मुंबई इंडियंस के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में एक नया मुकाम हासिल किया. उन्होंने टी20 क्रिकेट में 12,000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है।
मुंबई इंडियंस को इस मैच में जीत के लिए 144 रनों का लक्ष्य मिला था. रोहित शर्मा और रयान रिकेल्टन ने पारी की शुरुआत की. रोहित ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 46 गेंदों पर 70 रन बनाए और 15वें ओवर में आउट हुए. उस समय मुंबई को जीत के लिए 32 गेंदों में 14 रनों की जरूरत थी और उसके 7 विकेट बाकी थे।
इस पारी के साथ ही रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट में 12 हजार रन बनाने वाले विराट कोहली के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. विश्व स्तर पर, वह ऐसा करने वाले 8वें बल्लेबाज हैं. इसके साथ ही, रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं।
हाल ही में उनका फॉर्म अच्छा नहीं चल रहा था (0, 8, 13, 17, 18, 26), लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में उन्होंने 45 गेंदों पर नाबाद 76 रनों की शानदार पारी खेलकर फॉर्म में वापसी की थी।
मुकाबले का हाल
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 35 रन पर ही अपने 5 विकेट गंवा दिए. लेकिन, हेनरिक क्लासेन (71 रन) और अभिनव मनोहर (43 रन) की शानदार पारियों की बदौलत हैदराबाद ने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 143 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. दूसरे ही ओवर में रियान रिकेल्टन (11 रन) उनादकट का शिकार बन गए. इसके बाद रोहित शर्मा और विल जैक्स ने मिलकर पावरप्ले में ही मुंबई का स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया. रोहित ने 70 और सूर्यकुमार ने 42 रन बनाकर मुंबई को 7 विकेट से जीत दिला दी।
हार्दिक पांड्या का बयान
मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने मैच जीतने के बाद कहा, आज जीतना अच्छा है. खुशी है कि लड़के सही तरीके से लय पकड़ रहे हैं. रोहित, दीपक, बुमराह, स्काई, सभी को हमेशा लगता था कि एक बार जब सभी ने अच्छा प्रदर्शन करना शुरू कर दिया, तो हम आगे बढ़ेंगे। उन्होंने आगे कहा कि कप्तानी कभी-कभी सहज ज्ञान पर निर्भर करती है, और वह खेल को देखकर उस पर प्रतिक्रिया देना पसंद करते हैं, न कि हमेशा पहले से बनी योजनाओं पर निर्भर रहना चाहते हैं।
अंक तालिका की स्थिति
सनराइजर्स हैदराबाद की बुरी फॉर्म जारी है. यह उनकी सीजन की छठी हार थी. वे अंक तालिका में सिर्फ 4 अंकों के साथ चेन्नई सुपर किंग्स के साथ निचले पायदानों पर बने हुए हैं. हैदराबाद को सिर्फ राजस्थान और पंजाब के खिलाफ ही जीत मिली है.
सनराइजर्स हैदराबाद को हराने के साथ ही मुंबई इंडियंस ने अंक तालिका में छठे से सीधे तीसरे स्थान पर एंट्री मार ली है. अब मुंबई के 9 मैचों में पांच जीत के साथ 10 अंक हो गए हैं. पहले नंबर पर अभी भी 8 मैचों में छह जीत के साथ गुजरात टाइटंस और दूसरे पर दिल्ली कैपिटल्स हैं।
*4️⃣th consecutive win for the @mipaltan 👌
— IndianPremierLeague (@IPL) April 23, 2025
They make it 2️⃣ in 2️⃣ against #SRH this season 👏
Scorecard ▶ https://t.co/nZaVdtwDtv #TATAIPL | #SRHvMI pic.twitter.com/wZMMQnOEi0
मॉन्स्टर ऑमलेट: सोशल मीडिया पर मचा हाहाकार, यूजर्स बोले - कोई कानून लाओ इनके लिए!
गोलियों की आवाज आई और पूरा परिवार पहाड़ से कूदा!
प्रभास की द राजा साहब का मई में धमाका, निर्देशक मारुति ने दिखाई झलक
मां को बेरहमी से पीटा, बाल नोचे, गिड़गिड़ाती रही बुजुर्ग, बेटी को नहीं आया तरस
कैच छूटा, काव्या मारन की अटकी सांसें थमीं!
हम तय करेंगे हमारा मेहमान कौन होगा!
मेट्रो में गंदी नाली के कीड़े पर छिड़ी बहस, धूप का चश्मा कहने पर छूटी हंसी!
SRH vs MI: अरे हाय-हाय ये किस्मत! बिना आउट हुए ईशान किशन लौटे पवेलियन, ईमानदारी हैदराबाद को पड़ गई भारी
16 बच्चे पैदा करने के बाद मौलाना ने मोदी को कोसा, कहा और करूंगा!
ई-रिक्शा वालों का खतरनाक स्टंट: सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, लोग हैरान!