ईशान किशन की गलती से मुंबई को मुफ्त विकेट, काव्या मारन हुईं आग बबूला!
News Image

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की बैटिंग में आईपीएल 2025 में अजीब उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. पहले मैच में 286 रनों का विशाल स्कोर बनाने वाली टीम लगातार रनों के लिए संघर्ष कर रही है.

मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ टूर्नामेंट के 41वें मैच में भी यही हाल रहा. हैदराबाद ने 25 गेंदों के अंदर ही अपने शुरुआती चार विकेट खो दिए.

काव्या मारन, सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन, एक बार फिर निराश नजर आईं. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में उन्हें गुस्से में देखा गया.

हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. सनराइजर्स के फैंस को लगा कि यह उनकी टीम को बड़ा स्कोर बनाने का मौका देगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

पावरप्ले में ही सनराइजर्स की हवा निकल गई. ट्रैविस हेड, ईशान किशन, अभिषेक शर्मा और नीतीश कुमार रेड्डी जल्दी ही पवेलियन लौट गए.

इन चारों बल्लेबाजों में से कोई भी दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया. हेड का खाता भी नहीं खुला. अभिषेक ने 8, नीतीश ने 2 और ईशान ने 1 रन बनाए.

ट्रेंट बोल्ट ने दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर ट्रैविस हेड का विकेट लिया. हेड बाउंड्री लगाने की कोशिश में नमन धीर को कैच दे बैठे.

हेड के बाद ईशान किशन बल्लेबाजी करने आए. किशन को बोल्ट और दीपक चाहर की स्विंग का सामना करने में दिक्कत हो रही थी.

तीसरे ओवर में गेंदबाजी के लिए चाहर आए. उनकी पहली गेंद लेग स्टंप से बाहर थी. ईशान ने बल्ला लगाया, लेकिन ऐसा लगा कि वह वाइड थी. तभी ईशान पवेलियन की ओर चल दिए.

यह देखकर अंपायर ने उंगली उठा दी. ईशान के पवेलियन लौटते समय मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने उनके सिर पर हाथ मारा और उनका हौसला बढ़ाया.

मुंबई के कई खिलाड़ी भी ईशान के पास गए. दरअसल, ईशान पिछले सीजन तक मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा थे. सनराइजर्स ने उन्हें मेगा ऑक्शन में 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा है.

रीप्ले में साफ दिखाई दे रहा था कि दीपक चाहर की गेंद किशन के बल्ले से नहीं लगी थी, लेकिन ईशान ने रिव्यू नहीं लिया.

ईशान जब पवेलियन लौट रहे थे, काव्या मारन स्क्रीन पर नजर आईं. वह गुस्से में थीं और सनराइजर्स की बल्लेबाजी से निराश दिखाई दे रही थीं.

रीप्ले में साफ दिखाई देने के बाद कि गेंद बल्ले से नहीं लगी थी, काव्या के साथ-साथ सनराइजर्स के कोच डेनियल विटोरी और कप्तान पैट कमिंस भी हैरान थे कि किशन ने रिव्यू क्यों नहीं लिया.

अभिषेक शर्मा और नीतीश कुमार रेड्डी ने भी काव्या मारन की परेशानी बढ़ा दी. दोनों ने आसानी से अपना विकेट गंवा दिया.

अभिषेक को बोल्ट ने चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर विग्नेश पुथुर के हाथों कैच कराया. नीतीश ने पांचवें ओवर की पहली गेंद पर चाहर की गेंद पर मिचेल सैंटनर को आसान कैच दे दिया. इन दोनों के आउट होने के बाद काव्या का गुस्सा और बढ़ गया.

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

कश्मीर: बंदूकें गरज रही थीं, मुस्लिम ड्राइवर बना हिंदू पर्यटकों की ढाल

Story 1

पहलगाम हमले से टूटे रोहित शर्मा, मैच से पहले किया यह काम

Story 1

केएल राहुल ने फेरा संजीव गोयनका से मुंह, मालिक का लटक गया चेहरा!

Story 1

मध्य प्रदेश: कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! जल्द आएगी नई तबादला नीति

Story 1

बीमार पत्नी, मौलवी पिता: बेटी से दुष्कर्म का घिनौना सच!

Story 1

पहलगाम हमले के पीड़ितों के लिए मुआवजा, पर्यटकों का पलायन दिल दहला देने वाला: मुख्यमंत्री

Story 1

ईशान की ईमानदारी पड़ी टीम को भारी, नॉटआउट होकर भी लौटे पवेलियन

Story 1

हर हर महादेव बोलकर एक तो हो नहीं सकते, तो अल्लाह हू अकबर बोलकर घुटने टेक दो - मनोज मुंतशिर

Story 1

पहलगाम आतंकी हमला: वाड्रा का विवादास्पद बयान, मुस्लिम कमजोर महसूस कर रहे हैं

Story 1

आई एम प्राउड ऑफ यू, जय हिंद! - शहीद लेफ्टिनेंट नरवाल को पत्नी की अंतिम विदाई, नम हुईं आंखें