पहलगाम में हुए आतंकी हमले की रिपोर्टिंग को लेकर अमेरिकी हाउस कमेटी ने न्यूयॉर्क टाइम्स (NYT) को कड़ी फटकार लगाई है. NYT ने हमले के लिए जिम्मेदार आतंकियों को मिलिटेंट्स और गनमेन बताया था.
अमेरिकी विदेश मामलों की समिति ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि यह सीधा-सीधा आतंकवादी हमला था और NYT सच्चाई से दूर है.
हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी मेजोरिटी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा, हेलो, न्यूयॉर्क टाइम्स. हमने आपके लिए इसे ठीक कर दिया है. यह साफ तौर पर एक आतंकवादी हमला था. चाहे भारत हो या इजरायल, जब आतंकवाद की बात आती है तो NYT वास्तविकता से दूर हो जाता है.
इस पोस्ट के साथ NYT की हेडलाइन में सुधार करते हुए एक तस्वीर भी साझा की गई. जिसमें शीर्षक में से उग्रवादियों शब्द को हटा दिया गया और उसकी जगह पर बोल्ड और लाल रंग में आतंकवादी शब्द लिखा गया.
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में यह भी लिखा गया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस गोलीबारी को आतंकवादी हमला बताया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में इसे आतंकवादी हमला बताते हुए इसकी निंदा की और कहा कि इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा.
बता दें कि इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी समूह द रेजिस्टेंस फ्रंट (प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा की एक शाखा) ने ली थी.
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने पहलगाम आतंकी हमले पर फोन कर संवेदना जताई थी. उन्होंने PM मोदी से कहा था कि इस दुख की घड़ी में वे भारत के साथ हैं.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश के कई हिस्सों में कश्मीरी छात्रों के साथ बदसलूकी की घटनाएं भी सामने आई हैं.
उग्रवाद और आतंकवाद के बीच अंतर यह है कि उग्रवादी आमतौर पर किसी राजनीतिक उद्देश्य को प्राप्त करने या सामाजिक बदलाव या सुधार के लिए लड़ते हैं. इनका किसी राज्य के भीतर से सशस्त्र विद्रोह होता है. जबकि आतंकवाद का एक बाहरी संदर्भ होता है, जहां हिंसा के जरिए किसी विशेष समुदाय या जगह में भय का माहौल पैदा किया जाता है, ताकि किसी बड़े इरादे या उद्देश्य के लिए क्षेत्र और व्यवस्था को अस्थिर किया जा सके. ये अपने राजनीतिक, धार्मिक और वैचारिक लक्ष्यों को पूरा करने के लिए आम नागरिकों को निशाना बनाते हैं और जानबूझकर हिंसा, भय और आतंक फैलाते हैं.
Hey, @nytimes we fixed it for you. This was a TERRORIST ATTACK plain and simple.
— House Foreign Affairs Committee Majority (@HouseForeignGOP) April 23, 2025
Whether it’s India or Israel, when it comes to TERRORISM the NYT is removed from reality. pic.twitter.com/7PefEKMtdq
RCB बनाम RR: एक ही गेंद पर दो बार आउट, फिर भी जुरैल डटे रहे! अंपायर को हुई भूल का एहसास
गर्लफ्रेंड को बैठाकर स्टंट करना पड़ा भारी, फिसली KTM, टूटी हड्डी-पसली!
जिस विभाग में कभी कोई मुख्यमंत्री नहीं गया, वहां पहुंचीं CM रेखा गुप्ता; अधिकारी हुए खुश
जडेजा को समझ नहीं आई रहस्यमयी गेंद, हुए बोल्ड, वीडियो वायरल!
अच्छी लगती है, नहीं छोडूंगा तुझे : मुजफ्फरनगर में नाबालिग दलित लड़की से छेड़छाड़, विरोध पर खौलता तेल डाला
आसमान से गिरा रहस्यमय पिंड, मकान ध्वस्त, जमीन में बना गहरा गड्ढा!
हेज़लवुड के सेंडऑफ पर आपा खो बैठे यशस्वी जायसवाल, अंपायर ने दी पाटीदार को चेतावनी
मौत के मुंह से बचाया दोस्त: वफादारी की मिसाल बना यह वीडियो
विकेट के पीछे से हुई वो अपील, जिसने पलट दी बाजी!
अरशद नदीम को न्योता: नीरज पर उठे सवाल, परिवार को अपशब्द, एथलीट ने तोड़ी चुप्पी