पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय फिल्म उद्योग में पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर विरोध और तेज हो गया है। अब फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीई) ने सख्त रुख अपनाया है।
एफडब्ल्यूआईसीई के महासचिव अशोक दुबे ने पाकिस्तानी कलाकारों पर पूरी तरह से बैन लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह देशहित का मामला है और राष्ट्र सबसे पहले आता है। पहलगाम में हुए हमले सहित लगातार हो रहे हमले शर्मनाक हैं।
एफडब्ल्यूआईसीई ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई भी भारतीय सदस्य पाकिस्तानी कलाकारों या तकनीशियनों के साथ काम करते हुए पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और उसके साथ काम करना बंद कर दिया जाएगा। इस संबंध में एफडब्ल्यूआईसीई से जुड़े सभी संगठनों को पत्र भी भेज दिया गया है।
दुबे ने इनफार्मेशन और ब्रॉडकास्टिंग मंत्री को भी पत्र लिखकर मांग की है कि वे एक अधिसूचना जारी करें। इस अधिसूचना में यह प्रावधान हो कि यदि कोई भारतीय सदस्य पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करता है तो उसके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाना चाहिए। दुबे ने कहा कि वे अपने साथ जुड़े सभी संगठनों को पत्र लिख रहे हैं। यदि कोई दोबारा ऐसी गतिविधि करता पाया गया, तो उसे इंडस्ट्री में काम करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
दुबे ने चेतावनी दी है कि हिंदुस्तान का कोई भी सदस्य अगर पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम कर रहा है, तो उसके ऊपर देशद्रोह का मुकद्दमा किया जाएगा। इससे वो ये सब करने से पहले 1000 बार सोचेगा।
गौरतलब है कि इससे पहले पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की अपकमिंग फिल्म अबीर गुलाल की रिलीज पर भी रोक लगा दी गई है। दुबे ने निर्माता विवेक अग्रवाल को पत्र लिखकर फिल्म को रिलीज न करने के लिए कहा था। साथ ही चेतावनी दी थी कि अगर उन्होंने ऐसा किया तो एफडब्ल्यूआईसीई इससे जुड़े हर यूनिट सदस्य के साथ सहयोग करना बंद कर देगा।
#WATCH | #PahalgamTerrorAttack | Ashok Dubey, General Secretary, Federation of Western India Cine Employees (FWICE), says, When Pulwama attack took place in 2019, we had issued a press release against Pakistani artists, we had told that time also that we won t let Pakistani… pic.twitter.com/PplwunYmhh
— ANI (@ANI) April 25, 2025
तू मेरे जैसा कभी नहीं खेल सकता... रोहित शर्मा ने अब्दुल समद को दी सलाह, वायरल हुआ वीडियो
मॉस्को में कार विस्फोट: रूसी सैन्य कमांडर की मौत, यूक्रेन तनाव के बीच सनसनी!
पहलगांव हमले का बदला! सेना ने उड़ाए लश्कर के आतंकियों के घर
क्या सऊदी अरब और ईरान, भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने में मदद करेंगे?
क्या पहलगाम हमले में मुजाहिद्दीन शामिल? बहन का बड़ा खुलासा, हम निर्दोष हैं!
क्या धोनी की वजह से CSK की हुई ये दुर्गति? रैना ने दिया चौंकाने वाला जवाब!
जयपुर में जय श्री राम के नारों से बवाल, मस्जिद के बाहर विधायक का प्रदर्शन, सड़कों पर उतरे मुस्लिम
लंदन में पाकिस्तानी उच्चायोग के बाहर तनाव: अभिनंदन का गला काटने का इशारा!
भारत-पाक तनाव के बीच पाकिस्तान को चीन से मिली घातक मिसाइलें!
सिर कलम करने की धमकी! लंदन में पाक अधिकारी ने भारतीय प्रदर्शनकारियों को दी गला काटने की धमकी