श्रीनगर से दिल्ली के लिए हवाई किराए में अप्रत्याशित वृद्धि देखी गई है, जिससे यात्रियों में आक्रोश है. 22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद, यह उछाल आया है, जिसमें 26 पर्यटकों की जान चली गई.
इस दुखद घटना के बाद, घाटी से बाहर निकलने की तीव्र इच्छा के चलते एयरलाइनों ने टिकटों के दाम बेतहाशा बढ़ा दिए. हमले के ठीक अगले दिन, श्रीनगर से दिल्ली का एकतरफा किराया 65,000 रुपये तक पहुंच गया, जबकि सामान्य दिनों में यह 12,000 से 15,000 रुपये के बीच रहता है.
उदाहरण के लिए, स्पाइसजेट की 24 अप्रैल की उड़ान के लिए 28,800 रुपये का किराया था, जबकि 5 मई के लिए वही उड़ान 14,600 रुपये में उपलब्ध थी. इंडिगो की उड़ानें भी 15,000 रुपये तक पहुंच गई थीं.
इस अचानक हुई बढ़ोतरी से सोशल मीडिया पर आक्रोश फैल गया है. कई यूजर्स ने एयरलाइनों पर संकट में मुनाफाखोरी का आरोप लगाया है. एक यूजर ने लिखा, श्रीनगर-दिल्ली उड़ान का किराया सामान्य दिनों से 4 से 6 गुना ज्यादा दिख रहा है. यह संकट का समय है और ऐसे में निजी क्षेत्र में खुली लूट मची हुई है.
सोशल मीडिया पर बढ़ते दबाव और यात्रियों की शिकायतों के बाद, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयरलाइनों को किराए को नियंत्रित करने और अतिरिक्त उड़ानें संचालित करने का निर्देश दिया है.
इसके बाद, एयर इंडिया और इंडिगो ने श्रीनगर से दिल्ली और मुंबई के लिए अतिरिक्त उड़ानों की घोषणा की. साथ ही, एयरलाइनों ने 30 अप्रैल तक टिकट रद्द करने और संपादित करने पर शुल्क माफ करने की सुविधा भी दी है.
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने कहा, ये सीधी सीधी लूट है. एयरलाइन कंपनियों का बर्ताव आतंकियों से भी ज्यादा खराब है. वो जान के दुश्मन हैं और ये लोग माल के.
कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा व्यक्त करते हुए कहा कि यह तो आतंकी हमले से भी ज्यादा बुरा है. ऐसे वक्त में जब सारा देश शोक में डूबा हुआ है, एयरलाइन पीड़ितों से मनमाना किराया वसूल कर रही हैं.
गौरतलब है कि इस हमले और उसके बाद की घटनाओं ने कश्मीर के पर्यटन उद्योग को गहरा आघात पहुंचाया है. स्थानीय व्यापारियों और गाइड्स ने मोमबत्ती जलाकर हमले की निंदा की और पर्यटकों की सुरक्षा की मांग की. पर्यटन पर निर्भर स्थानीय अर्थव्यवस्था के लिए यह एक बड़ा झटका है.
*ये सीधी सीधी लूट है. एयरलाइन कंपनियों का बर्ताव आतंकियों से भी ज्यादा खराब है. वो जान के दुश्मन हैं और ये लोग माल के. आक थू तुम पर एयरलाइन वालों. सब बर्बाद हो जाओगे एक दिन. pic.twitter.com/tW2ZfW7BnO
— आजाद भारत का आजाद नागरिक (@AnathNagrik) April 25, 2025
सुनील नरेन ने T20 में रचा इतिहास, दिग्गज ऑलराउंडर की बराबरी!
पहलगाम हमला: संसद का विशेष सत्र? विपक्ष ने की सर्वदलीय चर्चा की मांग!
पाकिस्तान का दावा - भारत करेगा सैन्य हमला, परमाणु हमले की दी गीदड़ भभकी
BJP नेता द्वारा DSP से माफी मंगवाने पर अखिलेश यादव भड़के, कहा - कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी का मनोबल तोड़ा
पाक की अब खैर नहीं! PM मोदी ने सेना को दी खुली छूट
पाकिस्तान जिंदाबाद कहने पर पीट-पीटकर हत्या, कर्नाटक में मॉब लिंचिंग का मामला
ज़िम्मेदारी के समय ग़ायब पोस्टर पर बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-सामने
पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड: पूर्व एसएसजी कमांडो हाशिम मूसा का नाम आया सामने
पहलगाम हमले पर मोदी का सख्त रुख: सेना को जवाबी कार्रवाई की पूरी छूट!
14 साल के वैभव का संघर्ष: मां 3 घंटे सोती थी, पिता ने छोड़ दिया काम!