नाम पूछा, फिर मारी गोली: आगरा में 26 का बदला 2600 से लेने का दावा
News Image

आगरा, उत्तर प्रदेश: आगरा में स्कूटी सवार तीन अज्ञात हमलावरों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान गुलफाम के रूप में हुई है। घटना ताजगंज थाना क्षेत्र में हुई।

जानकारी के अनुसार, बुधवार रात करीब 12 बजे तीन हमलावर स्कूटी पर सवार होकर आए। उन्होंने गुलफाम से उसका नाम पूछा। नाम बताने के बाद ही उस पर गोली चला दी गई। गोली सीधे सीने में लगी, जिससे गुलफाम की मौके पर ही मौत हो गई।

गुलफाम को बचाने के लिए उसका दोस्त सैफ अली आगे आया, तो हमलावरों ने उस पर भी गोलीबारी की। सैफ अली के सीने में भी गोली लगी, लेकिन वह किसी तरह बच गया। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।

घटना के बाद एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति, जिसकी पहचान मनोज चौधरी के रूप में बताई जा रही है, हत्या की जिम्मेदारी ले रहा है। वीडियो में वह कह रहा है कि 26 का बदला अगर 2600 से नहीं लिया तो मैं भारत माता का पुत्र नहीं। माना जा रहा है कि उसका इशारा पहलगाम में आतंकियों द्वारा नाम पूछकर की गई हत्याओं की ओर था।

सैफ अली ने बताया कि वह और गुलफाम एक ही रेस्टोरेंट में काम करते थे, जो गुलफाम के रिश्तेदार शाहिद अली का है। उन्होंने बताया कि जब वे रेस्टोरेंट बंद कर रहे थे, तभी हमलावर स्कूटी पर आए और गुलफाम का नाम पूछकर उस पर गोली चला दी।

हमलवारों ने वीडियो जारी कर कहा, आगरा में मारे गए शख्स की जिम्मेदारी क्षत्रिय गौरक्षा दल लेता है। अगर हमने 26 के बदले 2600 से नहीं लिया तो भारत माता का पुत्र नहीं।

गोली लगने के बाद गुलफाम जमीन पर गिर गया था। सैफ अली ने बताया कि जब वह उसे बचाने के लिए आगे बढ़ा, तो हमलावरों ने उस पर भी गोली चलाई। वह किसी तरह अपनी जान बचाने में कामयाब रहा। हमलावर तमंचा लहराते हुए फरार हो गए। गुलफाम विवाहित था और उसके तीन बच्चे हैं।

घटना के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गुलफाम को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि मृतक गुलफाम की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए चार टीमें बनाकर छापेमारी कर रही है।

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

हद करते हो राणा जी! पांच बार में पकड़ा पडिक्कल का आसान कैच

Story 1

पहलगाम हमले पर कविता सुनाना बिग बॉस विनर को पड़ा भारी, जबरदस्त ट्रोलिंग

Story 1

पीएम की गैरहाजिरी पर खरगे का सवाल, राहुल ने उठाई सुरक्षा में चूक!

Story 1

14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी के दो तूफानी छक्के, भुवनेश्वर कुमार ने लिया करारा बदला!

Story 1

न्यूयॉर्क टाइम्स पर आतंकियों को उग्रवादी कहने पर अमेरिकी सांसदों का हमला, कहा - अखबार सच से दूर

Story 1

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के लिए प्लेऑफ के दरवाजे बंद! तीन टीमों की एंट्री लगभग सुनिश्चित

Story 1

अरशद नदीम को न्योता देने पर देश भक्ति पर सवाल, दुखी हुए नीरज चोपड़ा!

Story 1

IPL 2025: प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए CSK का RCB प्लान , कोच फ्लेमिंग ने दिया संकेत!

Story 1

पहलगाम हमले के बाद मोदी सरकार का कड़ा रुख, पाकिस्तानी नागरिकों की वापसी

Story 1

कुलगाम में सेना का बड़ा धमाका: आतंकी फॉक्स होल ध्वस्त, हथियार बरामद