पहलगाम में हुए आतंकी हमले से देश में आक्रोश है. इस बीच, गायिका नेहा सिंह राठौर के एक ट्वीट ने विवाद खड़ा कर दिया है.
नेहा सिंह राठौर ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए एक पोस्ट किया था. उन्होंने लिखा, इस तरह का हमला किसने करवाया होगा? किसे फायदा होगा? सोचिये-सोचिये! कॉमन सेंस लगाकर बताइये!
लोनी विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर नेहा के ट्वीट से भड़क गए हैं. उन्होंने नेहा राठौर की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है.
गुर्जर ने नेहा के ट्वीट को भारत के खिलाफ साजिश और पाकिस्तान के लिए सहानुभूति पैदा करने वाला बताया. उन्होंने कहा कि यह काम केवल आईएसआई एजेंट या कट्टरपंथी देशों से फंडिंग लेने वाला ही कर सकता है.
गुर्जर ने आगे लिखा, लोगों की नृशंस हत्या का बचाव और आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान की जगह अपने ही देश की सरकार और सुरक्षाबलों को जिम्मेदार बताना, देश के खिलाफ युद्ध और किसी बड़े षडयंत्र का हिस्सा है.
विधायक ने यूपी डीजीपी और साइबर सेल को टैग करते हुए कहा कि नेहा के ट्वीट और बयान पाकिस्तान अपने टीवी चैनलों पर चला रहा है, जो उनकी नीयत को उजागर करता है.
उन्होंने कहा, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की आड़ में देश के खिलाफ जहर उगलकर दुश्मन देश की मदद करना स्वीकार्य नहीं है. राजनीतिक विरोध तक ठीक था लेकिन देशविरोध अक्षम्य अपराध है. दूसरा कोई देश होता तो अभी तक इसकी गिरफ्तारी और फांसी तक हो चुकी होती.
इस मामले ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है. कुछ लोग नेहा राठौर के सवाल उठाने के अधिकार का समर्थन कर रहे हैं, वहीं बड़ी संख्या में लोग विधायक नंद किशोर गुर्जर की बात से सहमत हैं. वे नेहा राठौर के बयान को गैर-जिम्मेदाराना और देश की भावनाओं को आहत करने वाला बता रहे हैं.
इस तरह का हमला किसने करवाया होगा?
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) April 22, 2025
किसे फ़ायदा होगा?
सोचिये-सोचिये!
कॉमन सेंस लगाकर बताइये! #Pahalgam #Pahalgamterroristattack #pahalgamattack #पहलगाम_आतंकी_हमला pic.twitter.com/KXdHXHLnbw
नेहा राठौर के ट्वीट पर बवाल: BJP विधायक ने गिरफ्तारी की मांग की, कहा - ISI एजेंट जैसा काम, फांसी हो जाती
पहलगाम हमला: क्या विभाजन के अनसुलझे सवाल हैं त्रासदी का कारण? मणिशंकर अय्यर के बयान से मचा बवाल
मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी: 5% महंगाई भत्ता बढ़ा
पर्यटकों से वीरान जम्मू-कश्मीर! होटल मैनेजर जनता से कर रहे अपील, दे रहे सुरक्षा का भरोसा
एमपी सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी: महंगाई भत्ता 5% बढ़ा!
भीषण बारिश का अलर्ट: 28 अप्रैल से 1 मई तक उत्तर प्रदेश में आंधी-तूफान, 50 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं
10 करोड़ का मुआवजा: अखिलेश यादव ने किसके लिए की इतनी बड़ी मांग?
झेलम में अचानक बाढ़: पाकिस्तान में इमरजेंसी, मस्जिदों से चेतावनी!
जैसे पाकिस्तान वाले तुम्हें चाह रहे हैं... नेहा सिंह राठौड़ पर कन्हैया मित्तल का तीखा हमला
पहलगाम हमले के खिलाफ RJD मार्च में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, नेता बोले - गलती हो गई ; BJP ने दिखाया वीडियो