संगी-साथी भी ऐसे हिंसक तत्वों का शिकार होंगे. उन्होंने पूछा कि क्या देश में एक सांसद के ऊपर हुए जानलेवा हमले का संज्ञान लेने वाला कोई है? उन्होंने ये भी सवाल किया कि क्या पीडीए का सांसद होने के कारण वर्चस्ववादियों की सरकार शर्मनाक चुप्पी साधकर भूमिगत हो जाएगी?
*सांसद माननीय रामजी लाल सुमन जी के क़ाफ़िले पर टायर व पत्थर फेंककर, उनके ऊपर जो जानलेवा हमला हुआ है वो उस ऐक्सीडेंट का कारण बना है, जो प्राणांतक दुर्घटना में भी बदल सकता था। ये एक आपराधिक कृत्य है। इतने टायर एक साथ इकट्ठा करना, एक गहरी साज़िश का सबूत ख़ुद है। ये एक बार फिर… pic.twitter.com/6LvvLR3zid
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 27, 2025
पाकिस्तान में वॉटर इमरजेंसी! मस्जिदों से ऐलान, झेलम नदी में बाढ़ से दहशत
IPL 2025: 9 में से 6 मैच हारने वाली SRH टीम को मालकिन काव्या मारन का खास तोहफा, भारत से बाहर भेजा!
मोदी साहब ने सही किया, लेकिन... कराची लौट रहे पाकिस्तानी नागरिक का दर्द
क्या पाकिस्तान से युद्ध की जरूरत नहीं? CM सिद्धारमैया के बयान पर BJP नेता भड़के
शख्स ने होशियारी में लगाई होठों पर फेवीक्विक, फिर शांत हो गया सुलेमानी कीड़ा !
कॉलेज छात्रा का कार में लड़के संग संबंध बनाते वीडियो वायरल, मचा हड़कंप
मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी: 5% महंगाई भत्ता बढ़ा
जेएनयू छात्रसंघ चुनाव: लेफ्ट का दबदबा बरकरार, एबीवीपी ने की ज़ोरदार वापसी
गौरी, शाहीन, गजनवी: भारत के लिए बने, पाकिस्तान के रेल मंत्री ने उगला ज़हर
वानखेड़े में मिचेल मार्श का तूफानी बल्ला, धोनी के अंदाज में गेंद स्टेडियम के बाहर!