जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में देश के साथ-साथ दुनियाभर में रहने वाले भारतीयों में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा है।
पहलगाम हमले के खिलाफ दुनियाभर में बसे भारतीयों ने मोर्चा संभाल लिया है। शनिवार (26 अप्रैल) और रविवार (27 अप्रैल) को दुनिया के कई देशों में पाकिस्तान के खिलाफ भारतवंशी प्रदर्शन करेंगे।
जानकारी के अनुसार, ये प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, जर्मनी, डेनमार्क, अमेरिका और ब्रिटेन में शनिवार और रविवार में से किसी एक दिन या फिर दोनों दिन आयोजित किए जाएंगे।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में स्थित रूसी दूतावास ने रूसी यात्रियों को पाकिस्तान की यात्रा नहीं करने की सलाह दी है।
दूतावास ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, पाकिस्तान-भारत संबंधों में नए दौर की तल्खी और कई अधिकारियों की ओर से की जा रही आक्रामक बयानबाजी को देखते हुए, हम अनुशंसा करते हैं कि रूसी नागरिक स्थिति के स्थिर होने तक अस्थायी रूप से पाकिस्तान की यात्रा करने से बचें।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। 27 पर्यटकों की हत्या के विरोध में शुक्रवार को भी जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किए गए।
कहीं पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया तो कहीं पर कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रकट किया गया। आजादपुर मंडी ने 26 अप्रैल (शनिवार) को सुबह 8 से 10 बजे तक दो घंटे के लिए मंडी बंद रखने की घोषणा की है। मंडी के आढ़तियों ने बंद में सहयोग देने की अपील की है।
टिंबर मर्चेट एंड ट्रेडर्स एसोसिएशन, लोनी रोड के प्रधान मनीष मित्तल ने बताया कि पहलगाम में हुई टूरिस्टों की हत्या से मार्केट का हर एक कारोबारी दुखी है। इस नरसंहार के प्रति अपना विरोध जाहिर करने के लिए सभी कारोबारियों ने स्वेच्छा से अपना कारोबार बंद रखने की सहमति दी है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार को पाकिस्तान के खिलाफ सख्त एक्शन लेना चाहिए।
जुमे की नमाज के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में मुस्लिम समुदाय ने इस कायराना हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। वहीं राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी मुसलमानों ने पहलगाम हमले के खिलाफ आवाज उठाई।
जयपुर में सुभाष चौक स्थित शिया जामा मस्जिद के इमाम मौलाना सैयद नाजिश अकबर काजमी के नेतृत्व में मार्च निकाला गया और सुभाष चौक सर्किल पर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। साथ ही हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से इस हमले का जल्द से जल्द बदला लेने की मांग की।
कश्मीर घाटी में महिलाओं और बच्चों ने निर्दोष पर्यटकों की बर्बर हत्या के खिलाफ एक लंबी विरोध रैली का आयोजन किया। साथ ही नफरत के खिलाफ बुलंद आवाजों का समर्थन करने की अपील की।
*#BREAKING : MASSIVE PROTEST PLANNED WORLDWIDE AGAINST #PAKISTAN — #PahalgamAttack
— Siddhant Mishra (@siddhantvm) April 24, 2025
- Eiffel Tower, France
- Brampton, Canada
- Gammeltorv, Copenhagen pic.twitter.com/3n9szPMj7e
पहलगाम हमले के बाद भारत से पाकिस्तानी नागरिकों की वापसी: महिला ने की शांति की अपील
पहलगाम हमला: आतंकियों को फ्रीडम फाइटर कहना अपमान है , दानिश कनेरिया ने पाकिस्तानी उप प्रधानमंत्री को लताड़ा
जमीन खा गई या आसमान निगल गया? पहलगाम के 26 हत्यारे आतंकी 72 घंटे बाद भी लापता!
पहलगाम हमला: संदिग्धों का वायरल वीडियो, गाड़ी में बैठे दिखे आतंकी
बॉलीवुड गाने पर दादी का रील, इंटरनेट पर मचा धमाल!
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में दिल्ली के बाजारों में सन्नाटा, सड़कों पर उतरे व्यापारी
पहलगाम हमला: हत्यारों का वायरल वीडियो, गाड़ी में दिखे खूनी चेहरे!
ईरान की भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता की पेशकश
घर में घुसकर ठोकेंगे! पहलगाम हमले के बाद सेना ने उड़ाया आतंकियों का अड्डा, लश्कर में मचा हाहाकार
मैं और हमारी पार्टी आपको पूरा सपोर्ट करेंगे : राहुल गांधी ने CM अब्दुल्ला और LG सिन्हा से की मुलाकात, घायलों से भी मिले