जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 27 लोगों की जान चली गई, जिनमें दो विदेशी नागरिक भी थे। इस हमले में 17 लोग घायल हुए हैं। इस घटना से पूरे देश में आक्रोश है और जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा सहित कई भारतीय क्रिकेटरों ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है। आतंकवादियों ने पहलगाम में घूमने आए पर्यटकों को निशाना बनाया था। सूत्रों के मुताबिक, लश्कर ए तैयबा के मुखौटा संगठन द रेजिस्टेंस फोर्स (TRF) का आतंकी आसिफ शेख इस कत्लेआम में शामिल है। पहलगाम के टूरिस्ट प्लेस बैसरन में एके 47 लिए एक आतंकी की तस्वीर भी सामने आई है।
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस हमले से टूट गए हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर कर अपना दुख व्यक्त किया है। सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले मैच से पहले पहलगाम में मारे गए लोगों को हैदराबाद में श्रद्धांजलि दी जाएगी। यह फैसला भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने किया है।
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि पहलगाम में हुए भयानक और चौंकाने वाले आतंकवादी हमले के बारे में अभी-अभी पढ़ा। उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाना और उनकी हत्या करना पूरी तरह से पाप है। उन्होंने कहा कि कोई भी कारण, कोई भी विश्वास, कोई भी विचारधारा कभी भी ऐसे राक्षसी कृत्य को उचित नहीं ठहरा सकती।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे क्रिकेट जगत ने पीड़ितों के साथ सहानुभूति दिखाई और एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ खड़े होने का संदेश दिया।
शुभमन गिल, पार्थिव पटेल, आकाश चोपड़ा, मनोज तिवारी, युवराज सिंह, ईशांत शर्मा, इरफान पठान, सुरेश रैना समेत कई क्रिकेटरों ने इस हमले की निंदा की। पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और युवराज सिंह ने भी इस हमले को शर्मनाक बताया और कहा कि ऐसी घटनाएं बिल्कुल गलत हैं।
शुभमन गिल ने एक्स पर लिखा कि पहलगाम में हुए हमले के बारे में सुनकर दिल टूट गया है, मेरी प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की हिंसा का हमारे देश में कोई स्थान नहीं है।
ईशांत शर्मा ने एक्स पर लिखा कि पहलगाम में बेगुनाह पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से बहुत दुख और हैरानी हुई। उन्होंने कहा कि मुझे कश्मीर की खूबसूरती और शांति बहुत पसंद है, इसलिए यह घटना दिल को बहुत दुख देती है। मेरी दुआएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। उन्होंने कहा कि हमें ऐसे हिंसक कामों के खिलाफ मिलकर खड़ा होना चाहिए।
पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने भी पहलगाम आतंकवादी हमले पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने एक्स पर लिखा कि जिन परिवारों ने अपने करीबियों को खोया है, उन्हें मेरी संवेदनाएं।
पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल भी पहलगाम की घटना पर आहत दिखे। उन्होंने एक्स पर लिखा कि आज कश्मीर में जो हुआ, उसे सुनकर हैरानी और गुस्सा दोनों हो रहा है।
पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह भी पहलगाम में हुए आतंकी कृत्य पर स्तब्ध दिखे। उन्होंने एक्स पर लिखा कि पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले से बहुत दुख हुआ। उन्होंने पीड़ितों और उनके परिवारों को ताकत मिलने की प्रार्थना की।
पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और कमेंटेटेर आकाश चोपड़ा ने एक्स पर लिखा कि पहलगाम में जो हुआ, वो बहुत ही भयानक और दुखद है।
इरफान पठान ने कहा कि हर बार जब किसी बेगुनाह की जान जाती है, तो इंसानियत हारती है।
सुरेश रैना ने इस मामले में सीधे तौर पर पाकिस्तान का नाम लिया और एक्स पर लिखा कि पहलगाम पर हुए आतंकी हमले से दिल बहुत दुखी हूं। उन्होंने कहा कि मैं पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा किए गए इस कायराना हमले की कड़ी निंदा करता हूं।
*Just read about the horrific and shocking terrorist attack in Pahalgam.
— Mohammed Siraj (@mdsirajofficial) April 23, 2025
To target and kill innocent civilians in the name of religion is pure evil...
No cause, no belief, no ideology can ever justify such a monstrous act.Yeh kaisi ladai hai... pic.twitter.com/nP5LKpT94E
पहलगाम के गुनहगारों से कैसे हिसाब होगा? रक्षा मंत्री ने मंच से खोला राज!
पहलगाम आतंकी हमला: वाड्रा का विवादास्पद बयान, मुस्लिम कमजोर महसूस कर रहे हैं
ईशान किशन का धोखा! हैदराबाद में मुंबई इंडियंस के लिए की चीटिंग , वीडियो वायरल
पहलगाम में आतंक, पाकिस्तान में ISI की बड़ी मीटिंग - क्या है कनेक्शन?
कितना पैसा दिया अंबानी: नॉट-आउट होकर भी मैदान से बाहर चले गए ईशान किशन, लगे फिक्सिंग के आरोप
कश्मीर हमला: आतंक पर भारत के पड़ोसियों की एकजुट आवाज!
ईशान किशन का ब्रेन फेड ? वाइड गेंद पर छोड़ दी क्रीज़!
आवारा गाय-बैल ने किया बेडरूम पर कब्ज़ा, महिला घंटों अलमारी में दुबकी!
पाकिस्तान में पुलिसकर्मी का घिनौना कृत्य: खेत में महिला से बलात्कार, बचाने आए युवक पर गोली
पहलगाम में आतंकी हमला: पाकिस्तान की नीच हरकत , दुनिया भर में निंदा