पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने मानवता को शर्मसार कर दिया है। आतंकियों ने पर्यटकों से उनका धर्म पूछकर उन्हें निशाना बनाया, जिससे पूरे देश में आक्रोश है।
बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी की बहन, खुशबू पाटनी, जो खुद एक पूर्व सैन्य अधिकारी हैं, ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने इस घटना के पीछे पाकिस्तानी सेना को जिम्मेदार ठहराया है और अब युद्ध की मांग की है।
खुशबू पाटनी ने कहा, मैं आपको बता रही हूं, ये आतंकवादी नहीं हैं। मैं कश्मीर में दो साल रही हूं। मैंने पहलगाम सहित कश्मीर का चप्पा-चप्पा देखा है। उन्होंने इस हमले को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की और कहा कि अब और एयर स्ट्राइक से काम नहीं चलेगा, बल्कि एक प्रॉपर वॉर होनी चाहिए।
उन्होंने इजराइल और रूस का उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे वे अपने देशों की रक्षा के लिए करते हैं, उसी तरह भारत को भी पाकिस्तान पर कार्रवाई करनी चाहिए।
खुशबू ने महाभारत का उल्लेख करते हुए कहा कि कृष्ण ने युद्ध को टालने की पूरी कोशिश की थी, लेकिन जब कौरव नहीं माने तो महाभारत अनिवार्य हो गया था। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि हर एंटी नेशनल व्यक्ति का सफाया कर दिया जाए।
उन्होंने कश्मीर में विकास पर भी चिंता व्यक्त की और कहा कि अब कौन पर्यटक वहां जाएगा? उन्होंने अमरनाथ यात्रा पर भी खतरे की आशंका जताई।
खुशबू ने कहा कि 75 साल से पाकिस्तान को झेल रहे हैं, अब बहुत हो गया प्यार और शांति का नाटक। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि यह धर्म का मामला है, क्योंकि उन्होंने हिंदुओं को निशाना बनाया है।
खुशबू ने भारतीय सेना की ताकत पर विश्वास जताते हुए कहा कि हमारे पास 15 लाख से ऊपर की सेना है और अब सोचने का समय नहीं है, बल्कि कार्रवाई करने का समय है। उन्होंने कहा कि कश्मीर में जो भी एंटी नेशनल है, उसे निकाल देना चाहिए।
पहलगाम में हुए हमले के बारे में बताते हुए खुशबू ने कहा कि यह कलयुग है। उन्होंने कहा कि जंग तब लड़ी जानी चाहिए जब सारे दरवाजे बंद हो जाएं, और अब शायद सारे दरवाजे बंद हो गए हैं।
खुशबू ने कहा कि इसे आतंकवाद कहकर अपना दिमाग खराब न करें, यह पाकिस्तानी सेना है। उन्होंने कहा कि हमारी सेना पूरी तरह से मशीनों से लैस और प्रशिक्षित है और उसे आदेश मिलने की तैयारी होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि इस मामले को हल्के में नहीं लेना चाहिए, क्योंकि यह जिहाद का पूरा खेल है और वे भारतीयों को पसंद नहीं करते, चाहे वे किसी भी धर्म के हों।
खुशबू ने अपना गुस्सा व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरह से उन्होंने लोगों की जान ली है, उनकी भी जिंदगी खत्म होनी चाहिए।
गौरतलब है कि पहलगाम में हमलावरों ने नकली वर्दी पहनी हुई थी, जिससे शुरुआत में पर्यटकों को उन पर शक नहीं हुआ। हमलावरों ने जानबूझकर हिंदू पुरुषों को निशाना बनाया जो अपनी पत्नी या परिवार के साथ आए थे। इस हमले की तस्वीरें और वीडियो भयावह हैं।
पहलगाम अटैक पर बोलीं दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी#PahalgamTerroristAttack #PahalgamTerrorAttack pic.twitter.com/YCCJbjYeXq
— NBT Entertainment (@NBTEnt) April 24, 2025
कलमा वलमा ही सीख लो : पहलगाम हमले पर भड़के मनोज मुंतशिर, पीएम मोदी से की निर्णायक कार्रवाई की मांग
भज्जी, रैना, सहवाग और दिग्गजों ने सचिन तेंदुलकर को दी जन्मदिन की खास बधाई!
रमीज राजा की जुबान फिसली, PSL को कह डाला IPL!
पहलगाम आतंकी हमला: आतंकियों की सूचना देने पर 20-20 लाख का इनाम, पुलिस ने की घोषणा
15 साल के छात्र से संबंध बनाने के आरोप में शिक्षिका का दावा: मैं खूबसूरत हूं इसलिए निशाना बनाया जा रहा है
पहलगाम हमले में शहीद हुए एकमात्र मुस्लिम: परिवार को फ़ख़्र, माँ ने सुनाई दर्दनाक दास्ताँ
ये क्या ड्रामा है! ईशान किशन ने खुद मारी कुल्हाड़ी, मैदान में चौंकाया फैसला
पाकिस्तान को होगा पछतावा: भारत देगा करारा जवाब
हलाला की त्रासदी: ससुर से संबंध, फिर पति की मां बनी मुस्लिम महिला!
तुम कितने दिन जिंदा रहोगे? पहलगाम हमले पर मनोज मुंतशिर का आक्रोश