जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले, जिसमें कम से कम 26 लोगों की जान गई, के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार के मधुबनी दौरा अब सादगी से आयोजित किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री और जदयू नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने इसकी जानकारी दी है।
प्रधानमंत्री का दौरा पंचायती राज दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के लिए निर्धारित है, जिसमें वह कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। ललन सिंह ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस नृशंस कृत्य के पीछे पड़ोसी देश का हाथ हो सकता है।
उन्होंने कहा, यह एक नृशंस कृत्य था, जिसमें निर्दोष पर्यटक मारे गए। प्रधानमंत्री उचित समय पर इसका जवाब देंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि पीएम मोदी दृढ़ संकल्पित नेता हैं और राष्ट्र की सुरक्षा प्राथमिकता है।
पहले प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए एक जीप यात्रा, माल्यार्पण और भव्य आयोजन की योजना बनाई गई थी। लेकिन अब, शोक की इस घड़ी में, पूरे कार्यक्रम को सादगीपूर्ण और मर्यादित रूप में आयोजित किया जाएगा। कोई माला नहीं पहनाई जाएगी और कोई स्वागत रैली नहीं होगी; सीधे मंच पर जाकर संबोधन होगा और फिर रवाना होंगे।
सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी 13,500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। सेमी-हाई-स्पीड रेलगाड़ियां जैसे नमो भारत इंटरसिटी ट्रेन, अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा सकते हैं। पूरे देश की पंचायती राज संस्थाओं और ग्राम सभाओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे।
पूरे कार्यक्रम का अंतिम खाका प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जल्द ही साझा किया जाएगा। ललन सिंह के साथ इस प्रेस वार्ता में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, मंत्री नितिन नबीन, और जदयू कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा सहित राज्य के प्रमुख नेता भी मौजूद थे। इन सभी नेताओं ने मिलकर प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर आम जनता से संयम और संवेदनशीलता बरतने की अपील की।
*विदेश्वर स्थान, मधुबनी में कल (24 अप्रैल) को पंचायती राज दिवस के मौके पर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी और माननीय मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी का कार्यक्रम निर्धारित समय पर संपन्न होगा।
— Rajiv Ranjan (Lalan) Singh (@LalanSingh_1) April 23, 2025
यह कार्यक्रम अत्यंत साधारण एवं सादगीपूर्ण रूप से आयोजित किया जाएगा। किसी भी… pic.twitter.com/pMeAVDobCT
क्रिकेट जगत में शोक: एशेज से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान कीथ स्टैकपोल का निधन
रोहित शर्मा का धमाका! हैदराबाद के खिलाफ तूफानी पारी से T20 में रचा इतिहास
चिताएं भी नहीं जलीं, प्रचार शुरू : पीएम के बिहार दौरे पर आरजेडी का हमला
पहलगाम हमले के बाद भारत का कड़ा रुख, पाकिस्तान का एक्स अकाउंट सस्पेंड!
आतंक के ताबूत पर अंतिम कील: पहलगाम हमले पर योगी का करारा प्रहार
पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड कसूरी का वीडियो: मैंने हमला नहीं कराया, भारत हमारा दुश्मन
मैं खुल्ला बोल रहा हूं, IPL में खेलूंगा : पाकिस्तानी तेज गेंदबाज का चौंकाने वाला बयान
पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड सैफुल्लाह कसूरी डरा, वीडियो जारी कर बोला - मैंने नहीं कराया हमला
योगी से बोली शुभम की पत्नी - कड़ा बदला चाहिए! , सीएम बोले - इस्लामी आतंकियों के ताबूत में ठोक दूंगा आखिरी कील!
पहलगाम हमले से पल्ला झाड़ रहा मास्टरमाइंड कसूरी, वीडियो जारी कर मांगी दुनिया से मदद