जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद विश्व स्तर पर आतंकवाद के खिलाफ आक्रोश बढ़ रहा है। इस हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई।
यह घटना पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर के उस विवादास्पद बयान के बाद हुई है, जिसमें उन्होंने कश्मीर को पाकिस्तान की गले की नस बताया था और मोहम्मद अली जिन्ना के दो राष्ट्र सिद्धांत पर जोर दिया था। इस हमले को मुनीर के भड़काऊ भाषण से जोड़कर देखा जा रहा है।
पेंटागन के पूर्व अधिकारी और अमेरिकन एंटरप्राइज इंस्टीट्यूट के वरिष्ठ फेलो माइकल रुबिन ने इस मामले में पाकिस्तान और असीम मुनीर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
रुबिन का कहना है कि मुनीर के भाषण ने निश्चित रूप से आतंकवाद को बढ़ावा दिया। उन्होंने कहा, असीम मुनीर ने कहा कि कश्मीर गले की नस है। अब भारत को पाकिस्तान की गर्दन काटने की जरूरत है। इसमें कोई संदेह नहीं है। अब कोई शॉर्टकट नहीं है।
रुबिन ने आगे कहा कि पाकिस्तान कई आतंकवादी समूहों का गढ़ है, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा भी शामिल है। उन्होंने आरोप लगाया कि पाकिस्तानी राजनयिक पश्चिमी देशों को गुमराह करते रहे हैं, जिसके कारण आतंकवाद विरोधी कार्रवाई कमजोर हुई है।
रुबिन ने चिंता जताई कि आतंकवाद की समस्या पाकिस्तान से बांग्लादेश तक फैल चुकी है और जल्द ही इस बारे में खुफिया जानकारी सामने आएगी। उन्होंने आईएसआई को इस हमले के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए सख्त कार्रवाई की वकालत की।
उन्होंने कहा, 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजरायल पर ऐसा ही हमला किया था। यह हमला खास तौर पर यहूदियों के खिलाफ था। इसी तरह, छुट्टी मनाने गए मध्यम वर्ग के हिंदुओं को निशाना बनाकर आतंकियों ने स्पष्ट कर दिया है कि पाकिस्तानी भी वही रणनीति अपना रहे हैं।
रुबिन ने भारत से इजरायल की तरह कार्रवाई करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि अब भारत का कर्तव्य है कि वह पाकिस्तान और आईएसआई के साथ वैसा ही करे, जैसा इजरायल ने हमास के साथ किया था। उन्होंने आईएसआई के नेतृत्व को खत्म करने और उसे एक नामित आतंकवादी समूह घोषित करने की मांग की। उन्होंने यह भी कहा कि भारत के सहयोगी देशों को भी यही कदम उठाना चाहिए।
रुबिन ने अमेरिका से पाकिस्तान को आतंकवाद का प्रायोजक देश घोषित करने और असीम मुनीर को आतंकवादी घोषित करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, ओसामा बिन लादेन और असीम मुनीर के बीच एकमात्र अंतर यह है कि ओसामा बिन लादेन एक गुफा में रहता था और असीम मुनीर एक महल में, लेकिन इसके अलावा दोनों एक जैसे हैं और उनका अंत भी एक जैसा होना चाहिए।
पाकिस्तान की तुलना सुअर से करते हुए रुबिन ने कहा, यह चौंकाने वाला था, लेकिन इससे आपको यह पता चलता है कि आप सुअर पर लिपस्टिक लगा सकते हैं, लेकिन वह फिर भी सुअर ही रहेगा। आप यह दिखावा कर सकते हैं कि पाकिस्तान आतंकवाद को प्रायोजित नहीं करता है, लेकिन वह आतंकवाद को प्रायोजित करता रहेगा।
रुबिन ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की भारत यात्रा से ध्यान भटकाना चाहता है। उन्होंने अमेरिका से पाकिस्तान को ऐसा करने से रोकने और यह दिखावा न करने का आग्रह किया कि यह किसी तरह की अचानक की गई कार्रवाई है।
*#WATCH | Washington DC | On being asked if Pakistan Army chief Asim Munir s speech might have triggered the #PahalgamTerroristAttack, Michael Rubin, former Pentagon official and a senior fellow at the American Enterprise Institute, says, Certainly that speech seemed to green… pic.twitter.com/VpzPOVGHQK
— ANI (@ANI) April 24, 2025
पहलगाम हमले के बाद मोदी सरकार का सख्त रुख: पाकिस्तानी नागरिकों की वापसी शुरू
आतंकियों को मिट्टी में मिला देंगे: मधुबनी से पीएम मोदी का करारा संदेश
26 जानें लेकर जश्न? पाक हाई कमीशन में केक ले जाते शख्स का वीडियो वायरल
भोपाल भेल में भीषण आग, मची अफरा-तफरी
10 साल की बचत, 2.5 करोड़ की कार, और एक घंटे में राख!
आतंकियों को मिट्टी में मिला देंगे: बिहार से PM मोदी का पाकिस्तान को कड़ा संदेश
सुप्रीम कोर्ट के जजों को जाना चाहिए पहलगाम: पूर्व जनरल का तीखा बयान
जौनपुर में थानेदार की क्रूरता: लड़के को खंभे से बांधकर पीटा, अधिकारियों ने लिया तुरंत एक्शन!
पहलगाम आतंकी हमला: कैमरे में कैद बर्बरता, आतंकियों के हाथों में ऑटोमैटिक गन
आधी रात को लड़की का धमाका: बॉयफ्रेंड के होश उड़े, वायरल हुआ वीडियो