पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत के कड़े रुख को देखकर पाकिस्तान में बेचैनी बढ़ गई है। बिहार के मधुबनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के बाद वहां खलबली मच गई है। पाकिस्तानी मीडिया में कई तरह की आशंकाएं जताई जा रही हैं।
भारत ने बुधवार रात सिंधु जल समझौते पर रोक लगाने के साथ-साथ पाकिस्तान पर कई प्रतिबंध लगाए हैं। पीएम मोदी ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि इस आतंकवादी हमले के पीछे जो भी लोग हैं, वे कहीं भी छिपे हों, उन्हें ढूंढकर सजा दी जाएगी। हमले के साजिशकर्ताओं को बख्शा नहीं जाएगा।
इस बीच, खबर है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ लंदन से पाकिस्तान के लिए रवाना हो गए हैं। नवाज, पीएम शहबाज शरीफ के भाई हैं। रिपोर्टों के अनुसार, नवाज गुरुवार को पाकिस्तान पहुंच रहे हैं। यह दौरा पहलगाम आतंकी हमले के तुरंत बाद हो रहा है, जिसे आपात स्थिति माना जा रहा है। हालांकि, नवाज के आने पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है। कहा जा रहा है कि वह पार्टी में होने वाली महत्वपूर्ण राजनीतिक गतिविधियों को देखते हुए पाकिस्तान आ रहे हैं।
मधुबनी रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि इन आतंकियों और इस हमले की साजिश करने वालों को उनकी कल्पना से बड़ी सजा मिलेगी। आतंकियों की बची-खुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। आतंक के आका धरती के किसी भी कोने में क्यों न छिपे हों, उन्हें हम छोड़ेंगे नहीं। उन्हें ढूंढकर चुन-चुनकर सजा दी जाएगी। 140 करोड़ भारतीयों की इच्छाशक्ति अब आतंक के आकाओं की कमर तोड़कर रहेगी।
सिंधु जल संधि को निलंबित करने और राजनयिक संबंधों को कम करने के भारत के कदम पर प्रतिक्रिया देने के लिए पाकिस्तान एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक कर रहा है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पहलगाम की घटना के बाद भारत के कदमों को गैरजिम्मेदाराना कार्रवाई कहा है और इस पर विस्तार से चर्चा के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई है। बैठक में तीनों सेनाओं के प्रमुख और महत्वपूर्ण मंत्री शामिल होंगे। भारत ने पहलगाम में आतंकी हमले में 26 लोगों की जान जाने के बाद पाकिस्तान के साथ राजनयिक संबंधों को कम करने की घोषणा की है, जिसमें उसके सैन्य अताशे को निष्कासित करना भी शामिल है।
*#EXCLUSIVE: PM मोदी की स्पीच के बाद पाकिस्तान में खलबली.. नवाज शरीफ लंदन से पाकिस्तान के लिए रवाना.. शहबाज के घर जुटेंगे हाफिज सईद लेवल के आतंकी @VidyaNathJha #PMModi #BJP #Madhubani #Bihar #Pahalgam #JammuKashmir #Pakistan #PahalgamTerrorAttack @amitk_journo pic.twitter.com/m8zKIBHK1M
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) April 24, 2025
पहलगाम में दहशत: आगरा की एकता तिवारी का आरोप, आतंकवादी स्केच से मिलता-जुलता है दुर्व्यवहार करने वाला
आतंकियों को मिट्टी में मिलाने का समय: मोदी का कड़ा संदेश
पहलगाम में मातम, दिल्ली में पाक उच्चायोग का जश्न!
कलमा न पढ़ने पर गोली मारने की बात किसने बताई?: नेहा सिंह राठौर का विवादित बयान
हैदराबाद को हराकर मुंबई इंडियंस ने पॉइंट टेबल में मारी लंबी छलांग, RCB को झटका!
पहलगाम आतंकी हमला: कैमरे में कैद बर्बरता, आतंकियों के हाथों में ऑटोमैटिक गन
योगी से बोली शुभम की पत्नी - कड़ा बदला चाहिए! , सीएम बोले - इस्लामी आतंकियों के ताबूत में ठोक दूंगा आखिरी कील!
चेज मास्टर रोहित: टारगेट सामने आते ही बदले तेवर, सूर्या का भी कमाल!
जिसने मारा उसका सिर चाहिए : शहीद विनय नरवाल की बहन का आक्रोश, मुख्यमंत्री सैनी ने दिया न्याय का भरोसा
अरब सागर से दागी मिसाइल, पाकिस्तान में हड़कंप!