मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) के 18वें संस्करण में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में हो रहा था।
मुंबई इंडियंस इस मैच से पहले आठ मैचों में आठ अंक लेकर अंक तालिका में छठे स्थान पर थी। सनराइजर्स हैदराबाद सिर्फ चार अंकों के साथ नौवें स्थान पर थी।
मैच में अद्भुत खेल देखने को मिला। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने हैदराबाद के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए सिर्फ पांच ओवर में चार विकेट चटका दिए।
पहला विकेट ट्रेविस हेड के रूप में गिरा, जो शून्य पर पवेलियन लौट गए। उस समय टीम का स्कोर 2 रन था।
इसके तुरंत बाद ईशान किशन बल्लेबाजी करने आए और 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, लेकिन यह एक अप्रत्याशित तरीके से हुआ।
दीपक चाहर की गेंद लेग साइड में जा रही थी, जिसे ईशान किशन ने खेलने की कोशिश की। गेंद न तो बल्ले को छू पाई और न ही विकेटकीपर ने कोई अपील की।
हालांकि, ईशान किशन खुद ही मैदान से वापस जाने लगे। उनके इस फैसले को खेल भावना मानते हुए कप्तान हार्दिक पांड्या ने उनकी तारीफ की।
अंपायर ने भी इशारा किया और मुंबई के खिलाड़ियों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया।
ईशान किशन के विकेट पर सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई और इंस्टाग्राम पर #FIXING ट्रेंड करने लगा।
पवेलियन पहुंचकर अल्ट्रा एज पर चेक किया गया, लेकिन स्निकोमीटर में नहीं दिखा कि गेंद ने बल्ले को छुआ है। ईशान ड्रेसिंग रूम में निराश नजर आए।
ईशान किशन के इस फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगाए जा रहे हैं।
🚨 THE MOST CRAZIEST MOMENTS OF THIS IPL 2025 🚨
— Tanuj (@ImTanujSingh) April 23, 2025
- Ishan Kishan s Dismissals drama today. 🤯🥶
pic.twitter.com/e6zjO7BSJS
क्या अर्जुन तेंदुलकर बनेंगे अगले क्रिस गेल? योगराज सिंह का चौंकाने वाला दावा!
पहलगाम हमले पर ओवैसी का पाकिस्तान पर करारा प्रहार: तुम आधी सदी पीछे हो
IPL 2025: विराट और राहुल में तू-तू मैं-मैं, मैच के दौरान गरमाया माहौल
लखनऊ की हार का बदला मुंबई ने लिया, लगातार 5वीं जीत!
मौत सिर पर थी, हम कीचड़ में छिपे रहे
जेएनयू छात्र संघ चुनाव: वामपंथी गठबंधन का दबदबा कायम, एबीवीपी ने भी मारी बाजी!
कोहली और पांड्या का धमाका! आरसीबी ने दिल्ली को दिल्ली में हराया, नंबर 1 का ताज छीना
विराट कोहली का मैदान पर गुस्सा, केएल राहुल से हुई तीखी बहस!
लाइव मैच में बवाल: आखिर क्यों भिड़ गए विराट कोहली और केएल राहुल?
करुण नायर के विकेट पर हंगामा, कोहली पर कसा तंज!