असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पाकिस्तानी नेता बिलावल भुट्टो जरदारी के भारत विरोधी बयानों पर कड़ा पलटवार किया है।
सरमा ने कहा कि बिलावल के शब्द उनके परिवार के बलिदान का अपमान करते हैं और उन्होंने ऐसा रास्ता चुना है जो उन्हें केवल अपमान ही दिलाएगा।
सरमा ने जोर देकर कहा कि भारत आतंकवाद का शिकार करेगा और जहां कहीं भी आतंकवादी ढांचा मौजूद है, उसे नष्ट करेगा और उसे निर्णायक बदला लेने से कोई नहीं रोक सकता।
मुख्यमंत्री सरमा ने बिलावल द्वारा सिंधु जल संधि से भारत के अलग होने के खिलाफ दिए गए बयान की एक वीडियो क्लिप भी साझा की।
उन्होंने कहा, पाकिस्तान का विश्वासघात का एक लंबा और खूनी इतिहास है - इसने बिलावल भुट्टो के दादा और मां की जान ले ली। यह एक त्रासदी है कि एक अयोग्य बेटा आज इस तरह से बोलने का विकल्प चुनता है जो उनके बलिदान का भी अपमान करता है।
बिलावल पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के बेटे और पूर्व प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो के नाती हैं। बेनजीर की हत्या कर दी गई थी, जबकि जुल्फिकार अली भुट्टो को तत्कालीन पाकिस्तानी शासन ने फांसी दे दी थी।
सरमा ने कहा कि उन्हें बिलावल के प्रति गहरी संवेदना है, क्योंकि उन्होंने जो रास्ता चुना है, उससे केवल अपमान ही मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि जब अपने सम्मान और अपने लोगों की सुरक्षा की बात आती है तो भारत को निर्णायक बदला लेने से कोई नहीं रोक सकता।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत आतंकवाद का खात्मा करेगा और दुनिया में जहां भी आतंकवादी ढांचा मौजूद है, उसे नष्ट करेगा।
सरमा ने यह भी कहा कि भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा से कोई समझौता नहीं हो सकता। सिंधु नदी का पानी हमारा है - और यह हमारा ही रहेगा, निर्विवाद और शाश्वत।
गौरतलब है कि भारत ने आधिकारिक तौर पर सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से स्थगित रखने के अपने निर्णय से पाकिस्तान को अवगत करा दिया है। भारत ने कहा है कि पाकिस्तान ने संधि की शर्तों का उल्लंघन किया है।
The State of Pakistan has a long and bloody history of betrayal — it took the lives of Bilawal Bhutto’s grandfather and mother. It is a tragedy that an unworthy son today chooses to speak in a manner that dishonors even their sacrifice. I extend my deepest condolences to him in… pic.twitter.com/4L4uB9QzXM
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) April 26, 2025
ईडन गार्डन्स में तूफान! कवर पर खड़े 6 मैदानकर्मी हवा में उड़े, मैथ्यू हेडन ने बताया आंखों देखा हाल
सिंधु जल रोकने पर पाकिस्तानी सीनेटर की धमकी: खून की होली खेलेंगे!
कर्नाटक: पाक समर्थक महिलाओं ने सड़क पर बने पाकिस्तानी नक्शे को हटाया, देशभक्ति पर सवाल
दिल्ली में मौसम ने बदली चाल, गर्मी से मिली राहत!
पहलगाम हमले पर भड़के अक्षय कुमार, आतंकवादियों को दी खुली चुनौती!
पहलगाम हमले के बाद गांगुली का आक्रोश: पाकिस्तान से कोई संबंध नहीं!
बिन बुलाए शादी में खाना, दुल्हन के पिता ने धुलवाए बर्तन!
बारिश ने धोया KKR का खेल, पंजाब की बल्ले-बल्ले, टॉप 4 में एंट्री!
फ्री हिट चूके बल्लेबाज, गुस्से में बाल नोंचने लगीं काव्या मारन!
भारत-पाक तनाव के बीच पाकिस्तान ने चीन से लगाई मदद की गुहार!